22-07-14 एकेएसयू को मिला बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आई.टी. इन्फ्रास्ट्रक्चर एवार्ड-2014
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2313
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
गुजरात टेक्नालाॅजिकल यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित गरिमामय समारोह में विद्धानों ने एकेएस विश्वविद्यालय के इन्फारमेशन एंड टेक्नालाॅजी के क्षेत्र में किए गए व्यापक विकास को मान्यता देते हुए बतौर सम्मान 19 जुलाई को टेक्नालाॅजी एज्यूकेशन एक्सीलेंस एवार्ड सेरेमनी मे बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आई.टी. इन्फ्रास्ट्रक्चर-2014’’ के एवार्ड से नवाजा।एवार्ड मिलते ही सभागार एकेएस विश्वविद्यालय के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसी कार्यक्रम में भारत के कई वि.विद्यालयों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे जिन्हे विभिन्न केटेगरी में सम्मानित किया गया।
ये विभूतियाॅ रहीं उपस्थित
गुजरात टेक्नालाॅजिकल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में वाइस चांसलर गुजरात टेक्नालाॅजिकल यूनिवर्सिटी डाॅ. अक्षय अग्रवाल, इंडोनेशिया के भारत में राजदूत डब्ल्यू इन्द्रेशुमा, नाइजीरिया के भारत में हाई कमिश्नर मि. एन.बी. अमाकू, अफगानिस्तान के भारत में राजदूत सैय्यद मो0 अब्दाली, मलावी के भारत में राजदूत डाॅ. लेविस विलिजी खासतौर पर उपस्थित रहे।उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने विश्वविद्यालय के अहम पद कार्यरत अमित सोनी को वि.वि के लिए एवार्ड प्रदान किया।
नींवि.वि. की है गौरवशाली
गौरतलब है कि इसके पूर्व एकेएस विश्वविद्यालय को 27 मई को ‘‘बेस्ट एक्सीलेंस प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवार्ड-2014’’ से नवाजा जा चुका है। इसी कड़ी में एवार्ड मिलने के पश्चात बात करते हुए चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि शिक्षा के विकास की यह मशाल 18 वर्ष पूर्व राजीव गाँधी काॅलेज के साथ प्रारम्भ हुई थी। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करते हुए राजीव गांधी काॅलेज, राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आॅफ कम्प्यूटर एक्सीलेंस का सफर राजीव गांधी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के वट वृक्ष के रूप में तब्दील हो गया। इस सफर में राजीव गांधी के विभिन्न कोर्सेस जिनमें बी.सी.ए., एम.सी.ए, एम.एस.सी. आई.टी., एम.एस.सी. सी.एस., में अध्ययनरत् विद्यार्थियों ने देश विदेशों की विभिन्न कम्पनियों में सफलता के परमच लहराये। और इनकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा काॅलेज और विश्वविद्यालय की उन्नत एकेडमिक एक्सीलेंस, बेस्ट फैकल्टीज और लर्न वाइल डू की तर्ज पर दी जा रही शिक्षा प्रणाली का। विगत दो वर्षो में एकेएस विश्वविद्यालय जिन पुनीत लक्ष्यों के साथ स्थापित हुआ था। ये कारवां इसी दिशा में उत्तरोत्तर आगे बढ़ रहा हैं। विश्वविद्यालय का इन्फारमेशन टेक्नालाॅजी इन्फ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय है जिसमें वो सभी तकनीके शामिल है जिसमें एकेएसयू ग्लोबल क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम के रूप में उभरा है और यहां के विद्यार्थी इस बात कि तस्दीक करते है।
एवार्ड पे्ररक- निगाहें हमेशा उत्कृष्टता पर
कार्यक्रम के सहसंयोजक कम्यूनिकेशन मल्टीमीडिया एप्लीेकेशसन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर (सी.एम.ए.आई.) एसोसिएशन आॅफ इंडिया रहे। राष्ट्रीय मंच पर आयोजित कार्यक्रम में भारत की महत्वपूर्ण 21 यूनिवर्सिटीज में से एकेएस विश्वविद्यालय, सतना को इस एवार्ड के लिए चयनित किया गया था। गौरतलब है कि सी.एम.ए.आई. एसोसिएशन आॅफ इंडिया उच्चतम्, प्रथम अग्रणी गैरलाभदायी प्रामोशन संस्थान है। ‘‘सेकण्ड सी.सी.आई. टेक्नालाॅजी एज्यूकेशन एक्सीलेंस एवार्ड-2014’’ से नवाजी गई एकेएस यूनिवर्सिटी ने उन तमाम प्रतिमानों पर खरा परिणाम दिया है जो ‘‘सेकण्ड सी.सी.आई. टेक्नालाॅजी एज्यूकेशन एक्सीलेंस एवार्ड-2014’’ के लिए लाजिमी थे। ‘‘सेकण्ड सी.सी.आई. टेक्नालाॅजी एज्यूकेशन एक्सीलेंस एवार्ड-2014’’ प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय परिवार को लगातार बधाई सन्देश प्राप्त हो रहे है।