एकेएस वि.वि. में एआईएस ग्लास ने किया कैम्पस ड्राइव जूनियर ग्रैज्यूएट ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए हुआ चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1411
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
शनिवार को विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में एएसआई इंडिया ग्लास लिमिटेड,रिवाड़ी हरियाणा ने कैम्पस मे एकेएस वि.वि. के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का चयन किया। हरियाणा की इंडिया ग्लास लिमिटेड नामक प्रतिष्ठित कंपनी के कैम्पस मे वि. वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल संकाय के छात्र-छात्राऐं शामिल हुए। ट्रेनी इंजीनियर पद के चयन हेतु कैम्पस में 2014, 2015 एवं 2016 बैच के विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. ने पुरानी शैक्षणिक पद्वतियों की विसंगतियाॅ दूर करते हुए इंडस्ट्री की जरुरत के आधार पर नवाचार की परम्परा प्रारंभ की जो उद्योग जगत की माॅग के अनुरुप है छात्रों में विषय का ज्ञान इसलिए भी होता है क्योंकि वह जो पाठ्यक्रम में पढ़ते हैं उसे लैब और इंडस्ट्री विजिट के समय विषय-विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे‘‘लर्न व्हायल यू डू ‘‘की तर्ज पर सीखते हैं। स्मरणीय है कि जहाॅ एक तरफ जाॅब की कमीं है इन स्थितियों के बावजूद नामी-गिरामी कंपनियाॅ एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों में प्रतिभावान युवा छात्र-छात्राओं के चयन मे भरपूर दिलचस्पी ले रहे हैं इसी कडी़ मे जूनियर ग्रैज्यूएट ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए 1.2 से 1.8 पर एनम के पैकेज पर एकेएस वि.वि. के छात्रों का चयन किया गया।छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय वी.पी.सोनी, कुलपति पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी। चयनित छात्र कंपनी के पावल,हरियाणा क्षेत्र में कार्य करेंगें।