एकेएस वि.वि.में Handmade Silk Thread Jewelery पर Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 896
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि.में Handmade Silk Thread Jewelery पर Webinar
Silk thread सस्ता और क्लासिक है-प्रियंका बागरी,expert
Bengali, earring, necklace के एक से एक नायाब ज्वैलरी को मिला शेप
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Fashion Designing विभाग के द्वारा Handmade Silk Thread Jewelery पर दो दिवसीय Webinar का आयोजन किया गया जिसमें Handmade Silk Thread Jewelery expert प्रियंका बागरी ने virtual platform पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने महिलाओं की समस्त प्रकार की ज्वैलरी जिसमें Bengali, earring, necklace के साथ एक से एक नायाब ज्वेलरी बनाकर प्रतिभागियों से हुनर शेयर किया। उन्होने कहा कि knowledge spread होने से बढता है और इसी कारण वह सभी प्रतिभागियों के साथ तन्मयता करके सभी गुण हस्तांतरित करती हैं। आत्मनिर्भरता के लिए उन्हांेने कहा कि आप अपना Handmade Silk Thread Jewelery स्टोर खोल सकते है या आर्डर लेकर इन्हें बना भी सकते हैं। उन्होंने पहले दिन बेंगल बनाना और दूसरे दिन ईयर रिंग और नेकलेस बनाना सिखाया।वेबिनाॅर कार्यक्रम को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने संबोधित किया ओर कहा कि Handmade Silk Thread Jewelery का महत्व फैशन में बढ गया है।यह पहनने में हल्की और देखने में सुंदर होती हैं। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष मिर्जा समीउल्ला बेग चुमन यादव अैोर रेनू देवी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। दो दिवसीय वेबिनाॅर के लिए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी के साथ वि.वि. के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए ट्रेनर और प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं दीं है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वि.वि. में भी Handmade Silk Thread Jewelery expert प्रियंका बागरी ने काफी संख्या में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया था। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष मिर्जा समीउल्ला बेग ने किया।