एकेएस वि.वि. के mining संकाय के 210 से ज्यादा passout विद्यार्थी South Eastern Coalfields में हुए चयनित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 926
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के mining संकाय के 210 से ज्यादा passout विद्यार्थी South Eastern Coalfields में हुए चयनित
B.Tech. Mining, Diploma Mining and Mine Surveying के छात्रों को मिल रहा है अपार अवसर
SECL apprentice mining के रुप में करेंगें 1 वर्ष कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech.Mining, Diploma Mining and Mine Surveying के छात्रों को कार्य करने के प्रचुर अवसर मिल रहे हैं उल्लेखनीय है कि वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियो के चयन का सिलसिला विभिन्न कंपनियों में अनवरत जारी है। इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Engineering and Technology, Mining Engineering संकाय कें अब तक के पासआउट विद्यार्थियों को विभिन्न खदानों में PGPT और PDPT में apprentice mining के पद पर कार्य करने के लिए चयनित किया गया है। इनका चयन South Eastern Coalfields Limited में क्रमानुसार पदस्थ किया जा रहा है। सभ्ज्ञी छात्रों को 21.10.2021 तक विभिन्न खदानों में पदस्थापना के साथ आठ हजार रुपयें भी प्रदान किए जाऐगें। चयनित छात्रों को 11 casual leave के साथ 15 दिवस की मेडिकल लीव भी प्रदान की जाएगी। 210 छात्रों के चयन पर वि.वि. के Pro-Chancellor और Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी.डीन प्रो.प्रधान के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean, Directors और B.Tech. Mining संकाय के सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय Faculty of Engineering and Technology विभाग Mining संकाय के सभी faculties के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है।इस बात की जानकारी प्रो.जी.के.प्रधान ने दी है।