• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_45289bdd-043a-44ac-9f9f-22df0bc3f9e8.jpgसोशल सर्वे ,बेसलाइन सर्वें, वेल्थ बीइंग रैकिंग की जानकारी
सतना-एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी 10 दिवसीय इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के 25 विद्यार्थी वाटर शेड मैनेजमेंट के अंतर्गत तहसील नागौद एवं दुरेहा ग्राम में अध्ययनरत हैं।छात्रों को सोशल सर्वे ,बेसलाइन सर्वें, वेल्थ बीइंग रैकिंग, पार्टिशिपेटिंग एंड प्लानिंग के बारे तकनीकी जानकारी प्रदान की जा रही है। 10 दिवसीय इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग का मार्गदर्शन फैकल्टी सतीश तिवारी एवं राधेश्याम सोनी कर रहे है।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1484

b2ap3_thumbnail_27f667ef-2407-4ffb-a6a5-44da8b173d32.jpgसतना-एकेएस वि.वि. के पुस्तकालय विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने आईपीएस एकेडमी इन्दौर के डिपार्टमेंन्ट आफ लाईब्रेरी एंड इन्फारमेंशन साइंस द्वारा 4 से 8 जनवरी 2016 तक ”नेशनल वर्कशाप आॅन डिजिटल कन्टेंट क्रियेशन एंड मैनेजमेंट यूजिंग डी- स्प्ेास” विषय पर आयोजित चार दिवसीय वर्कशाप में सहभागिता दर्ज की। इस दौरान उन्होने ”लाईब्रेरी आटोमेशन एवं डी - स्पेस” के संदर्भ में व्याख्यान भी दिया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

 

 

Hits: 1574

b2ap3_thumbnail_14k29_20160106-094115_1.jpgb2ap3_thumbnail_fe10b57f-0182-44fb-9852-c90fdae62c73.jpgसतना-एकेएस वि.वि. के आएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने बताया कि ‘‘समय पर परीक्षा एवं समय पर परिणाम‘‘ एकेएस की विशेषता है इसी के मद्देनजर 2015-16 सत्र के लिए प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राऐं जिनकी परीक्षाऐं चल रही हैं को छोडकर अन्य सेमेस्टर के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, काॅमर्स, बी.एड., कम्प्यूटर सांइस, बाॅयोटेक, फूड टेक्नालाॅजी, फार्मेसी, एम.एस.डब्ल्यू की कक्षाऐं 11 जनवरी 2016 से प्रारंभ हो जाऐंगी। एग्रीकल्चर संकाय के समस्त सेमेस्टर एवं सभी संकाय के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की कक्षाओं की समय-सारणी 18 जनवरी के बाद निर्धारित की जाऐंगीं।

एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 0

b2ap3_thumbnail_6e1d81e3-0cbf-412c-a28d-b9576d0fab4e.jpgb2ap3_thumbnail_14k29.2_20160106-050345_1.jpgb2ap3_thumbnail_058ec221-b4eb-4c5b-bf08-fe12c9aa4f96.jpgb2ap3_thumbnail_195fd243-60dc-4c72-b80e-03766990e539.jpgb2ap3_thumbnail_46672900-12db-4f49-ac69-313f7431a48f.jpgb2ap3_thumbnail_d75bf13f-6b3d-4fa0-852d-b0071458136e.jpgएकेएस विश्वविद्यालय ने वि.वि. में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मेघा को प्रोत्साहित करते हुए चांसलर स्काॅलरशिप योजना प्रारम्भ की है। इस योजना के तहत विगत वर्ष उच्चाधिकारियों द्वारा एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर 71 विद्यार्थियों को चांसलर स्काॅलरशिप प्रदान की गई थी। मंगलवार को विश्वविद्यालय सभागार में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करके विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में चांसलर स्काॅलरशिप चेक वितरित किये गये। लाभान्वित 97 विद्यार्थियों ने उत्साह से लबरेज होकर आगे और कड़ी मेहनत करने का निश्चय किया और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा भी बने । इस योजना से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर तो मिला ही विद्यार्थी आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सके । कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डायरेक्टर अवनीष सोनी मंचासीन रहे और छात्रों को चांसलर स्काॅलरशिप योजना के चेक प्रदान किए। वि.वि. के चांसलर स्काॅलरशिप के लिए चयनित छात्र-छात्राएं इस मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रुचि गुप्ता एवं आशीष सिंह ने किया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

 

 

Hits: 1613

b2ap3_thumbnail_0a2baf16-35a3-406a-b58b-23c29cdb5687.jpgb2ap3_thumbnail_7efb4608-832f-4fcb-b051-c2a42619cc44.jpgb2ap3_thumbnail_70d3e6fe-a8b8-4a00-a3a2-2935db46ab43.jpgb2ap3_thumbnail_841f97cb-ed7f-44e7-a785-6b826946e9fc.jpgb2ap3_thumbnail_26380d93-4179-4991-b691-5bbf28a79b52.jpgb2ap3_thumbnail_a48cfafc-6d98-4229-96d4-a358dd79438c.jpgसतना-रविवार को एकेएस विश्वविद्यालय के चेयर मैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एवं प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी के साथ एकेएस वि. वि. एवं राजीव गाॅधी काॅलेज के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाॅफ ने सतना जिले के धार्मिक महत्व के स्थल धारकुण्डी आश्रम का भ्रमण कर वहां की धार्मिक महत्ता के बारे में जाना और नव वर्ष सेलिब्रेट किया। भ्रमण दल सुबह 10 बजें धारकुण्डी आश्रम के लिए रवाना हुआ और सायं 6 बजे वापस आया।


एकेएसविश्वविद्यालयसतना

Hits: 1810