एकेएस युनिवर्सिटी के माइनिंग स्टूडेनटस ने की विजिट ब्लास्ट फ्री है माइनिंग, स्प्लिीटर एअर राॅक ब्रेक से खदानों मे कार्य इंजी.डीन डाॅ.प्रधान ने कहा कर रहे है दक्ष प्रोफेशनल तैयार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1677
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा माइनिंग,डिप्लोमा माइनिग और माइन सर्वेइंग,बीटेक और एम.टेक. कोर्सेस के विद्यार्थी नियमित रुप से इंडस्ट्रियल विजिट और गेस्ट लेक्चर्स से लाभन्वित होते हैं और विषय पर जानकारी प्राप्त करते हैं। वि.वि. के बी.टेक.माइनिंग तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थी सगमनिया लाइमस्टोन की विज्टि पर पहॅुचे ।सतना सीमेंन्ट की सगमनिया माइंस भारत की प्रमुख खानों में से एक है। यहाॅ हो रहे खनन पर स्टूडेन्टस ने पैनी नजर डाली और यहाॅ की कार्यप्रणाली समझी। यहाॅ ब्लास्ट फ्री माइनिंग संचालित है और स्प्लिीटर एअर राॅक ब्रेक से खदानों मे कार्य हो रहा है। वि.वि. के बी.टेक.माइनिंग तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को अवधेष पाण्डेय और अजीत मेहरा ने विस्तृत कार्यप्रणाली समझाई।