• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150427-060132_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150427-060133_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150427-060136_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में माॅ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के बाद त्रिभुवन सचदेव ने ट्रुथ,नाॅन वायलेन्स,राइट कन्डक्ट,लव,पीस की महत्ता को विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों से श्ेयर किया।उन्होने कहा कि ‘‘मूल्य परक शिक्षा जरूरी है’’ सत्य साई ने हमें देवत्व की राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा हमारी शिक्षा प्रणाली का एक ऐसा स्वरूप है जो विद्यार्थी को जीवन के सकारात्मक पक्षों से रूबरू कराता है धर्म जोड़ने का काम करता न कि तोड़ने का उन्होंने किस्से,कहानियों के माध्यम से शिक्षा एवं जीवन को पारिभाषित किया। सत्य साई के जीवन में घटित वाकयों पर उपस्थित जनों को देश हित, स्वाहित आदि पर स्प्रिच्युलिज्म से ओतप्रोत व्याख्यान दिया उन्होने सुन्दर उदाहरण देते हुए कहा कि ‘‘पहले खुद को बदलिए, उसके बाद चीजे आपकी उम्मीद के मुताबिक तत्परता से बदलती जाएगी।’’ इस मौके पर स्वागत प्रो. आर.एन. त्रिपाठी , संचालन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ,आभार प्रदर्शन प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव एवं अतिथि परिचय सिंघई संजय जैन ने दिया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2247
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150424-050358_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150424-050400_1.jpgजानी कृषि मशीनरी की बारीकियाॅ
बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रुरल एरिया -2015 के एवार्ड से हाल ही मे सम्मानित एकेएस यूनिवर्सिटी हमेशा थिंक लोकल, एक्ट ग्लोबल के तहत विद्यार्थियों के उन्नयन की दिशा में अग्रसर रहती है। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को नियमित विजिट करवाई जाती है। जिससे विद्यार्थी दक्ष प्रोफेशनल बन सकें। इसी कडी में कृषि अभियांत्रिकीय कार्यशाला सतना में कार्यरत वरिष्ठ कृषि अभियंता इं. राजेश तिवारी एवं कृषि अभियंता पीसी निगम ने फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को कृषि मशीनों एवं उपकरणों का डेमोस्ट्रेशन किया और उपकरणों की कार्यप्रणाली भी समझाई। इस दौरान रिवर्सिबल प्लाउ, लेबलर के साथ कई तकनीकी यंत्रों का ज्ञान व्यावहारिक ज्ञान विद्यार्थियों को दिया गया। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के कृषि संकाय के 35 विद्यार्थियों के समूह का मार्गदर्शन डीन एग्रीकल्चर डाॅ. आर.एस. पाठक एवं इं. अजीत सराठे ने किया। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने स्टूडेन्टस को विजिट्स एवं सेमिनार्स में तत्परता से भाग लेने की सलाह देते हुए कहा कि इस तरह के ज्ञान का वास्तविक मूल्य है और विद्यार्थी लर्न व्हायल डू की कडी बनकर प्रखर बनते हैं । एकेएस वि.वि. के हर संकाय में संबंधित क्षेत्र की विजिट कोर्स की अहम कडी है और विद्यार्थी इसी की बदौलत पै्रक्टिकल ज्ञान से देश विदेश की कई कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त कर रहे हैं।

एकेएस वि.वि. में हेागा त्रिभुवन सचदेव का उदबोधन-
इस बावत जानकारी देते हुए वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन त्रिपाठी ने बताया कि त्रिभुवन सचदेव श्री सत्य साई विद्यावाहिनी परियोजना के अखिल भारतीय सचिव हैं उनका उद्बोधन शाम तीन-तीस से निश्चित है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2273
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150423-065048_1.jpgइस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया 22 अप्रैल को आयोजित एफसीएस सॅाफ्टवेयर नोयडा के कैम्पस ड्राइव में एकेएसयू ,आर.जी.आई के बीसीए, बी.एस.सी. आई.टी. एम.सी.ए के 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता दी। कम्पनी के अधिकारियों द्वारा 13 छात्रों का चयन किया गया। प्रतिकुलपति डाॅ0 हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कैम्पस ड्राइव में सफलता पर बधाई दी है। भविष्य मंे भी उत्कृष्ट कम्पनियों के कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किये जायेंगे। अप्रैल में दो कम्पनियों के कैम्पस आयोजित होने तय हैं।25 अप्रैल को टीसीएस कम्पनी मुम्बई के कैम्पस में बीसीए, बी.एससी. आईटी एवं एमसीए के छात्र षामिल होंगे और 29 अप्रैल को श्रीराम वैल्यू चेन्नई का ओपेन कैम्पस ड्राइव नियत है जिसमें बीई तथा एमबीए कैंडीडेट्स षामिल होंगे।


मीडिया विभाग
एकेएस विसविद्यालय, सतना

Hits: 2196
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150418-044355_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150418-044357_1.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना की सेशनल परीक्षाएं 7 अप्रैल से प्रारंभ हुई थी। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने बताया कि सत्र-2014-15 के लिए सभी संकायों जिनमें इंजीनियरिंग,एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट, काॅमर्स, बी.एड., कम्प्यूटर सांइस, बाॅयोटेक, फूड टेक्नालाॅजी, फार्मेसी, एम.एस.डब्ल्यू की सेश्नल परीक्षाएं 7 अप्रैल से प्रारंभ होकर 16 अप्रैल को सुनियोजित रूप से सम्पन्न हुई ।
एकेएसयू मे 29 को पूल कैम्पस ड्राइव
विश्वविद्यालय में 29 अप्रैल को ओपेन कूल कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे मे जानकारी देते हुए वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी के कैम्पस ड्राइव मे सभी महाविद्यालयों , विश्वविद्यालयों के बीई एवं एमबीए के छात्र शामिल हो सकते है। इसी कड़ी में 19 अप्रैल को स्ट्राटा ग्रुप मुम्बई मे डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग के 5 छात्र इंटरव्यू मे शामिल होगें ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2299
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150415-050551_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150415-050552_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150415-050554_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150415-050556_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150415-050559_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, हार्टीकल्चर विभाग के फैकल्टी अभिषेक सिंह एवं फैकल्टी मनीष अग्रवाल ने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है, यह कार्य एकेएसयू के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग और एग्रीकल्चर विभाग के संयुक्त प्रयासों से पूर्ण हुआ है। इस रिसर्च प्रोजेक्ट के लिये 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक एकेएस की टीम ने उड़ीसा के उत्कल एलुमिना बाक्साइड माइन्स की विजिट की। इसके पूर्व भी एनएमडीसी पन्ना और उत्कल एलुमिना में यह प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक संचालित किया जा चुका है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2310
0