एकेएस वि.वि. के Engineering संकाय के Dean द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 835
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Engineering संकाय के Dean द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन,
सभागार में उपस्थित रहे एकेएस वि.वि. के Pro-chancellor और अधिकारी
introductions of mining के तहत विविध पहलुओं पर डालती है प्रकाश
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Engineering Dean प्रो. जी. के. प्रधान की 450 पेज की पुस्तक का विमोचन वि.वि. के सभागार में सादे किन्तु गरिमामय कार्यक्रम में किया गया। Mining के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तक अनुपम और नवाचार का कार्य है, Mining Engineering के समस्त फैकल्टीज ने पुस्तक पर अपने सारगर्भित विचार रखे और बताया कि यह पुस्तक Mining के अध्ययन में अति उपयोगी है Mining के विविध विषयों और उसकी जरुरत के लिहाज से यह एक संग्रहणीय और अनूठी पुस्तक की रचना की गई है और Mining Engineering की समस्त बारीकियों को इसमें समाहित करने की कोशिश की गई है। इसमें समाहित मस्त विषय समयसम्मत हैं। प्रो.प्रधान की रचना मौलिक है और पुस्तक का टाइटल introductions of mining है। पुस्तक विमोचन के मौके मुख्य अतिथि के रुप में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रो. अनिल मित्तल, डाॅ. बी.के.मिश्रा, प्रो.तिवारी के साथ सभी संकायों के Dean, directors और faculties की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पुस्तक विमोचन करते हुए अतिथियों ने पुस्तक की विषय वस्तु पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि Mining के लिए यह प्रशंसनीय प्रयास है और एक विशिष्ट संकलन है वि.वि. के इंजी.डीन ने बताया कि कई वर्षो से Mining के क्षेत्र में कार्य करने के बाद इस पुस्तक की महती जरुरत महसूस करते हुए इसे पूर्ण करने का प्रयास किया गया जिससे Mining के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में सभी संकाय के faculties ने शिरकत की।पुस्तक के प्रकाशक Mineset Publications भुवनेश्वर हैं। पुस्तक एकेएस वि.वि. के Mining संकाय से 450 रु. में प्राप्त की जा सकती है। प्रथम प्रकाशन काफी प्रभावी और प्रेरणादायक रहा है। जिसे पाठकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।