एकेएस वि.वि. में Build Your Career in Robotics पर National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1038
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. में Build Your Career in Robotics पर National Webinar
Robotics में Career की असीम संभवनाऐं-अनंत कुमार सोनी,एकेएसयू
सतना। Covid-19 महामारी के दौर में आज online पठनपाठन वरदान साबित हो रहा है यह बातें एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहीं उन्होने कहा कि एकेएस वि.वि. सतना द्वारा लगातार इस दिशा में कार्य करते हुए अब तक 70 से ज्यादा Webinar आयोजित किए जा चुके हैं। इसी कडी में Department of Arts, एकेएसयू और IPS Academy इंदौर के सुयुक्त तत्वावधान में National Webinar का आयोजन किया गया। जिसका विषय Build Your Career in Robotics and Its Application and Winning the World with wireless रहा। Webinar के प्रथम सत्र में, प्रो.रोहित कुमार व्यास ने इसके प्रादुर्भाव व सफलता का परिचय दिया। द्वितीय वक्ता प्रो.आफताब कुरैशी ने कहा कि आने वाले समय में Robotics का महत्व बढेगा यह हर industry का अहम हिस्सा होगा,इससे कार्य की गति अधिक होगी साथ ही quality भी बढेगी। डाॅ. अखिलेश ए.बाउ ने कहा कि wireless का उपयोग अधिक बढ जाएगा उन्होंने बताया कि जिस तरह से पहले helicopters का उपयोग करके फोटो ली जाती थी पर समय के साथ इसे drone camera से किया जाने लगा इसी कडी में उन्होने बताया कि हम अब smart city तथा Smart home की परिकल्पना के काफी करीब हैं और हर device कहीं से भी control की जा सकती है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि भविष्य में robot की दुनिया होगी और विद्यार्थियों के Career में नए आयाम स्थापित होगें इस क्षेत्र में रोजगार की भी असीम संभावनाऐं हैं। डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि आने वाले दौर में विज्ञान प्रमुखता से रहेगा। कार्यक्रम के समन्वयक मिर्जा समीउल्ला बेग और राजीव बैरागी ने संचालन किया। कार्यक्रम में तकरीबन 500 से ज्यादा प्रतिभागी online कार्यक्रम में शामिल हुए। वि.वि. प्रबंधन ने Department of Arts और आईपीएस एकेडमी इंदौर के सुयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबिनाॅर कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी है।