• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

एकेएस विश्वविद्यालय में Computer ,Biotech, और Basic Science के विद्यार्थियों का Orientation

Posted by on in Daily University News in Hindi
  • Font size: Larger Smaller
  • Hits: 734
  • 0 Comments
  • Subscribe to this entry
  • Print

b2ap3_thumbnail_inductionn11.JPGb2ap3_thumbnail_indduction-11.JPGb2ap3_thumbnail_inducttion11.JPG

वि.वि. पहुॅचकर छात्रों ने प्राप्त की एकेडमिक और अन्य जानकारियाॅ
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में विश्वविद्यालय के तीन संकायों के Orientation कार्यक्रम आयोजन में नवप्रवेशी छात्र-छात्राऐं उत्साह से शामिल हुए। जिसमें Bio tech, CS और Basic Science के Students शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ वीणा पाणि की प्रतिमा के समक्ष दीपक की लौ प्रज्जवलित कर पुष्पार्चन करके की गई अक्षत के चावल के साथ आध्यात्मिकता की लौ के बीच अतिथियों ने Orientation कार्यक्रम में आए विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने की सलाह के साथ अपने सपनों को पूरा करने की शुभकामनाएं दीं। सभी वरिष्ठजनों का परंपरानुसार सम्मान पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की स्थापना से अब तक के उच्चतम आयामों,अध्ययन-अध्यापन के बारे में परिचित कराया गया जिसमें Industry oriented और रेगुलरली अपडेटेड सिलेबस,उनकी फैकल्टीज,समय पर परीक्षा,समय पर परिणाम,एग्जामिनेशन, स्काॅलरशिप और विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से टाई-अप्स और Students achievement से परिचित कराया गया। training एवं Placement के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों को I Card, LIB Card, बस सुविधा,कक्षायें और फैकल्टीज से परिचय इत्यादि भी Orientation कार्यक्रम के दौरान कराया गया कहाॅ से क्या सुविधा मिलेगी के अतिरिक्त उनकी कक्षाओं और लायब्रेरी की जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों ने एक दूसरे से परिचय भी प्राप्त किया और खुशी का इजहार भी किया कि कोविड-19 के बाद आखिरकार शिक्षा केन्द्र खुले और उन्हें रुबरु अध्ययन का मौका मिला हालाॅकि एकेएस वि.वि. ने कोविड के दौर मे भी शिक्षा के प्रकाश को आलोकित किया और शानदार अध्ययन-अध्यापन की Online कडी कायम रखते हुए हजारो लेक्चर्स Students के लिए अपलोड करवाऐं और छात्रों को असुविधा से भी बचाए रखा। समय पर परीक्षा परिणाम भी घोषित हुए। Orientation कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रति कुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, कैप्टन रावेन्द्र सिंह परिहार एनसीसी अधिकारी, सीएस विभागाध्यश अखिलेश ए. वाऊ, बायोटेक विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे, फिजिक्स विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय, केमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डाॅ. दिनेश मिश्रा, मैथ्स विभागाध्यक्ष सुधा अग्रवाल की उपस्थिति में छात्र छात्राओं ने न्यू एजुकेशन पाॅलिसी के तहत चलाए जा रहे पाठ्यक्रम की भी जानकारी प्राप्त की।

 

0

Comments

  • No comments made yet. Be the first to submit a comment

Leave your comment

Guest Tuesday, 19 November 2024