• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में एक दिवसीय National Webinar

Posted by on in Daily University News in Hindi
  • Font size: Larger Smaller
  • Hits: 1076
  • 0 Comments
  • Subscribe to this entry
  • Print

b2ap3_thumbnail_1_20200714-062437_1.jpgb2ap3_thumbnail_44.jpgb2ap3_thumbnail_3_20200714-062442_1.jpgb2ap3_thumbnail_Mining-Webinar-2.jpg

एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में एक दिवसीय National Webinar
Covid 19 Pandemic के दौर से हम बाहर निकलेंगें-पी.एस.मिश्रा
अगले दशक में कोल इंडस्ट्री का क्या होगा भविष्य इस पर चर्चा
सतना। Covid 19 के दौर में एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mining में अगले दशक में coal industry के भविष्य पर Webinar के माध्यम से चर्चा हुई। इस मौके पर वि.वि. के प्रो.पी.के.पलित,Director Research ने मुख्य वक्ता पी.एस.मिश्रा का परिचय अतिथियों और प्रतिभागियों को दिया इसी के साथ उन्होेने बताया कि कार्यक्रम का विषय अगले दशक में coal industry का भविष्य क्या होगा इस सम सामयिक विषय पर चर्चा होगी। Webinar कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पी.एस.मिश्रा, CMD, Eastern Coalfields Limited ने संबोधित करते हुए बताया कि Covid 19 Pandemic एक ऐसा दैार है जब जीचें थम सी गई है एैसे में हमें sustainable Development,आत्मनिर्भर भारत के साथ advanced operational technology पर ध्यान देने की जरुरत है। उन्होने कहा कि Covid जैसी बीमारियाॅ, लडाइयाॅ या विध्वंश आते है तो परिणाम के लिए दोनो पक्ष लडते हैं कोरोना मानव जाति पर बडा संकट है पर विश्वास की शक्ति से हम इससे जीतेंगें। उन्होने कहा कि कोयले के दूसरे विकल्प भी भविष्य में आ सकते है पर अभी हमारा ध्यान इस कोरोना संकट से उबरना है जिसमें पूरा देश साथ में खडा है। उन्होने Eastern Coalfields Limited के विभिन्न प्रोजेक्टस यथा मिशन मितवा के बारे में बताया,उनका कहना था कि कोयले के खनन ,उद्भव, विकास और वर्तमान परिदृष्य के बीच बहुत बदलाव आए हैं नए दौर में बडे प्रोजेक्टस हैं उन्हे पूरा करना है मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से हम सभी को एक साथ कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहे है जबकि मिशन जटायु के माध्यम से लोगों में जनजागरुकता भी बढाई जा रही है। उन्होने कहा कि हम digital transformation की कितनी भी बात कर लें पर प्रक्ति सम्मत व्यवहार भी जरुरी है। nature को protect करना जरुरी है। सभी को आगे की तैयारी करना चाहिए । उन्होने वि.वि. का आभार मानते हुए कहा कि वि.वि. ने विभिन्न मौकेां पर safetyprotection पर जो भी सुझाव ECL को दिए उन्हें लागू किया गया और वह हमेशा लाभदायी रहे।उन्होंने कहा कि वि.वि के सैकडों छात्र Eastern Coalfields Limited से training प्राप्त कर चुके हैं और भविष्य में भी ECL के विभिन्न संस्थानों में एकेएस वि.वि. के छात्र training प्राप्त करके job oriented बनेंगें। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने गुढ के solar project के बारे में उनसे चर्चा की। Webinar में वि.वि. के कुलपति प्रो.पी.के.बनिक, इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान, अनिल मित्तल, डाॅ.बी.के.मिश्रा, प्रो.जे.एन.सिंह, प्रो.दासगुप्ता ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। इस मौके पर हजारों छात्रों ने कार्यक्रम का लाभ प्राप्त किया।

0

Comments

  • No comments made yet. Be the first to submit a comment

Leave your comment

Guest Wednesday, 20 November 2024