एकेएस वि.वि. के Department of Environment Science में दो दिवसीय National Web Conference का समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 975
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Department of Environment Science में दो दिवसीय National Web Conference का समापन
Challenges and Opportunities in Life Science for Self Sustaining Life Security पर रोचक जानकारी
सतना। Challenges and Opportunities in Life Science for Self Sustaining Life Security पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 18 और 19 अगस्त को किया गया। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Environment Science, Faculty of Life Science and Technology द्वारा दो दिवसीय National Web Conference का समापन 19 अगस्त को किया गया।मि. के. रमन, Nodal Officer Green India Mission,भोपाल ने अपने विषय Green India Mission, Restoring Forest Landscapes in India ,प्रो.आर.के.श्रीवास्तव, ने Government Model Science College, जबलपुर ने Biodiversity and Sustainable Development पर जानकारी देते हुए कहा कि जैवविविधता प्रकृति प्रदत्त उपहार है इसमें छेडखानी के दुष्परिणाम होंगें। डाॅ.बीरेन्द्र मिश्रा, Associate Professor, Institute of Environment and Sustainable Development, BHU,बाराणसी ने Paradox of Sustainable Development पर व्याख्यान दिया। ओ.पी.शर्मा Head Department of Botany, Government PG College, बूॅदी,ने Wild edible forest plants पर चर्चा करते हुए बताया कि Wild edible, trees and shrubs न सिर्फ दवाओं के श्रोत हैं बल्कि भोजन योग्य और पौष्टिक भी हैं। डाॅ.आर.एल.एस, सिकरवार Professor, एकेएस वि.वि. सतना ने Study of Ethno Botany is more relevant in Covid 19 Pandemic पर व्याख्यान देते हुए विषय प्रवर्तन किया। इसी तारतम्य में Department of Environment Science में दो दिवसीय National Web Conference कार्यक्रम का समापन का आयोजन virtual meeting tool AKS Meet पर किया गया। डाॅ महेन्द्र कुमार तिवारी, Conveyor of Program ने सभी अतिथियों का परिचय दिया वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी ने introductory भाषण दिया।Department of Environment Science के प्राध्यापक सुमन पटेल, मनीष कुशवाहा और भूपुन्द्र सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।