एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में एक दिवसीय National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 973
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में एक दिवसीय National Webinar
Canny Corona Changes in the Post Covid Business World पर व्याख्यान
सतना। Canny Corona Changes in the Post Covid Business World पर व्याख्यान देते हुए मुख्य वक्ता पूर्व शाह ने बताया कि Corona काल में नागरिकों के द्वारा अधिक मात्रा में अनिवार्य वस्तुओं का भंडारण किया जाने लगा जिससे वस्तुओं की उपलब्धता में कमी आने लगी इसके पश्चात जब देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अनिवार्य वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी और जनता अनिवार्य वस्तुओं का भण्डारण करने से बचे। पूर्व शाह ने बताया कि Covid की समस्या स्थाई नहीं है और शीघ्र ही इस सतमस्या से छुटकारा भी मिल जाएगा। लेकिन तब तक हमारे उद्योगों को वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए कार्य करना चाहिए और कर्मचारियों को निकालना नहीं चाहिए। जैसे हर अंधेरे के बाद उजाला आता है वैसे ही Covid-19 की समस्या का समाधान हो जाने के पश्चात हमारा देश और संपूर्ण विश्व उन्नति की राह पर आगे बढेगा।उल्लेखनीय है कि पूर्व शाह ने trainer एवं mentor के रुप में Bombay Stock Exchange, National Stock Exchange और दूरदर्शन न्यूज आदि 78 से ज्यादा संगठनों में अपनी सेवाऐं प्रदान कर चुके है। कार्यक्रम में 200 से ज्यादा प्रतिभागी जुडे। कार्यक्रम के Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद ,Convenor Faculty डाॅ.धीरेन्द्र ओझा ओर Moderator विपिन सेानी रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 80 से ज्यादा webinars आयोजित हो चुके हैं। इसी तारतम्य में Department of Commerce में एक दिवसीय National Webinar कार्यक्रम का आयोजन 17 अगस्त को किया गया ।