International Conference में एकेएस वि.वि.के CS छात्र python for Education और Scientific Computing पर व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1329
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ और 30 Research Scholar ने IIT,मुम्बई में आयोजित दो दिवसीय International Conference में हिस्सा लिया। International Conference का आयोजन IIT, मुम्बई में 29 और 30 नवंबर को SciPy India-2019 के तहत किया गया। International Conference का विषय python for Education और साइंटिफिक कम्प्यूटिंग रहा। SciPy India-2019 का उद्येश्य Scientific Computing को बढावा देना है। International Conference में मोजिला के एमडी मि.मून मिनवेस्टा के सीईओ अशोकन पिचाई और एक्सपेईज से डाॅ.अगित कुमार ने प्रमुख व्याख्यान दिया। एकेएस वि.वि. की तरफ से सीएस विभागाध्यक्ष के अलावा Faculty शिवानी पटनहा और लोकेन्द्र गौर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। बीटेक, Computer Science And Engineering के विद्यार्थियों में पूजा लोधी, योगबाला सिंह, मेघना अग्रवाल, रोशनी पटेल, हर्ष शर्मा, अभिलाष द्विवेदी, आशुतोष सिंह, अर्चना सिंगरौल, अभिजीत मिश्रा, अभिशेख सोनी, रावेन्द्र सिंह, नितिन त्रिवेदी, लवकुश पाण्डेय, राज शर्मा, अंकित द्विवेदी, शरद विश्वकर्मा, संदीप बुनकर, मंगेश, रितिक ताम्रकार, दीपांशु सिंह शामिल रहे। इसके बाद Students ने Gateway of India, सिद्वि विनायक और मरीन ड्राइव पर जाकर मुम्बई शहर का नजारा भी किया।