ए के एस विश्वविद्यालय सतना में योकोहमा टायर्स कंपनी का केंपस ड्राइव
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 327
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए के एस विश्वविद्यालय सतना में योकोहमा टायर्स कंपनी का केंपस ड्राइव
सतना एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में योकोहमा टायर्स कंपनी के एचआर मैनेजर ने विश्वविद्यालय के कई स्ट्रीम्स के छात्र.छात्राओं का इंटरव्यू किया योकोहमा टायर्स जापान की कंपनी है जिसकी स्थापना सैकड़ों वर्ष पूर्व हुई थी एकेएस विश्वविद्यालय सतना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि इस केंपस ड्राइव का उद्देश्य अच्छे प्रोफेशनल्स तलाशना था विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया जिसमें सर्वप्रथम रिटन टेस्ट हुआ ग्रुप डिस्कशन आयोजित किया गया तत्पश्चात इंटरव्यू के बाद 30 छात्राओं का सिलेक्शन योकोहमा टायर्स के एचआर मैनेजर ने सुनिश्चित किया हुई 30 छात्राओं में 23 एकेएस विश्वविद्यालय सतना अध्ययनरत हैं जबकि 7 छात्राएं अन्य संस्थानों में अध्ययनरत हैं इन सभी की छात्राओं का चयन गुजरात के भरूच रीजन के लिए बतौर ट्रेनी अच्छे वेतनमान पर किया गया है ट्रेनी की पोस्ट कई विविधताओं को समेटे हुए है जिसमें भविष्य में प्रमोशन के अनेक अवसर भी शामिल है उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय में केंपस प्लेसमेंट नियमित प्रक्रिया के तहत आयोजित होते रहते हैं जिसमें सभी संकाय के छात्र छात्राओं को चयन का अवसर मिलता है कैंपस प्लेसमेंट में चयनित होने वालों में रितिका त्रिपाठी एबीएससी एअंजली सिंह बघेल एबीएससी एअंकिता पांडेए डिप्लोमा सीमेंट टेक्नोलॉजीए अंचल कुशवाहा एलक्ष्मी सोनिया एप्रतिक्षा मिश्रा एकार्तिका गर्ग एएमएससी केमिस्ट्रीए महिमा बागरीए एमएससी केमिस्ट्री एप्राची पांडे एएमएससी केमिस्ट्री एरूपाली चौरसियाए एमएससी केमिस्ट्री एइशिका मोरिया एकॉमर्स एअदिति सिंह एबीकॉमए चांदनी चौधरी एहनी कुशवाहाए शताब्दी पांडे एरीतिका साहू एसाक्षी तिवारी एअंकिता सिंह परिहारए महक जैन एसंस्कृति नेमाए रितिका सरकारए श्रेया मिश्रा निकिता कोरी एकाजल कुशवाहा और निधि पांडे के नाम शामिल हैं विश्वविद्यालय के कई संकाय से चयनित होने वाली समस्त छात्राओं को विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा ने कैरियर उन्नति की शुभकामनाएं दी हैं कुल मिलाकर यह केंपस ड्राइव वूमेन एंपावरमेंट की दिशा में अहम रहा जिसमें सभी चयनित छात्राएं शामिल हैं