राजीव गाॅधी काॅलेज में GST पर विषद गोष्ठी एकेएस वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी रहे उपस्थित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1323
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
राजीव गाॅधी काॅलेज के सभागार में एक दिवसीय विषद गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता शहर के ख्यात सीए रवि प्रकाश अग्रवाल रहे उन्होंने अपने गहन विचार मंच के समक्ष प्रस्तुत करते हुए GST की अहम और कई जटिलताओं पर सरल शब्दों में प्रकाश डाला। उन्होंने GST की अनिवार्यता एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जब उपस्थित प्रतिभागियों को दी तो उपस्थित विद्यार्थियों ने interactive Session में सवाल पूॅछे जिनके सारगर्भित जवाब सीए रवि अग्रवाल ने दिए। रवि ने composition scheme , inter State Sales और Intra State Sales पर बताया कि इनमें भी GST का अंतर होता है CGST, SGST,IGST इत्यादि करों के लगने का प्रारुप क्या है इस पर उन्होने व्याख्यान के दौरान प्रकाश डाला। उन्होंने Input Tax Rebate इत्यादि पर भी कार्यपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी जी की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही उन्होंने GST पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों की जानकारी का ग्राफ उपर उठता है। GST पर आयोजन करने के लिए उन्होंने विभागाध्यक्ष अंजू ओटवानी,प्राचार्य गौरीशंकर पाण्डेय,राजेन्द्र त्रिपाठी की तारीफ की। कार्यक्रम में राजीव गाॅधी काॅलेज के विद्यार्थी खास तौर पर उपस्थित रहे।