एकेएस वि.वि.के Engineering संकाय में Induction कार्यक्रम परिचयात्मक कार्यक्रम में वि.वि.के डायरेक्टर ने दिया अध्ययन का Lesson
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 832
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना के Engineering संकाय के विद्यार्थियों के लिए Induction कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब Engineering हैं और एक लक्ष्य लेकर अध्ययन करें, प्राणप्रण से अपने कॅरियर के सपने पूर्ण करने की दिशा में अग्रसर हों वि.वि. आपको हर कदम पर मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा। इस मौके पर प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने कहा कि इंजीनियरिंग एक ऐसा पेशा है जो हमें इनोवेशन के सर्वश्रेष्ठ मौके प्रदान करता है उन्होंने इंजी.विश्वेश्वरैया का उदाहरण दिया। प्रो.जी.सी.मिश्रा ने नए Engineering के बारे में बात करते हुए कहा कि आप विभिन्न क्षेत्रों में यंत्रदूत हैं और बेहतर कार्य करके नाम और दाम दोनो कमा सकते हैं। Induction कार्यक्रम में Engineering करने के बाद आप क्या कर सकते हैं, प्रतिभा को परिस्कृत करके रोजगार कर सकते है और नाम दाम कमा सकते है इत्यादि। विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न कंपनियों में उन्नति के अपार अवसर भी मिल सकते हैं अगर उनमें हुनर और कुछ नया करने का जज्बा हो। इसी दौरान वि.वि. के विभिन्न इंजी. कोर्सेस पर भी चर्चा हुई। जिसमें मैकेनिकल, Civil, इलेक्ट्रिकल, Cement Technology, Agriculture, Mining, Food Tech, Computer Science, Mine And Mine सर्वेइंग के विद्यार्थी कोविड-19 के नियमों के तहत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी.रमा शुक्ला, डाॅ.नीलेश राॅय, लवली सिंह इत्यादि फैकल्टीज ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। सभी विद्यार्थियों को वि.वि. मे ंमिल रही विविध स्काॅलरशिप स्कीम के साथ विशेषतः चांसलर स्काॅलरशिप की जानकारी प्रदान करने के साथ ही वि.वि. के Industry ओरिएन्टेड सिलेबस जो रेग्युलरली अपडेट होता है, फैकल्टीज आईआईटी व एनआईटी से हैं,परीक्षा के संदर्भ में बताया गया कि समय पर परीक्षा और समय पर परिणाम के साथ पारदर्शी परीक्षा प्रणाली,प्रोफेशनल Education के साथ विद्यार्थी कैसे एक प्रवित्र ग्रंथ अनिवार्य विषय के रुप में चुनेंगें, देश विदेश के टाईअप्स और फारेन विजिट पर भी चर्चा हुई।विद्यार्थियों को विविध हंल्प डेस्क से भी परिचित कराया गया। कैम्पस केसे विद्यार्थियों की मदद करता हे इस पर भ्ज्ञी जानकारी प्रदान की गई।