एकेएस वि.वि. में फिट एकेएस के तहत योग शिविर छात्रों का उन्नयन और सम्पूर्ण विकास है उद्येश्य-डाॅ.दिलीप तिवारी,योग फैकल्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1206
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के सभागार में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम 05 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित किया गया जिसमें डाॅ.दिलीप तिवारी,योग गुरु और फैकल्टी एकेएस वि.वि. ने बताया कि छात्रों का उन्नयन और सम्पूर्ण विकास इस कार्यक्रम का उद्येश्य रहा योग क्या है,प्राणायाम कैसे करें, कपाल भाॅति, प्राणायाम का समय, शेाधन क्रिया, अनुलोम-विलोम इत्यादि विषय क पहलुओं पर योग कराया गया और योग की विभिन्न मुद्राओं के साथ उनकी उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला गया। प्राणायाम एक्सपर्ट ने पूरक,रेचक,कुंभक की प्रक्रिया से भी उपस्थित स्टूडेन्टस को परिचित कराया। शिविर में छात्रों के शारीरिक,मानसिक,आत्मिक और आध्यात्मिक समस्त पक्षों को संयमित और विकसित करने का प्रयास किया गया। संयमित जीवनशैली,आहार-विहार,व नियमित योग से अपने व्यक्तित्व विकास के पहलू भी सीखे। इस शिविर के उपरान्त विद्यार्थियों में चैतन्यता,एकाग्रता,व आत्मविश्वास जागृत हुआ है। विद्यार्थियों ने इस शिविर को बेहद अच्छा बताया।
में वास्तु विशेषज्ञ राजीव बैरागी ने एक दिवसीय कार्यशाला में सतत चार घंटे व्याख्यान दिया उन्होने समस्त जनों की जिज्ञासाओं का यथोचित समाधान भी दिया। उन्होंने कहा कि वास्तु विज्ञान घर,प्रासाद,भवन अथवा मंदिर निर्माण करने का प्राचीन विज्ञान है। दक्षिण भारत में वास्तु का नीव परंपरागत साधु मायन को माना जाता है और उत्तर भारत में विश्वकर्मा को वास्तु स्वामी माना जाता है। वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा को खुला रखना चाहिए क्योंकि यह सूर्योदय की दिशा है। रसोईघर का निर्माण आग्नेय और दक्षिण में दोष होने से परेशानी होती है। ईशान कोण में शौचालय नहीं बनाना चाहिए। दैनिक जीवन में व्यक्ति के उत्थान के लिए वास्तु बहुत उपयोगी हो सकता है।वास्तु के अनुसार कोई दिशा अशुभ नहीं होती हैं उन्होने द्वार चक्र पर विशेष जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सभी दिशाओं के स्वामी की स्थिति के अनुसार ही घर निर्माण का कार्य संपन्न कराना चाहिए। नेतृत्व हासिल करने ऋण से मुक्ति पाने,कन्या का सही समय पर विवाह,नौकरी आदि प्राप्त करने में भी वास्तु का सही उपयोग है। इस मौके पर वि. वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि वास्तु में कई अभिनव प्रयोग हैं जो उपयोगी भी होते हैं। उन्हें प्रोत्साहित करें। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, आर्ट्स विभाग के विभागाध्यक्ष मिर्जा समीउल्ला बेग,प्राची सिंह, योग गुरु दिलीप तिवारी, सिविल विभागाध्यक्ष विशुतोष वाजपेयी,सिविल विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम बीए आर्ट््स के तत्वावधान में आयोजित किया गया।