• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.


b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150319-103529_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150319-103533_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150319-103535_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150319-103536_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150319-103538_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150319-103540_1.jpgबीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एकेएसयू सिक्स्थ सेमेस्टर के 23 विद्याथर््िायों ने फैक्ल्टी डाॅ. रीना कुमारी के मार्गदर्शन मे पन्ना टाइगर रिसार्ट में कैमासन नाले की एज्यूकेशनल विजिट की इस दौरान विद्यार्थियों ने परमानेंट वाटर कन्जर्वेशन एण्ड वाटर हार्वेस्ंिटग,अप एण्ड डाउन स्ट्रीम पर वाटर एबाॅयबिलिटी, डिस्चार्ज कैलक्यूलेशन, डिफरेंट टाइप आॅफ परमानेंट वियर्स ,सेमी परमानेंट क्रांक्रीट से बने स्ट्रक्चर की डीप स्ट्डी की।

विद्याथर््िायों की नेशनल काउँसिल आॅव सीमेंट एण्ड बिल्ंिडग मटेरियल
एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक सिक्स्थ सेमेस्टर के 22 विद्यार्थी एनसीसीबीएम दिल्ली में 24 से 28 मार्च तक पीएलसी सिम्यूलेशन ट्रेनिंग लेंगें । इस दौरान विद्यार्थी पैरामीटर कंट्रोल ,सीसीआर आपरेशन ,प्रोडक्शन बढाने की प्रक्रिया ,हाईक्वालिटी सीमेंट बनाने की टेक्नीक्स्, डिफरेंट इक्यूपमेंटस कनेक्टेड विद पीएलसी के बारे विस्तार से जानेंगे।

 

 

 

Hits: 2200

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150318-104641_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150318-104642_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150318-104643_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150318-104644_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150318-104644_1.jpgएकेएस के कामर्स विभाग में शनिवार को नाॅन फायर कुकिंग एक्टिविटी में विद्यार्थियों ने कौशल दिखाया।एक्स्ट्रा करीक्यूलर एक्टिविटी में विद्यार्थियों ने लजीज फ्रूट चाट, ट्रिप टू गोवा,सैण्डविच इत्यादि डिसेस बनाए। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी शानू सिंह ने किया।


एकेएस के समाजकार्य में गेस्ट लेक्चर


एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग में जयप्रकाश सिंह पूर्व संयुक्त आयुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों मे चल रही परियोजनाओं, एम.एस. डब्ल्यू संकाय में जाॅब आॅर्पाच्यूनिटी , इन्टरव्यू स्किल्स, पर्सनल डेव्हल्पमेंट पर व्याख्यान दिय

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2322

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150317-084153_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150317-084154_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150317-084155_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150317-084155_1.jpgकेएस वि.वि. के समाजकार्य की नियमित विजिट के दौरान के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने चन्द्राशय वृद्वाश्रम वृद्वाश्रम पर शेाध कार्य किया इस दौरान विद्वार्थियों का मार्गदर्शन राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया। चन्द्राशय वृद्वाश्रम के संचालन एवं यहाॅ रह रहे वरिष्ट जनों के जीवन एवं दैनिक दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त की । डाॅ लालता प्रसाद खरे के 94वें जन्मदिन का केक भी काटा गया एवं सभी ने उनकी दीर्घायु का ईश्वर से कामना की।


एकेएस एग्रीकल्चर विभागाध्यक्ष की नेशनल वर्कशाॅप में शिरकत


14.15 मार्च को महात्मा गाॅधी चित्रकूट ग्रामोदय वि.वि. मे आयोजित दो दिवसीय नेशनल वर्कशाॅप में एकेएस वि.वि. के फैकल्टी डाॅ.नीरज वर्मा ने सहभागिता दी। वर्कशाॅप का विषय ‘‘डिसेमिनेशन एण्ड इम्पू्रवमेंट आॅफ एक्जिस्टिंग साइंटिफिक स्किल्स इन रुरल एरियाज‘‘ था। डाॅ वर्मा ने बताया कि उन्होने प्लान्ट वायरस डिटेक्सन पर इनवायटेड लेक्चर भी डिलीवर किया ।उन्होने एलाइजा,इलेक्टान माइक्रोस्कोप, तथा अन्य माफली क्यूलर तकनीकों के बारे में भी उपस्थित जनो को बताया ।

 

 

Hits: 2390

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150317-044046_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150317-044047_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150317-044048_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150317-044050_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150317-044051_1.jpgविश्वविद्यालय की विजिट के दौरान सतना कलेक्टर संतोष मिश्रा ने देखी ‘‘सेंटर की एक्सीलेंस‘‘

सतना जिले के उर्जावान, प्रगतिशील एवं सतना के विकास के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध जिलाघीश ने अपने व्यस्ततम समय से वक्त निकाल कर एकेएस विश्वविद्यालय की विजिट की। इस दौरान वि.वि. के विभिन्न विभागों और उनमें चल रही गतिविधियों का उन्होने गम्भीरता से निरीक्षण किया।
इन विभागों में ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने फूड प्रोसेसिंग की प्रक्रिया जिसमें कच्चे खाद्य पदार्थ के पोषक एवं प्रयोग के लिये उपयुक्त बनाए जाने की प्रक्रिया ब्वायलिंग, ब्रिलिंग, फ्राइंग, ग्रिलिंग एवं पैकिंग की जानकारियां लीं। कलेक्टर सतना ने एकेएस के एग्रीकल्चर संकाय के मधुमक्खी पालन प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी किया। शैक्षणिक गतिविधियों से रूबरू होते हुए कलेक्टर सतना ने वि.वि. को अल्प समय में उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण एवं विद्यार्थियों के लिये बनाये गये प्रोजेक्ट्स की तारीफ की इसी के साथ कृषि परिक्षेत्र में प्रारम्भ प्रोजेक्ट मशरूम की जानकारी भी ली। जिलाधीश के साथ विजिट के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. ़ित्रपाठी, डायरेक्टर अवनीश सोनी ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एस.पाठक डाॅ. सी.के. टेकचंदानी ने कलेक्टर को बताया कि कृषि परिक्षेत्र में ही प्रोजेक्ट ग्रीन हाउस, वर्मी कम्पोस्ट, एजोला जैसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिये जायेंगे।
तकनीकें होंगी सतना क्षेत्र के रोजगार एवं कृषि के लिये लाभदायक
वि.वि. द्वारा प्रारंभ किये गये प्रोजेक्ट्स मधुमक्खी पालन , मशरूम कल्टीवेशन, फूड प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी के बाद सतना कलेक्टर ने छात्रों को शुभकामना दी उन्होने कहा कि एकेएस के पाठ्यक्रम की विविधता से भविष्य में एकेएस के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि सतना जिले के विभिन्न सरकारी केन्द्रों में भी वि.वि. के प्रोजेक्ट्स की जानकारी एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षणों में वि.वि. के डीन, फैकल्टीज के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करवाया जायेगा उन्होंने कहा कि शासकीय परियोजनाओं में वि.वि. एवं उसकी प्रतिभाओं की सतत् मदद ली जायेगी जो विकास के लिये जरुरी होगा।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2290

b2ap3_thumbnail_14k29_20150316-042553_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150316-042555_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150316-042556_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150316-042556_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150316-042557_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में विभिन्न संकाय के वूमेन फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति मंे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम का आयोजन किया। ‘‘महिला सशक्तिकरण में राजनीति की भूमिका’’ विषय पर प्रबुद्धजनों ने प्रकाश डाला। सभागार में मदर टेरेसा के जीवन वृत्त पर डाक्यूमेंट्री विद्यार्थियों ने देखी। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से किया गया। वि.वि. के विशिष्टजनों द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान किये गये।
महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम के उद्गार
संगोष्ठी में चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि सतना कलेक्टर संतोष मिश्र ने कहा कि मां सर्वत्र पूज्य है, बच्चे का जन्म मां का नया जन्म माना जाता है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने वि.वि. के कृषि परिक्षेत्र का भ्रमण भी किया।और वि.वि. में चल रहे मधुमख्खी पालन,मशरुम उत्पादन,कृषि संकाय के बारे में भी जाना। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सतीष शर्मा ने कहा कि महिलाओं का उत्थान होने से ही समाज का उत्थान होगा। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं अतिथियों का परिचय दिया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
संगोष्ठी में मंचासीन अतिथियों में वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, सतना कलेक्टर संतोष मिश्र, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, एकेएस के डायरेक्टर अवनीश सोनी, एबीवीपी नगर अध्यक्ष राकेश सोनी शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन एबीवीपी की वसुंधरा शुक्ला ने किया।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2236