12-09-14 एकेएसयू के छात्रों की नियमित रही प्रोफेशनल ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2937
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना विद्यार्थियों को नॉलेज, एक्सपोजर, प्रोफेशनल स्किल्स, ट्रेनिंग और पर्सनल डेवलपमेंट जैसे अनेक उपयोगी टूल्स से लैस करने एवं हाॅयर क्लासेस मे प्रोफेशनल टेक्नीकल कोर्स को इण्डस्ट्री के साथ सीधे जोड़ने के लिये विद्यार्थियों को इण्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स मे ट्रेनिंग प्रोवाइड करायी गई जिसमें सेंट्रल फार्म मशीनरी ट्रेनिंग एण्ड टेस्टिग इंस्टीट्यूट बुधनी (म.प्र.), नार्थन रीजन फार्म मशीनरी टेªनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट हिसार, साउथ इस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड (एस.ई.सी.एल.), (एच.क्यू.) बिलासपुर, बेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड नागपुर, नाथर्न कोल फील्डस लिमिटेड सिंगरौली (एन.सी.एल.), इस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड धनबाद, रिलाॅयन्स सीमेंट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, बिरला कार्पोरेशन सतना सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, ए.सी.सी.सीमेंट लिमिटेड कैमोर-कटनी, जे.पी.सीमेंट रीवा प्राइवेट लिमिटेड, मैहर सीमंेट प्राइवेट लिमिटेड सतना, चचाई थर्मल पावर यूनिट, ओरिएण्ट पेपर मिल अमलाई शहडोल, सारनी थर्मल पावर स्टेशन सारनी, डायमण्ड माइन्स पन्ना, इंडो जर्मन टूल रूम इंदौर,सी आर आई पी एस,महिन्द्रा एंड महिन्द्रा पीथमपुर इंदौर, बी एस एन एल ,बी एच ई एल,आयशर टेक्टर्स मण्डीदीप,जैन इरीगेशन इक्यूपमेन्ट जलगांव ,यवतमाल को आपरेटिव बैंक नागपुर, इलाहाबाद बैंक इत्यादि मे छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु, सैद्धांतिक विषयों के ज्ञान के साथ-साथ उनमें आत्मनिर्भरता लाने के लिए प्रायोगिक ज्ञान के साथ-साथ औद्योगिक प्रतिष्ठानों में इन्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग करायी गई ।ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थी स्किल्ड हुए और उन्होंने लर्न व्हाइल डू की तर्ज पर कैरियर बूस्टर ट्रेनिंग प्राप्त की।