एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 985
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में National Webinar
Mines Safety in India पर पूर्व DGMS का व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mining अैोर the Indian Mining and Engineering journal के संयुक्त तत्वावधान में Webinar कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी ने कहा कि Covid-19 का सकारत्मक पक्ष यह है कि विपदा की इस घडी में सीमाऐं टूट गई है और समस्त विश्व global village में तव्दील हो गया है मानवता के बचाव के लिए सभी साथ हैं। Webinar कार्यक्रम में देश विदेश के 700 से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ Mines Safety पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.सुब्रमण्यम, retired DGMS, ने Mines Safety के विविध चरणों पर क्रमागत व्योरा देते हुए अपने जीवन के अनुभवों और Mines Safety के विविध पहलुओं पर जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि दौर अब बदल रहा है बेहतर technology के कारण सुरक्षा अब अव्वल दर्जे पर है। उन्होने आत्मनिर्भरता,high volume machinery ओर Mines Safety पर प्रकाश डाला। Webinar कार्यक्रम के आयोजन का संदर्भ प्रो. प्रधान ने प्रतिभागियों से शेयर किया। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रो.एस.जयन्तु,Editor-in-Chief IME, Journal, इंजी.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष प्रो.बी.के.मिश्रा, एस.दासगुप्ता, अजीत मेहरा, के साथ Mining faculty उपस्थित रहे। वि.वि. प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी है। Webinar के Convener एस.दासगुप्ता, Coordinator डाॅ.बी.के.मिश्रा और अजीत मेहरा रहे।