एकेएस वि.वि. में प्रतिष्ठित ई.टेक. कंपनी करेगी चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1769
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
एकेएस विश्वविद्यालय में नियमित कैम्पस से विद्यार्थियों का भविष्य संवर रहा है। इसी कडी़ में मंगलवार को प्रतिष्ठित ई.टेक. ग्लोबल सर्विसेस, बडो़दरा गुजरात ने कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया । ई. टेक देश की इंटेलीजेंस सेल्स, सर्विस एवं टेक्नाॅलाजी सल्यूशन्स के क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी है। ई. टेक द्वारा एकेएस वि. वि. एवं राजीव गाॅधी काॅलेज के बीबीए, बीसीए, बीकाॅम, एमबीए, बीए के विद्यार्थियों का चयन ‘‘आॅनलाइन चैट टेक्निकल एक्जक्यूटिव‘‘ पोस्ट पर किया गया। चयनित छात्रों में गरिमा रिछारिया,लोकेन्द्र पाण्डेय,अमर गुप्ता,इमरान अहमद अंसारी,पूजा राॅय,शालिनी पाठक,नीलम दासवानी,क्षिप्रा अहिरवार,श्वेता पाण्डेय,श्रेयता दीक्षित,पूजा शाहू का चयन कंपनी के एच.आर. विमलेश गौतम एवं माजिद खान ने किया। चयनित छात्रों की पोस्टिंग बडो़दरा में 2.2 से 2.8 पर एनम के पैकेज पर की जाएगी । विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. प्रबंधन एवं पदाधिकारियों नें बधाई दी है। कैम्पस के दौरान ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के एम.के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा,आदर्श सिंह,मनोज सिंह एवं मोनू त्रिपाठी की अहम भूमिका रही।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना