9वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय Conference और Exhibition-2020 का शुभारंभ एकेएस वि.वि. और Society Of Pharmaceutical Education And Research (एसपीएआर)का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1226
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना और "Society Of Pharmaceutical Education And Research" के संयुक्त तत्ववधान में Natural education in heath care Research-Discovering new verticals विषय पर कार्यक्रम का शुभारंभ 28 फरवरी को किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मृख्य अतिथि डाॅ.अशोक कुमार भार्गव,कमिश्नर रीवा संभाग ने कहा कि मानवता के कल्याण के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। आप सब युवा काबिलियत के पीछे दौडें सफलता खुदबखुद आपके पीछे आएगी उन्होंने अपने प्रेरक उदबोधन में कहा कि आपको लोग तब याद करेगें जब आप वक्त वक्त के थपेडों को सहते हुए आगे बढ जाऐगें। इस मौके पर प्रो.डाॅ.एच.एस.बूटर,University of ओटावा,कनाडा ने भारत के प्रति प्रेम जाहिर करते हुए कहा कि दुनिया गम तो देती है पर साथ नहीं देती,किसी के दूर जाने से मुहब्बत कम नहीं होती, वह कनाडा से कार्यक्रम में पधारे। वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी ने सभी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय Conference के लिए शुभकामनाऐं दी और अतिथियों से सीखने की सीख दी। वि.वि. के प्रोचांसलर ने देशी नुस्खों पर बात की जो दादी नानी के जमाने से प्रचलन में है। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो.जी.डी.गुप्ता,अध्यक्ष,एसपीएआर ने कहा कि हमारा मूल मंत्र है सर्वे भवन्तु सुखिनः,फार्मा विश्व का सबसे तेजी से रोजगार देने वाला क्षेत्र है और हमारी संस्था से भारतवर्ष के 13 प्रदेश और 5000 हजार Liver members सक्रिय है आप आइडिया बेंचिए और करोडों कमाइए उन्होने कई उदाहरण भी दिए। इस मौके पर एसपीईआर के सेक्रेटरी डाॅ.उपेन्द्र नगाइच ने एसपीइआर के 9वें वार्षिक International conferenceऔर Exhibition-2020 के मौके Annual Report पेश की और कहा कि आप सब मनीषियों का हमारे कार्यक्रम में होना हमारे लिए सौभाग्य का सूचक है।उन्होने एसपीइआर के समस्त क्रियाकलापों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम मे प्रो.एन.के.जैन,पूर्व विभागाध्यक्ष,हरि सिंह गौर वि.वि. सागर, डाॅ.बी.मिश्रा ,आईआईटी, डाॅ.दीप्ती जैन,बीएचयू,डाॅ.हर्षवर्धन और फार्मेसी विभागाध्यक्ष और प्राचार्य डाॅ.एस.पी.गुप्ता,डाॅ.मधु गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की चेयरपर्सन रही और प्रो.एन.के.जैन ने मेडिकल डिवाइजेज,पास्ट,प्रजेन्ट एण्ड फ्यूचर,प्रो.बी.मिश्रा ने Rish Management for Effective Medication,डाॅ.प्रसाद थोटा ने Indian फार्मेकोपिया कमीशन,Innovations in Heath Care पर Technical व्याख्यान दिया।,एसपीइआर की तरफ से प्रो.वी.मिश्रा को मि.सुधा नगाइच मेमा.एवार्ड, प्रो.जी.डी.गुप्ता को फैलोशिप एवार्ड और प्रो.बूटर को एमीनेन्ट टीचर एवार्ड से सम्मानित किया गया।ओरल एण्ड प्रोस्टर प्रजेन्टेशन के पश्चात सांस्कुतिक कार्यक्रमों का अतिथियों ने लुत्फ लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन Technical session और Presentation दिए जाऐंगें। कार्यक्रम के आयोजन में Administrator बृजेन्द्र सोनी और आईटी हेड,सोनू कुमार सोनी की प्रमुख भूमिका रही।