एकेएस वि.वि. सतना के Mining संकाय के द्वारा पाॅच दिवसीय Training प्रो.जी.के.प्रधान और प्रो.पी.के.पालित ने दिया Valuable Input
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 796
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के इंजी. डीन प्रो. जी. के. प्रधान और Mining Engineering के डायरेक्टर प्रो.पी.के. पलित ने जेएसडब्ल्यू Steel विजयवाडा के 45 Mining Engineering के लिए आयोजित पाॅच दिवसीय Training कार्यक्रम में बतोर मुख्य वक्ता और ट्रेनर अपनी महत्वपूण्र जानकारियाॅ Share कीं। ग्रूमिग Session On Management, लेजिस्लेशन, इन्वायर्नमेंटल Management और सामान्य सुरक्षा पर उन्होंने आधारभूत और जरुरी व्याख्यान दिया। पाॅच दिन तक चले इस कार्यक्रम में Mining Engineering को बेहद Intrative माहौल मिला जिसमें उन्होंने संवाद किया और अपनी जानकारियाॅ Update कीं। कार्यक्रम 2 फरवरी से 6 फरवरी तक चला।एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार, पूर्व चेयरमैन, एमपीपीएससी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी नेे माइनिंग विभाग की Training के लिए आयोजित कार्यक्रम की सराहना की है। प्रो.प्रधान ने बताया कि वि.वि. का Mining Engineering विभाग इस तरह के अन्य कई काय्रक्रमों से देश के विभिन्न अंचलों में वि.वि. परिवार के सभी संकायों के Dean, डायरेक्टर्स ,Faculty Member और सभी सदस्य ने भी Mining विभाग की पहल की सराहना की है।