• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161102-043603_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161102-043605_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161102-043607_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में धनवन्तरी प्रागट्य दिवस धनवन्तरी अखाड़ाए आयुर्वेद विश्व परिषद व पारम्परिक ज्ञान अनुसंधान एवं उपयोगिता के व फार्मास्यूटिकल विभाग के तत्वाधान में मनाया गया। इस अवसर पर विख्यात वैद्य श्री पद्माकर मालवीय जीए वैद्यराज डाॅण् रामअवतारए वयोवृद्ध वैद्य मार्कण्डेय प्रसाद गर्ग व युवा गउ उपासक लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने विद्यार्थियों के बीच अपने अनुभव साझा किये। लक्ष्मी द्विवेदी जिन्होंने इसी विश्वविद्यालय से सीमेन्ट प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा किया थाए गउ उपासक होने के कारण अपने पैतृक गांव मुकुंदपुर में अपनी ही एक एकड़ जमीन पर गउओं की गौशाला का निर्माण किया और गौ.मूत्र से अनेक आयुर्वेदिक दवाइयां तैयार कर रहे हैं ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे। अपने उद्बोधन मे उन्होंने जोर दिया कि कैसे गउ विज्ञान के प्रयोग से गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। आयुर्वेद विश्व परिषद की तरफ से डाॅण् रामअवतार एवं वैद्य गर्ग को आयुर्वेद पियूषपाणि की उपाधि से सम्मानित किया गया और ये प्रमाण पत्र एकेएस विण्विण् के डायरेक्टर अमित सोनी ने दोनों वैद्यों को प्रदान किये। डाॅण् स्वामी भूनानंद सरस्वती ;निदेषक सीटीकेआरएए एकेएस विण्विण् व महामण्डलेश्वरद्ध ने धनवन्तरी अखाड़ा के उद्देश्यों के बारे में बताया और जनमानसए वैज्ञानिकोंए प्रबुद्ध मानसए वैद्यों से अनुरोध किया कि धनवन्तरि अखाड़े के उद्देश्यों को जीवन निर्धारण कर आयुर्वेद को जनमानस तक ले जायें।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालयए सतना

Hits: 1467
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161102-042700_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग के सी.एस.पी., सी.ए.पी. एवं एम.काम. के विद्यार्थियों ने अमंरकटंक के इ.गा.रा.वि.वि. का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. एस.के. बराल ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा करते हुये विश्विद्यालय में संचालित नवीन पाठ्यक्रम एवं नवीन पठन-पाठन पद्धति पर चर्चा की। प्रो. बराल ने एकेएस विश्विद्यालय में संचालित नवीन कोर्सेस की सराहना करते हुये विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, डाॅ. सच्चिादानंद, रितिका बंसल, भरत सोनी, राहुल महेन्द्रा एवं मेघा गोयल ने किया।

Hits: 1484
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161102-042446_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161102-042447_1.jpg
अखिलेश,विजय,वीरेन, प्रज्ञा,सुभद्रा का रहा सराहनीय योगदान-वरिष्ठजनों ने की कार्यक्रम की तारीफ
एकेएस विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा टेक्नोरेशन -2016 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ‘‘क्लीन इंडिया थीम‘‘ पर पोस्टर मेंकिग, टेक्निकल रंगोली, एवं क्लासरूम डेकोरेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कम्प्यूटर साइंस, बाॅयोटेक, कामर्स, बेसिक साइंस,एज्यूकेशन विभाग के 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,डाॅ.जी. के. प्रधान,विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश ए.वाऊ, विजय विश्वकर्मा,वीरेन तिवारी,प्रज्ञा श्रीवास्तव,सुभद्रा शाॅ के साथ फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Hits: 1674
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161102-042220_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161102-042222_1.jpg

दिनिशा, आशीष, प्रीती, नम्रता, शुभम और हेमंत का रहा सहयोग
हैन्डस आॅन टेªनिंग से छात्रो ने जानी वेबसाइट की विविधता
एचटीएमएल, सीएसएस, पीएचपी और माइएक्सयूएल

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय मे कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा 24 एवं 25 अक्टूबर को दो दिवसीय वेबसाइट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कम्प्यूटर लैब में चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश ए.वाऊ एवं अन्य फैकल्टी मेम्बर्स की उपस्थित में किया गया। वर्कशाप के दौरान विषय विशेषज्ञ ब्रजेश कुमार सोनी एवं मदन मोहन मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों को एचटीएमएल, सीएसएस, पीएचपी और माइएक्सयूएल के माध्यम से वेबसाइट डेवलपमेंट की तकनीकी जानकारियां प्रदान की गईं और साथ ही विद्यार्थियों को वेबसाइट डेवलप करने की हैण्ड्स आॅन ट्रेनिग दी गई।इस दौरान टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में आशीष कुशवाहा, प्रीती द्विवेदी, नम्रता नगायच, शुभम शुक्ला , दिनिशा तिवारी एवं हेमंत रजक का विशेष सहयोग रहा।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1437
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161102-041853_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161102-041854_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161102-041855_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161102-041857_1.jpg
माॅडल एक्जीबीशन, टेक्नीकल क्विज, टेक्नीकल रंगोली इवेन्ट्स में शानदार उपस्थिति
मेामन्टो एवं सर्टिफिकेट से गए नवाजे
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक सिविल पांचवे एवं सांतवे सेमेस्टर के 16 विद्यार्थियों ने जवाहर लाल नेहरू काॅलेज आॅफ टेक्नोलाॅजी, रीवा में डिपार्टमेंट आॅफ सिविल इंजीनियरिंग द्वारा 21 एवं 22 अक्टूबर को ”रिसेन्ट ट्रेन्ड्स इन सिविल इंजीनियरिंग आरटीसीई 2016” में सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम में आयोजित माॅडल एक्जीबीशन, टेक्नीकल क्विज, टेक्नीकल रंगोली इवेन्ट्स में भाग लिया। जिसमें माॅडल एक्जीबीशन में विद्यार्थी अस्तेन्द्र कुमार साहू, शुभम् सोनी, मोहक खरे, नियंत गुप्ता, अंकित सोनी, शुसील गौतम द्वितीय विजेता रहे। छात्रों को पुरस्कार स्वरूप मेमोन्टो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गये।

Hits: 1549
0