एकेएसयू वि.वि. में Educational Visit के लिए आए विद्यार्थी रामपुर बाघेलान और शिवराजपुर शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राऐं हुए शामिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 761
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
शिक्षार्थ आइए, ज्ञानार्थ जाइए के ध्येय वाक्य पर एकेएस विश्वविद्यालय,सतना में आए विद्यार्थियों को कॅरियर काउंसिलिंग प्रदान की गई। वि.वि. में प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कॅरियर काउंसिलिंग आयोजित की जाती है इसी कडी में एकेएसयू वि.वि. की एज्यूकेशनल विजिट पर गवर्नमेंट हायर सेकेन्डरी स्कूल, रामपुर बाघेलान से अरविंद तिवारी ,राकेश कुमार त्रिपाठी, गवर्नमेंट हायर सेकेन्डरी स्कूल शिवराजपुर से रविप्रकाश जी और दीपा पटेल गवर्नमेंट हायर सेकेन्डरी स्कूल, भटनवारा से विकाश चतुर्वेदी, विजय विश्वकर्मा नीतू आहूजा और नीलम पटेल के साथ छात्र-छात्राऐं शामिल हुए। विद्यार्थी अपने प्राध्यापकों के साथ कम्प्यूटर फील्ड और गणित की विविधता और रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी लेने आए। विश्वविद्यालय में आयोजित कॅरियर काउंसिलिंग एण्ड कम्प्यूटर में एज्यूकेशनल विकल्पों पर एकेएस वि.व department of computer के फैकल्टीज ने प्रकाश डाला कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित किया और कहा कि अप्प दीपो भव यानी अपने दीपक स्वयं बनें। कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ अध्ययनरत विद्यार्थियों को डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर में संचालित डिप्लोमा, सीएसई, बी.टेक.सीएसई, बीसीए आनर्स, बीएससी, आईटी, आनर्स, बी.टेक.कम्प्यूटर, बीएससी,सीएस, डीसीए, एमएससी, पीजीडीसीए, एमएससी इन सायबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेन्सिक, डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेन्सिक कोर्सेस के बारे में विस्तार से बताते हुए समझाया कि एकेएस वि.वि. का कम्प्यूटर साइंस विभाग आईआईटी मुम्बई का रिमोट सेंन्टर भी है और कई छात्र बडी कंपनियों में कार्यरत हैं। एकेएस वि.वि. में विधिवत लैब्स और कक्षाऐं हैं। फैकल्टी सीमा पटेल ओर फैकल्टभ् शंकर बेरा ने छात्रों को हैकिंग,इंटरनेट और अन्य विधिवत जानकारी दी। कार्यक्रम आयोंजन में वि.वि. सेे इंजीनियरिंग डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा,आईटी हेड सोनू कुमार सोनी, एडमिनिस्ट्रेटर ब्ृजेन्द्र कुमार सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्राध्यापकों ने विजिटिंग विद्यार्थियों के सवालों के तर्कसम्मत उत्तर भी प्रदान किए।