• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_14E23.jpg

एकेएस में नाइटर की वर्कशाॅप का समापन

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में ‘‘ कम्प्यूटर नेटवर्किग ’’ पर पांच दिवसीय सफल टेªनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ 19 मई को एवं समापन 23 मई को किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि चेयरमैन अनंत कुमार सोनी रहे । महत्वपूर्ण विषयों े मे ‘‘कन्फिगरेषन एण्ड स्टेटिक राउटिंग ,राउटिंग इन्फारमेषन प्रोटोकाल ,ईआईजीआरपी ‘‘ओएसपीएफ ‘‘ ‘‘नैट एवं पैट‘‘ पर दी गई जानकारी के दौरान विंध्य क्षेत्र के तकनीकी संस्थानों के षिक्षकों,एकेएस विष्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई। नाइटर के विशय विषेशज्ञों ने प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल्स भी परफार्म करवाए एवं प्रष्नों के आॅनलाइन रिप्लाए भी दिए। षुक्रवार को कार्यक्रम का गरिमामय समापन किया गया।

एकेएस के एम.एस.डब्ल्यू विद्याथर््िायों का नेत्र चिकित्सालय भ्रमण

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी,सतना के एमएसडब्ल्यू विभाग के छात्र-छात्राओं ने सतना में स्थित चित्रकूट चैरिटेबल हास्पिटल का भ्रमण किया, जहां पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. चारूलता सोई ने छः वर्ष पूर्व स्थापित हास्पिटल के उद्देश्यों की विधिवत जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की, तथा अभी तक के नेत्र सुरक्षा कार्यक्रमों का विस्तारपूर्वक विवरण दिया। डाॅ. सोई ने हास्पिटल में उपलब्ध सभी संसाधनों, मशीनों की जानकारी देते हुए नेत्रों में होने वाली विभिन्न समस्याओं में उनका उपयोग बताया। उन्होंने बताया कि वो हर वर्ष अपने कर्मचारियों के साथ आंखों से संबंधित बीमारियों से पीड़ित गरीबजनों का मुफ्त इलाज देख रेख एवं दवाईयां आदि उपलब्ध कराती हैं तथा आने वाले समय में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम को दूर-दूर तक प्रसार करेंगी, जिससे अधिक से अधिक नेत्र रोगी लाभान्वित हो सकें।

Hits: 2243

 

b2ap3_thumbnail_14E22.jpgb2ap3_thumbnail_14E22_1.jpg

जैव विविधता संरक्षण से बचेगा विष्व

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में विश्व जैव विविधता दिवस पर विश्वविद्यालय के बायोटेक एवं माइक्रोबायोलाॅजी विभाग द्वारा एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे ने जैव विविधता की महत्ता एवं उसके संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि जैव विविधता के रूप में हमारे पास जेनेटिक इको सिस्टम एवं साइंटिफिक जैव विविधता मौजूद हैं, जिससे हम अपने लिये महत्वपूर्ण दवाइयां, खाद्य पदार्थ एवं अन्य जीवन यापन की वस्तुएं प्राप्त करते हैं। इन जैव विविधताओं के संरक्षण का कार्य अब हमारा सबसे बड़ा दायित्व होना चाहिये। इन्होंने बताया कि आज मानव द्वारा की जाने वाली सतत् प्रगति की वजह से समस्त पर्यावरण पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है जैसे अत्यधिक कार्बनडाई आॅक्साइड के उत्सर्जन एवं अन्य ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन की वजह से वातावरण का तापमान बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण कई तरह की महत्वपूर्ण प्रजातियां खत्म होती जा रही हैं। जंगालों के अत्यधिक दोहन एवं औद्योगिक कार्यों में बढ़ाव की वजह से सम्पूर्ण विश्व को संकट में डाल चुके हैं। अभी तो दूसरी प्रजातियां ही खत्म हो रही हैं पर शीघ्र ही इसका प्रभाव सम्पूर्ण मानव जगत को भी खतरे में डाल देगा। इससे बचने के लिये उन्होंने बताया कि हमें हर कार्य एक सोची समझी रणनीति बना कर करना होगा, जिससे दूसरी प्रजातियों के साथ-साथ हमारा भी संरक्षण हो सके। हमें जैव विविधता के संरक्षण के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी, और अच्छे जीव के रूप कार्य कर सम्पूर्ण विश्व के साथ-साथ सभी जीवों की मदद करनी होगी। इस अवसर पर विभाग के सभी फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एकेएसयू में ‘‘कम्प्यूटर नेटवर्किग‘‘ के विशय ‘‘नैट एवं पैट ‘‘पर प्रैक्टिकल्स

Hits: 2415

b2ap3_thumbnail_14E21.jpg

 

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी न सिर्फ विद्वाथर््िायों मे एकेडमिक उन्नति के प्रति प्रतिबद्व है बल्कि सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों से भी परिचय करवाने की दिषा में कैम्पस में कार्यक्रम आयोजित होते है जिससे विद्वार्थी की सर्वागीण विकाससुनिष्चित होता है इसी पहरप्रेक्ष्यव उद्वेष्य के तहत सभागार में ‘‘वल्र्ड म्यूजियम डे‘‘ सेलीब्रेट किया गया। इस मौके पर संगोश्ठी मे चर्चा की गई कि हमारे जीवन के महत्वपूर्ण आयामों में हमारे उन ऐतिहासिक धरोहरों की महती भूमिका है। जो तब प्रासंगिक थे जब अतीत पल-पल आगे बढ रहा था। म्यूजिमय ऐसे महत्व के स्थान है जिससे हमें अतीत के देषकाल, परिस्थिति और वातावरण के बारे में वो जानकारियाॅ नुमाॅयाॅ होती हैं जो हमे इस बात का आभास कराती हैं कि तब और अब में क्या अंतर आया है और हम समय के पहिए पर सवार होकर कितने आगे आ चुके हैं । सभागार में उपस्थित विद्वार्थियों को बताया गया कि ऐतिहासिक विरासतों के मायनें में रीवा का बाघेला म्यूजियम , खजुराहो की मूर्तियाॅ, रामवन मे स्थित रामायण कालीन वस्तुऐं , साॅची के स्तूप के साथ वैष्विक म्यूजियम के बारे में भी संगोश्ठी मे चर्चा की गई। म्यूजिमय से हमें कई ऐसी जानकारियाॅ मिलती हैं जो हमारे जीवन को काफी गहरे प्रभावित करती हैं ।हमारी ग्लोबल सोच भी समृद्व होती है। उनके संरक्षण व रखरखाव के बारे में भी सरकारी व गैरसरकारी प्रयासो की भी जानकारियॅा दी गई।समाजकार्य विभाग की इस संगोश्ठी में राजीव सोनी ने महत्वपूर्ण जानकारियों से विद्वाथियों को रुबरु करवाया।

 

एकेएसयू में ‘‘कम्प्यूटर नेटवर्किग‘‘ के विशय ‘‘सीसीएनए ‘‘पर प्रैक्टिकल्स

Hits: 2332

b2ap3_thumbnail_14E20.jpg

उमरिया काॅलरी के बारे मे प्राप्त की जानकारी

एकेएस वि.वि. के ‘‘लर्निग व्हाइल डूइंग‘‘के विजन के तहत माइनिंग डिप्लोमा फोर्थ सेम के 50 विद्याथियों ने उमरिया स्थित प्राचीनतम, कॅालरी का भ्रमण किया।कंपनी के अधिकारियों ने यहाॅ सरफेस लेआउट, वेन्टिलेषन, लैम्प रुम,और कोल हैण्डलिंग के बारे में जानकारी प्रदान की तत्पष्चात विद्याथर््िायों ने माइन्स एरिया की कार्यप्रणली के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

विद्यार्थियों का इन्होने किया मार्गदर्षन

एकेएस विवि के माइनिंग डीन डाॅ.जी.के. प्रधान एवं डाॅ. आर के शर्मा ने कॅालरी के भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न विशयों कन्वेयर वर्किग, एफ बोल्टिंग, वेन्टिलेषन सिस्टम, बोर्ड एवं पिलर के बारे मे उमरिया काॅलरी के अधिकारियों के मार्गदर्षन मे बताया कि काॅलरी मे कैसे कार्य अंजाम दिया जाता है विद्यार्थियों का कहना है कि ढाई कि.मी. के दायरे मे फैले अंडरग्राउंड एरिया के बारे में इतनी रोचक जानकारियाॅ प्राप्त हुई जो हमे भविश्य की स्किल्ड माइनिंग इंजीनियर के रुप मे कार्य करने मे अहम भूमिका निभाएंगी।यहाॅ विद्याथियों ने ब्लास्टिंग,ड्रिलिंग व एसडीएल मषीन से कोल लोडिंग प्रक्रिया के बारे मे भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की ।एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत सोनी ने विद्याथर््िायों केा सफलतापूर्वक भ्रमण पूर्ण करने पर बधाई दी है

 

Hits: 2303

b2ap3_thumbnail_14E19.jpg

विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में ‘‘ कम्प्यूटर नेटवर्किग ’’ पर पांच दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ 19 मई को किया गया। जो 23 मई तक अनवरत रहेगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान रहे । वीडियों कान्फ्रेसिंग कार्यक्रम के दौरान नाइटर चंडीगढ़ से डाॅ. प्रदीप बंसल और सौरभ कौशल ने कम्प्यूटर नेटवर्किग के बारे में भूमिका प्रस्तुत की। एवम् भविष्य में भी परस्पर सहयोग की कामना की। कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद कार्यक्रम की शु़़़रुआत हुई ।

दो सत्रों में हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम के प्रथम सत्र औपचारिक रहा जिसमे उद्घाटन समारोह एवं रजिस्ट्रेशन हुआ । तत्पश्चात् द्वितीय सत्र में मुकुल सिंह ने ‘‘ओव्हरव्यू आॅफ कम्प्यूटर नेटवर्किग‘‘ पर व्याख्यान दिया।तृतीय सत्र मे सबनेटिंग एण्ड वीएलएसएम पर रोचक जानकारियाॅ दीं। कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों एवं एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।

ये रहे उपस्थित

Hits: 2259