एकेएस वि.वि. के प्रबंधन संकाय के Faculties द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 853
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के प्रबंधन संकाय के Faculties द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन,
ओंकारेश्वर प्रेस ने किया है प्रबंधन संकाय के प्रयासों को संकलित,
उद्यमिता के विविध पहलुओं और विषयों पर संकलित है किताब।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट संकाय के Faculties ने एक अनुपम और नवाचार का कार्य अंजाम दिया है ,प्रबंधन संकाय के समस्त Faculties ने विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में वि.वि. में अपने अघ्यापन किए जा रहे विषयों और उसकी जरुरत के लिहाज से एक संग्रहणीय पुस्तक की रचना की है। अपने द्वारा पढाए जा रहे विषयों पर सभी Faculties ने ज्ञानआधारित और विद्वतापूर्ण लेखन करके एक शानदार पठनीय और संग्रहणीय प्रयास किया है उनकी रचना मौलिक है , किताब के संग्रह और विषय विस्तार पर डाॅ. प्रदीप चैरसिया ने Marketing and Entrepreneurship, श्वेता सिंह ने Finance, Accounting and Entrepreneurship, शीनू शुक्ला, प्रियंका शर्मा ने Myths and Proceedings of Entrepreneurship, प्रकाश सेन ने HRM and Entrepreneurship, शुभम मिश्रा ने Introduction to Entrepreneurship, वसुंसरा नामदेव ने MSME and Entrepreneurship और चंदन सिंह ने General Management and Entrepreneurship विषय पर अपनी लेखनी चलाई है। पुस्तक का title उद्यमिता रखा गया है। पुस्तक का प्रकाशन ओंकारेश्वर प्रेस द्वारा किया गया है। पुस्तक विमोजन के मौके मुख्य अतिथि के रुप में शशांक मिश्रा,IAS ,रुचिवर्धन मिश्रा,IPS ,धर्मवाीर सिंह यादव,SP.सतना वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और Faculties की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पुस्तक विमोचन करते हुए अतिथियों ने पुस्तक के कंटंन्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उद्यमिता प्रशंसनीय प्रयास है और एक विशिष्ट संकलन है वि.वि. के Faculties का यह प्रयास निश्चित ही सराहनीय है और इससे उद्यमिता के सभी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।