• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

एकेएस विश्वविद्यालय की एक उच्च स्तरीय मीटिंग में निर्णय लिया गया कि गुणवत्ता पूर्ण शोध क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु रिसर्च जर्नल का प्रकाशन आगामी मार्च-अप्रैल माह में किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने बताया कि विश्वविद्यालय ‘‘यूनिवर्सिटी जर्नल आॅफ करेन्ट टेªन्डस इन रिसर्च’’ जो कि एक मल्टीडिसिपिलनरी, इन्टरनेशनल पियर रिव्यूड जनरल होगा, उसे विश्वविद्यालय इसे प्रकाशित करने जा रहा है। इस रिसर्च जर्नल में विश्वविद्यालय में चल रहे शोध कार्यो के अलावा अन्य विश्वविद्यालयों, रिसर्च इंस्टीट्यूशन्स में कार्यरत् शोधार्थियों के शोध पत्रों को भी प्रकाशित किया जाएगा। इसमें बेसिक एवं एप्लाइड  साइंस, बाॅयोटेक्नालाॅजी, माइक्रो बाॅयोलाॅजी, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, फार्मास्यिूटिकल साइंसेस ह्म्यूनिटीज, काॅमर्स मैनेजमेंट, कम्प्यूटर साइंस, इन्फाॅमेशन टेक्नालाॅजी आदि क्षेत्रों में हो रही नवीन रिसर्च को प्रकाशित किया जाएगा। शोध पत्रों को एक उच्च स्तरीय निर्णायक मंडल से मूल्याकिंत करा कर उच्च गुणवत्ता के शेाध पत्र पाए जाने के बाद ही प्रकाशित किया जाएगा। ज्ञताव्य है कि यू.जी.सी. के नवीन निर्देशों के तहत उक्त निर्णय कुलपति डाॅ. बनिक की अध्यक्षता में लिया गया। शोध जर्नल में औद्योगिक क्षेत्र की आवश्यकताओं  पर आधारित किए गए शोध के अतिरिक्त मौलिक शोध को प्राथमिकता दी जावेगी। विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को यथाशीघ्र तदाशय की सूचना दी जावेगी। शोधार्थी अपने शोध पत्र हेतु विस्तृत जानकारी के लिए शोध जर्नल के प्रमुख संपादक डाॅ. कमलेश चैरे से उनके दूरभाष - 8889537776 अथवा मेल आई डी उसमेीण्बींनतम/हउंपसण्बवउ पर संपर्क कर सकते है। 

Hits: 1651

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_8e471fe3-cf0e-46ad-9dcd-7da827763ef1.jpgb2ap3_thumbnail_80c69067-b08b-4271-9119-c8b21369680d.jpgb2ap3_thumbnail_ab4bd991-a460-4f14-b241-48ad7ebedced.jpgb2ap3_thumbnail_ae9b76ff-951a-4263-ab44-337e14bc0636.jpgb2ap3_thumbnail_c7e3fa96-aa19-4c72-9cdf-fbe8897d62aa.jpgb2ap3_thumbnail_db246472-ed59-454d-a63d-de1179997f46.jpgb2ap3_thumbnail_edfaf8e8-83a5-49a8-a84b-f38631bb4097.jpgb2ap3_thumbnail_a18e9749-35b3-4689-aeb8-675b4ccefdea.jpg

Hits: 1876

b2ap3_thumbnail_de0ab1f8-bc31-4318-949e-8ab8395f535e.jpgb2ap3_thumbnail_3f3d10be-ead2-469a-a595-e25287a18f71.jpgb2ap3_thumbnail_22cd5d62-be7e-491b-ade8-d9b59fe894b4.jpgb2ap3_thumbnail_43b9c941-d8a7-43d1-bbd0-43cb5adaa209.jpgb2ap3_thumbnail_81ed4b23-d759-4a6b-8990-061945d200d0.jpgb2ap3_thumbnail_8415ab8c-d514-4410-af28-d95d0345ed8b.jpgb2ap3_thumbnail_49079f2f-2874-4798-9030-4b9b7874ee72.jpgb2ap3_thumbnail_0119778f-2596-452e-8e99-bd0d5625dc2a.jpgb2ap3_thumbnail_add2acb5-3627-4f39-8ecb-efa95a371c4b.jpgएकेएस वि.वि है उच्च शिक्षा के प्रतिमानों पर पूरी तरह खरा-पालकों के विचार
सतना-रविवार को एकेएस विश्वविद्यालय का सभागार वि.वि. के पदाधिकारियों एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत वर्तमान छात्रों के पालकों के बीच संवाद का जरिया बना। मौका था सभागार में अभिभावक सम्मेलन का । एकेएस वि.वि. के सभागृह में डीन बेसिक साइंस प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पालकों के लिए है और पालको के आगमन से इसे बुलंदी मिली है। कार्यक्रम को प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने वि.वि. की अब तक की उपलब्धियों,चांसलर स्काॅलरशिप,शैक्षणिक उन्नति, एवं नियमित प्लेसमेंट पर जानकारी दी। कार्यक्रम के मंच से डायरेक्टर अवनीश सोनी नें पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि वि.वि. में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एनएस-टू पोर्टल में उपलब्ध है और आप कभी भी अपने पाल्यों की उपस्थिति एवं उनकी एकेडमिक प्रगति एकेएस वि.वि. की बेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। डायरेक्टर अमित सोनी नें पालको को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सभी पाल्यों की जानकारी वि.वि के पोर्टल मे एवेलेबल एवं अप-टू-डेट है।इसे अब पालकों के मोबाइल नं. पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिसे सभी उपस्थित जनों नें अच्छा कदम माना और वि.वि. की सतर्कता एवं अनुशासन पर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम को पालकों मिसेस जैन, रामजन्म, श्यामकान्त शर्मा, मोहनलाल कुशवाहा,अभिषेक सिंह,संजय कुमार चैबे, प्रवीण कुमार शुक्ला, अभिषेक उपाध्याय नें भी सम्बोधित किया एवं अपने अमूल्य सुझाव भी शेयर किए जिसे व्यापक पतिषाद मिला। आयोजन में दूरदराज एवं सतना से आए पालकों नें अपने छात्र -जीवन एवं वर्तमान शिक्षा पर अपने विचार भी शेयर किए ।अभिभावक सम्मेलन के मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, इंजीनियरिंग प्रशासक डाॅ.आर.के.श्रीवास्तव, डीन एग्रीकल्चर डाॅ.आर.एस.पाठक, इंजी. डी.सी.शर्मा, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, डाॅ डूमर सिंह की मौजूदगी खास रही।

Hits: 1577

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_01ef3ecb-82a1-49d5-826a-ffe377845b4a.jpgb2ap3_thumbnail_273a34e1-2739-4e0e-8c2e-9cfd121ebf18.jpgb2ap3_thumbnail_336e7522-149c-4f32-988d-8b69e7601091.jpgb2ap3_thumbnail_a9e324c6-160d-428a-b60c-bce8decd7060.jpgb2ap3_thumbnail_cbdba4f6-1459-48e3-9e63-6ae64af8e79b.jpgb2ap3_thumbnail_e101594e-6f04-4cde-877c-7dc36ee9b05f.jpgb2ap3_thumbnail_eadffaf9-2d50-4ed3-ad55-e7fb57558b09.jpgb2ap3_thumbnail_586ed368-ad4f-44a3-a4cf-5fc984cfa128.jpg

Hits: 1876

सतना-एकेएस विश्वविद्यालय के 40 विद्यार्थी जनवरी में एनएमडीसी पन्न की विजिट करेंगें ये सभी बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं। छात्र ‘‘मैथड आॅफ वर्क फार ओपेन कास्ट माइन्स, डायमण्ड डिपोजिट, प्रोसेस आॅफ रिेकवरिंग डायमण्ड इट्स ओर के बारे तकनीकी ज्ञान प्राप्त करेंगें। इनका मार्गदर्शन माइनिंग फैकल्टी डी. एस. माथुर, एवं जे. एन. सिंह करेंगें।

 


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1602

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_1e0ac286-ecd3-4328-bdd2-f9ffcf9abc3a.jpgb2ap3_thumbnail_38ba5f62-5490-4f06-a668-a4a89e4adef5.jpgb2ap3_thumbnail_ba7552db-1a09-4563-9f0e-e40d4443e014.jpgb2ap3_thumbnail_dbc00743-021c-47e3-965b-97d5c1cd0bb7.jpg

Hits: 1896

b2ap3_thumbnail_45289bdd-043a-44ac-9f9f-22df0bc3f9e8.jpgसोशल सर्वे ,बेसलाइन सर्वें, वेल्थ बीइंग रैकिंग की जानकारी
सतना-एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी 10 दिवसीय इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के 25 विद्यार्थी वाटर शेड मैनेजमेंट के अंतर्गत तहसील नागौद एवं दुरेहा ग्राम में अध्ययनरत हैं।छात्रों को सोशल सर्वे ,बेसलाइन सर्वें, वेल्थ बीइंग रैकिंग, पार्टिशिपेटिंग एंड प्लानिंग के बारे तकनीकी जानकारी प्रदान की जा रही है। 10 दिवसीय इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग का मार्गदर्शन फैकल्टी सतीश तिवारी एवं राधेश्याम सोनी कर रहे है।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1511

b2ap3_thumbnail_27f667ef-2407-4ffb-a6a5-44da8b173d32.jpgसतना-एकेएस वि.वि. के पुस्तकालय विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने आईपीएस एकेडमी इन्दौर के डिपार्टमेंन्ट आफ लाईब्रेरी एंड इन्फारमेंशन साइंस द्वारा 4 से 8 जनवरी 2016 तक ”नेशनल वर्कशाप आॅन डिजिटल कन्टेंट क्रियेशन एंड मैनेजमेंट यूजिंग डी- स्प्ेास” विषय पर आयोजित चार दिवसीय वर्कशाप में सहभागिता दर्ज की। इस दौरान उन्होने ”लाईब्रेरी आटोमेशन एवं डी - स्पेस” के संदर्भ में व्याख्यान भी दिया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

 

 

Hits: 1597

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_16459ff5-aa16-4cd1-a60a-7f45248fda30.jpgb2ap3_thumbnail_790012e5-0932-4ea2-a41f-ee46eeae8f94.jpgb2ap3_thumbnail_d35aa5ad-67ad-47a8-bdd0-209079abb2af.jpg

Hits: 1995

b2ap3_thumbnail_14k29_20160106-094115_1.jpgb2ap3_thumbnail_fe10b57f-0182-44fb-9852-c90fdae62c73.jpgसतना-एकेएस वि.वि. के आएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने बताया कि ‘‘समय पर परीक्षा एवं समय पर परिणाम‘‘ एकेएस की विशेषता है इसी के मद्देनजर 2015-16 सत्र के लिए प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राऐं जिनकी परीक्षाऐं चल रही हैं को छोडकर अन्य सेमेस्टर के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, काॅमर्स, बी.एड., कम्प्यूटर सांइस, बाॅयोटेक, फूड टेक्नालाॅजी, फार्मेसी, एम.एस.डब्ल्यू की कक्षाऐं 11 जनवरी 2016 से प्रारंभ हो जाऐंगी। एग्रीकल्चर संकाय के समस्त सेमेस्टर एवं सभी संकाय के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की कक्षाओं की समय-सारणी 18 जनवरी के बाद निर्धारित की जाऐंगीं।

एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_595cecf0-85b3-4ce2-88f4-c1b15c94ef68.jpgb2ap3_thumbnail_824cefaa-ae51-42cf-bb63-7dc5b1595f6d.jpgb2ap3_thumbnail_999db758-efae-418b-91a1-05b67c4cd5c1.jpgb2ap3_thumbnail_1224e027-e96e-4545-8fd9-3ab7fd313e3a.jpgb2ap3_thumbnail_c4adb676-4907-4736-a69f-5d1991db4d67.jpgb2ap3_thumbnail_cdcd1596-4d50-4e8b-b894-5e1283b0ce97.jpg

Hits: 1907

b2ap3_thumbnail_6e1d81e3-0cbf-412c-a28d-b9576d0fab4e_20160107-090043_1.jpgb2ap3_thumbnail_14k29.2_20160107-090044_1.jpgb2ap3_thumbnail_058ec221-b4eb-4c5b-bf08-fe12c9aa4f96_20160107-090047_1.jpgb2ap3_thumbnail_195fd243-60dc-4c72-b80e-03766990e539_20160107-090049_1.jpgb2ap3_thumbnail_46672900-12db-4f49-ac69-313f7431a48f_20160107-090049_1.jpgb2ap3_thumbnail_d75bf13f-6b3d-4fa0-852d-b0071458136e_20160107-090050_1.jpgAs a major initiative to applaud the students for their outstanding academic performance, AKS University has launched “Chancellor Scholarship Scheme” from January, 2016. In presence of dignitaries a function was organized in auditorium to distribute the scholarship to talented and high-performing students. 97 (ninety seven) students received the scholarship and resoluted to continue with their awe inspiring performance to motivate other students as well. The scholarship scheme has not only given opportunity to students to get the recognition for their academic achievements but also benefitted them in monetary terms. During the function Vice-Chancellor Paritosh Banik, Pro. Vice-Chancellor Dr. Harshvardhan, OSD Prof. R.N. Tripathi, Director Avaneesh Soni and students in large number were present.

 

Hits: 2307

b2ap3_thumbnail_6e1d81e3-0cbf-412c-a28d-b9576d0fab4e.jpgb2ap3_thumbnail_14k29.2_20160106-050345_1.jpgb2ap3_thumbnail_058ec221-b4eb-4c5b-bf08-fe12c9aa4f96.jpgb2ap3_thumbnail_195fd243-60dc-4c72-b80e-03766990e539.jpgb2ap3_thumbnail_46672900-12db-4f49-ac69-313f7431a48f.jpgb2ap3_thumbnail_d75bf13f-6b3d-4fa0-852d-b0071458136e.jpgएकेएस विश्वविद्यालय ने वि.वि. में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मेघा को प्रोत्साहित करते हुए चांसलर स्काॅलरशिप योजना प्रारम्भ की है। इस योजना के तहत विगत वर्ष उच्चाधिकारियों द्वारा एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर 71 विद्यार्थियों को चांसलर स्काॅलरशिप प्रदान की गई थी। मंगलवार को विश्वविद्यालय सभागार में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करके विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में चांसलर स्काॅलरशिप चेक वितरित किये गये। लाभान्वित 97 विद्यार्थियों ने उत्साह से लबरेज होकर आगे और कड़ी मेहनत करने का निश्चय किया और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा भी बने । इस योजना से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर तो मिला ही विद्यार्थी आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सके । कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डायरेक्टर अवनीष सोनी मंचासीन रहे और छात्रों को चांसलर स्काॅलरशिप योजना के चेक प्रदान किए। वि.वि. के चांसलर स्काॅलरशिप के लिए चयनित छात्र-छात्राएं इस मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रुचि गुप्ता एवं आशीष सिंह ने किया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

 

 

Hits: 1639

 

Oram Finance Services, Indore based finance company conducted a placement drive in AKSU on tuesday in which 37 students were selected. Students from MBA, BBA, BCA, B.Com and B.Sc. participated in drive. M.K. Pandey, Director T&P told that the students were selected on the basis of their performance in group discussion and personal interview. 

Hits: 2415

Aiming to give maximum employment opportunities to students, AKSU has been organizing the campus placement programmes in regular intervals. KJS Cement, one of the reputed cement companies conducted a placement drive in AKSU on sunday. Speaking about the drive M.K. Pandey, Director T&P told that 17 diploma students of cement technology were selected by the interview panel. On this achievement of students AKSU Chancellor Mr. B.P. Soni, V.C. Paritosh Banik, Pro V.C. Dr. Harshvardhan, Dr. G.C. Mishra congratulated the students and wished for their success in future. During the placement programme Adarsh Singh, Balendra Vishwakarma, Manoj Singh and Monu Tripathi extended their valuable contribution for making it a successful one.

 

Hits: 2520

b2ap3_thumbnail_0a2baf16-35a3-406a-b58b-23c29cdb5687.jpgb2ap3_thumbnail_7efb4608-832f-4fcb-b051-c2a42619cc44.jpgb2ap3_thumbnail_70d3e6fe-a8b8-4a00-a3a2-2935db46ab43.jpgb2ap3_thumbnail_841f97cb-ed7f-44e7-a785-6b826946e9fc.jpgb2ap3_thumbnail_26380d93-4179-4991-b691-5bbf28a79b52.jpgb2ap3_thumbnail_a48cfafc-6d98-4229-96d4-a358dd79438c.jpgसतना-रविवार को एकेएस विश्वविद्यालय के चेयर मैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एवं प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी के साथ एकेएस वि. वि. एवं राजीव गाॅधी काॅलेज के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाॅफ ने सतना जिले के धार्मिक महत्व के स्थल धारकुण्डी आश्रम का भ्रमण कर वहां की धार्मिक महत्ता के बारे में जाना और नव वर्ष सेलिब्रेट किया। भ्रमण दल सुबह 10 बजें धारकुण्डी आश्रम के लिए रवाना हुआ और सायं 6 बजे वापस आया।


एकेएसविश्वविद्यालयसतना

Hits: 1835

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_1d58e046-89d6-4486-8464-7b3ae787a6e6.jpgb2ap3_thumbnail_2df05dd3-63df-4a19-9ead-b709b279e1d1.jpgb2ap3_thumbnail_7f0baa3a-74b8-46d3-b902-076228d90d91.jpgb2ap3_thumbnail_324327de-f5a7-42f2-a1d6-d5e62ac66a70.jpgb2ap3_thumbnail_fd4f8364-08e6-4495-9642-3144a6e30122.jpg

Hits: 1850

b2ap3_thumbnail_2e44de36-127b-463c-ad82-d6738b2a9da8.jpgb2ap3_thumbnail_03ab1e95-94c5-471f-ac7d-ad48b8ae573a.jpgb2ap3_thumbnail_3b661415-e238-4a57-8d6e-4c22a4e34033.jpgb2ap3_thumbnail_6f346de6-e004-4b06-a1f3-6db3e521bc65.jpgb2ap3_thumbnail_673c72f5-338d-40fd-8c5a-e449a5583ed4.jpgb2ap3_thumbnail_8041987b-e220-4127-8640-b851335692b3.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में आयोजित क्लोज्ड कैम्पस डिप्लोमा मैकेनिकल के 8 विद्यार्थी राने इंण्डस्ट्रीज एनएसके स्टेयरिंग सिस्टम कम्पनी रिवाड़ी,हरियाणा में जूनियर ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए चयनित हुए है।छात्रों में शैलेन्द्र सोधिंया, बबलू सिंह, प्रभात तिवारी, सोनू पासवान, कमलाकर सिंह, आकाश मिश्रा,पुष्पराज सिंह, प्रवीण कुमार सिंह शमिल है। छात्रों की इस उपलब्धि पर कुलाधिपति बी. पी. सोनी,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पी. के बनिक ,प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर. पी.एस.धाकरे,प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,डाॅ. आर. एस. निगम, इंजी. आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ.जी. के. प्रधान,डाॅ. शेखर मिश्रा, प्रो. जी.सी. मिश्रा, डाॅ.प्रदीप मजूमदार,डाॅ. सी. के.टेकचंदानी, डाॅ. आर. एस. पाठक, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. नंदराम, डाॅ. कमलेश चैरे, प्रो. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, डाॅ. असलम सईद, ने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।क्लोज्ड कैम्पस के दौरान डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट चीफ कार्पेारेट कोआर्डिनेटर एम.के.पाण्डेय, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आॅॅफीसर डिप्टी कार्पेारेट को आर्डिनेटर बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज परिहार, आदर्श सिंह, मोनू त्रिपाठी की अहम भूमिका रही।


एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1585

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_cb83a488-16fb-4ba4-ad87-c4a56dc3e0a6.jpgb2ap3_thumbnail_2b151c9f-bc13-4327-a2f9-d99c2fbb8025.jpgb2ap3_thumbnail_b4f9e2ff-60dc-4674-8257-1a2e0474fabf.jpgb2ap3_thumbnail_fa9e05c0-13bf-4300-a8cf-eec3b2e2e58e.jpg

Hits: 2009

एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. पी. सोनी , चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पी. के बनिक ,प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर. पी. एस. धाकरे, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर. एस. निगम, इंजी. आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी. के. प्रधान, डाॅ. शेखर मिश्रा, प्रो. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. प्रदीप मजूमदार, डाॅ. सी. के. टेकचंदानी, डाॅ. आर. एस. पाठक, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. नंदराम, डाॅ. कमलेश चैरे, प्रो. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, डाॅ. असलम सईद, ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है।

एकेएसविश्वविद्यालय सतना

Hits: 1661