12-08-14 एकेएस यूनिवर्सिटी, के बायोटेक विभाग के राष्ट्रीय सिम्पोजियम का समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2194
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विशाल सभागार में वर्तमान में बायोटेक्नालाॅजी रिसर्च विषय पर दो दिवसीय सिम्पोजियम एवं वर्कशाप के दूसरे दिन समापन सत्र मे एकेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति डाॅ. अशोक कुमार, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात् मंचासीन सभी अतिथियों ने जैव प्रौद्योगिकी के शोध क्षेत्र पर चर्चा की। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो.यू के चैहान(विभागाध्यक्ष पर्यावरण जीव विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग अवधेश प्रताप सिंह वि.वि.रीवा) रही। विशिष्ठ अतिथि प्रो. अनिल प्रकाश( सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग बरकतउल्ला सिंह वि.वि.भोपाल) रहे।
परफार्म करवाए गए प्रैक्टिकल्स
जैव प्रौद्योगिकी के शोध क्षेत्र में व्याप्त अपार संभावनाओं पर विद्यार्थियों को विषय से संबधित प्रैक्टिकल्स । जिनोमिक्स, फरमेटेशन, प्लांट टिश्यू कल्चर पर हैन्डस आॅन टेªनिंग बाॅयोटेक विभाग के आधुनिक प्रयोगशाला कराई
समापन में उपस्थित रहे विशिष्टजन
‘‘राष्ट्रीय सिम्पोजियम एवं हैन्डस आॅन टेªनिंग’’के समापन अवसर पर कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने अपने उदबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय का जैव प्रोद्योगिकी विभाग कुलपति महोदय के मार्गदर्षन से सफलता की उॅचाईयाँ छुयेगा। मुख्य अतिथि प्रो. चैहान ने बायोटेक के क्षेत्र में निजी विश्वविद्यालय के सहयोग से हो रहे विकास की प्रशंसा करते हुये भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। वर्कशाप के दौरान बाॅयोटेक क्षेत्र में हो रही उन्नति रिसर्च एवं डेवलेपमेंट में उपस्थित अवसरों से विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विषय की विभिन्न रोचक एवं शोधपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। समापन अवसर पर जीवन विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो.आर.पी.एस धाकरे ने कार्यक्रम का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । संचालन डाॅ कमलेश चैरे ने किया।
वर्कशाप के अन्त में प्रो. आर.एन. त्रिपाठी डीन बेसिक साइंस प्रो. आर एन ़ित्रपाठी ने वोट आॅफ थंैक्स दिया। अंत मे विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान किया।