एकेएस वि.वि. की फैकल्टी लवली और 10 छात्र विज्ञान सम्मेलन में हुए शामिल चार दिवसीय खगोल विज्ञान सम्मेलन में की सहभागिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 806
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर, विज्ञान भारती एवं म.प्र. काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एकेएस वि.वि. सतना के बेसिक साइंस फैकल्टी लवली सिंह गहरवार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के चार दिवसीय सम्मेलन मे प्रतिनिधित्व करते हुए सिंथेसिस एण्ड कैरेक्टराइजेशन आॅफ मल्टी फेरोइक मैटेरियल फाॅर डिवाइज एप्लीकेशन पर रिसर्च पोस्टर प्रजेन्ट किया।उन्होंने एकेएस वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। विज्ञान सम्मेलन का उद्येश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपे्रक्ष्य में कौशल विकसित करना और मौलिक शोध को बढावा देना है।उल्लेखनीय है कि वि.वि. के छात्रों रविन्द्र पाण्डेय, सूरज सोनी, प्रिस कुमार, अनुराग शर्मा, शिवांक सिंह, जागृति कुशवाहा, रंजना कुशवाहा, पूजा पाण्डेय भी सम्मेलन में शामिल हुए। सम्म्ेालन में कुल 17संगोष्ठी, 3 काॅनक्लेव एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें 271रिसर्च पेपर,47 पोस्टर प्रजेन्टेशन एवं कई माॅडल प्रस्तुत किए गए। विज्ञान सम्मेलन में प्रदेश के कुल 676 एवं अन्य प्रदेशों से 272 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया। विज्ञान सम्म्ेालन का शुभारंभ मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य और सम्म्ेलन का समापन केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डाॅ.सुभाष सरकार की उपस्थिति में हुआ।कार्यक्रम में प्रदेश के गणमान्य विभूतियों सर्वश्री ओम प्रकाश सकलेचा, डाॅ. अनिल काकोडकर, प्रो.दीपक बी. पाठक, डाॅ. शेखर श्री माण्डे, डाॅ.अनिल कोठारी, प्रो.नीलेश कुमार जैन, डाॅ. भरतशरण सिंह,,डाॅ प्रमोद वर्मा,मंत्री, उच्च शिक्षा मोहन यादव, प्रो. विजय पी.भाटकर, प्रो.सुधीर एस. भदौरिया, प्रो.रेणु जैन, प्रो.संतोष विश्वकर्मा जैसी विभूतियों ने विभिन्न चरणों में शिरकत की। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डीन बेसिक साइंस प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.नीलेश राॅय,डाॅ.सी.पी.सिंह,लवली सिंह गहरवार,अ तुलदीप सोनी,गौरी रिछारिया, डाॅ.सुधा अग्रवाल, डाॅ.दिनेश मिश्रा और मनीष अग्रवाल,साकेत कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है।