ए के एस विश्वविद्यालय में कृषि संकाय के द्वारा E चौपाल का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1030
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए के एस विश्वविद्यालय में कृषि संकाय के द्वारा E चौपाल का आयोजन
विषय Effect of Covid-19 on Agriculture Marketing and Finance
ए के एस विश्वविद्यालय में कृषि संकाय के द्वारा ई चौपाल का आयोजन विषय Effect of Covid .19 on Agriculture Marketing and Finance पर 11 7 2020 दिन शनिवार सुबह 10रू00 बजे से दोपहर 1रू00 बजे तक किया गया है ई चौपाल के प्रमुख वक्ता के रूप में कृषि अर्थशास्त्र के विशेषज्ञों ने चर्चा में भाग लिया जिसमें प्रोफेसर विपिन व्यवहारए पूर्व अध्यक्षए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोगए डॉ आशुतोष श्रीवास्तवए प्रोफेसरए कृषि अर्थशास्त्रए जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालयए जबलपुरए डॉक्टर जे के गुप्ताए विभागाध्यक्षएकृषि अर्थशास्त्र महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालयए चित्रकूटए सतना एवं डॉ वी के चौधरीए विभागाध्यक्षए कृषि अर्थशास्त्रए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालयए रायपुरए छत्तीसगढ़ ने चर्चा में भाग लिया द्य ई चौपाल मैं प्रोफेसर आशुतोष श्रीवास्तव ने पूर्ति श्रंखला के रुकावट Covid-19 के द्वारा कैसे हुए एवं कटाई संबंधी हुई आयात पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा साथ ही प्रति की तरलता लगता आदि भी ही बाधित हुई जिसके कारण की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है प्रोफेसर विपिन व्यवहार ने बताया कि Covid-19 का प्रभाव पूरे विश्व में पड़ा है साथ ही विश्व की अर्थव्यवस्था ग्रामीण या शहरी पूरी तरह प्रभावित हुई इसके प्रभाव अथवा हानि कम करने के लिए अपनी आवश्यकता कम करके पूरा किया जा सकता है साथ ही ग्रामीण कृषि आधारित उद्योग एवं रोजगार उपलब्ध करके दूर किया जा सकता है डॉक्टर के के गुप्ता ने बताया कि इसे आप विपणन सूचना तथा गुणवत्ता तथा उचित मूल्य किसान को उपलब्ध करा कर भी प्रभाव को कम किया जा सकता है डॉक्टर जेके गुप्ता ने दवद.उवदमजंतल इनपुट अर्थात निशुल्क संसाधन जैसे सौर ऊर्जा जल शक्ति आदि के प्रबंधन पर विशेष जोर दिया माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा रीवा जिले में विश्व स्तरीय सौर ऊर्जा केंद्र का भी किसान के हित उपयोग करने के लिए कहा और इन संसाधनों को अवसर में परिवर्तित करने को कहा अंत में डॉ वीके चौधरी ने बताया कि परिवहन व्यवस्था तथा कृषि उत्पाद के संग्रहण प्रबंधन करने की सलाह दी क्योंकि वर्तमान Covid-19 के कारण परिवहन पूरी तरह प्रभावित है जिससे उत्पाद को स्थानांतरण में भी प्रभावित हुए हैं चौपाल के अंत में प्रश्न उत्तर के कार्यक्रम में इसके विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के तथा विशेषज्ञों द्वारा उत्तर दिए गए तथा अंत में प्रोफेसर हर्षवर्धन श्रीवास्तव प्रति कुलपति ;विकासद्ध ए के एस विश्वविद्यालय ने अपने विचार रखे एवं ग्रामीण कृषि व्यवस्था मजबूत करने के लिए जोर दिया तथा कृषि शिक्षा रोजगार पूर्ण होने पर भी विशेष जोर दिया है डॉ एस एस तोमरए अधिष्ठाताए कृषि संकाय ने भी कृषि को उन्नत करने पर जोर दिया तथा विशेषज्ञों का धन्यवाद दिया साथ ही डॉ के आर मौर्याए निदेशक; उद्यानिकीद्ध ए के एस विश्वविद्यालय ने कृषि में बदलाव तथा इसके प्रभाव की चर्चा किया की ई चौपाल मैं कृषि संकाय के सभी प्राध्यापकए विभागाध्यक्ष डॉ नीरज वर्मा तथा ई चौपाल के मॉडरेटर श्री आशुतोष गुप्ता एवं डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे चेयरमैन एवं प्रति कुलपति इंजीनियर ई अनंत सोनी की अनुमति से चौपाल का समापन किया गया |