एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1044
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में National Webinar
Rare Material Security of Sale and Mining Trend पर जानकारी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mining and the Indian Mining and Engineering Journal के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय webinar कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी ने कहा कि Covid-19 का सकारात्मक पक्ष यह है कि विपदा की इस घडी में सीमाऐं टूट गई है और समस्त विश्व एक click मे जानकारी सहित उपलब्ध है। मानवता के बचाव के लिए सभी साथ हैं इसी के साथ उन्होने सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए बधाई भी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता पी.सी.नाइक,Executive Director, RA Material Division, SAIL Kolkata. रहे उन्होंने विविध चरणों पर क्रमागत व्योरा देते हुए webinar कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रश्नोत्तर के सेशन में उन्होने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए। आयोजन का संदर्भ प्रो. प्रधान ने प्रतिभागियों से शेयर किया। वि.वि. प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी है। webinar के Convener अनिल मित्तल ,Coordinator डाॅ.बी.के.मिश्रा रहे।जबकि कार्यक्रम का संचालन अनिल मित्तल ओर प्रो.प्रधान ने किया। कार्यक्रम YouTube पर भी प्रसारित हुआ। YouTube कार्यक्रम में देश विदेश के 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ Rare Material Security of Sale and Mining Trend पर जानकारी देते हुए चर्चा की गई। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रो.एस.जयन्तु,Editor-in-Chief IME, Journal, इंजी.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष प्रो.बी.के.मिश्रा, एस.दासगुप्ता, अजीत मेहरा, के साथ Mining faculty उपस्थित रहे।