• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

एकेएस वि.वि. के Mechanical Engineering विभाग में National Webinar-Introduction to Finite Element Method पर चर्चा

Posted by on in Daily University News in Hindi
  • Font size: Larger Smaller
  • Hits: 1108
  • 0 Comments
  • Subscribe to this entry
  • Print

b2ap3_thumbnail_pankaj_20200611-041802_1.jpg

एकेएस वि.वि. के Mechanical Engineering विभाग में National Webinar-Introduction to Finite Element Method पर चर्चा

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mechanical Engineering में एकदिवसीय National Webinar का आयोजन किया गया। तेजी से बदलती वैश्विक व्यवस्था में शैक्षणिक गतिविधियों की दशा और दिशा क्या हो और राष्ट्र और मानवता के साथ सामाजिक जिम्मेदारियाॅ भी निभती रहें इस बावत Department of Mechanical Engineering में Finite Element Method पर बुहद चर्चा का आयोजन हुआ। National Webinar का विषय Introduction of FEM, FEA रहा जिसमें Load Analysis, Structural Analysis, Design Analysis, Thermal Analysis, Temperature इत्यादि को computer software  के माध्यम से प्रो.मुकुल शुक्ला,कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने समझाया, उन्होंने Abacus Software  की संपूण्र जानकारी और उसके कार्यो को समझाया। वैश्विक संदर्भो पर चर्चा के साथ उन्होने computer software  के माध्यम से Finite Element Method विषय को समझाया। उल्लेखनीय है कि प्रो.शुक्ला अपनी विद्वता, उपलब्धियों और रिसर्च के लिए ख्यात हैं और वर्तमान में MNNIT,इलाहाबाद में कार्यरत हैं। उन्होंने एकेएस वि.वि. के साथ कई collaborations जिनमें student training, research work  के साथ faculty exchange पर भी सहमति जताई। Department of Mechanical Engineering द्वारा आयोजित webinar के दौरान Oman, UAE, के साथ विश्व के अन्य पाॅच देशों के प्रतिभागियों ने भी सहभागिता दर्ज कराई। webinar में भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों से 1300 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए। अनंत कुमार सोनी, प्रो.चांसलर एकेएस वि.वि और इंजीनियरिंग डीन प्रेा.जी.के.प्रधान के साथ समस्त Mechanical संकाय इस webinar के दौरान online जुडा रहा। Official Portal और YouTube पर यह संपूर्ण Webinar प्रसारित किया गया जो अभी भी YouTube पर उपलब्ध है जिसे 4000 से ज्यादा Likes अब तक मिल चुके हैं। वि.वि. के Mechanical संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यह Webinar आयोजित हुआ। उन्होंने अतिथियों और कार्यक्रम से जुडने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

0

Comments

  • No comments made yet. Be the first to submit a comment

Leave your comment

Guest Wednesday, 20 November 2024