• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_Spandan-Logo2017.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार सी-11 में 3 अप्रैल 2018 को स्पंदन-2017 सत्र के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया जायेगा। पुरस्कार की कड़ी में स्पंदन-2017, सांसद ट्राफी प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम, एन्टी रैगिंग फिल्म निर्माण प्रतियोगिता, राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता दिवस 2017, राष्ट्रीय युवा दिवस 2017 के विजेता प्रतिभागियों को वि.वि. के उच्च पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा और उनका उत्साहवर्धन किया जायेगा। इसी के साथ स्पंदन-2018 की घड़ियां भी तेज गति से चलना प्रारंभ हो जायेंगी। अप्रैल में ही स्पंदन-2018 का आयोजन किया जाना अवश्यंभावी है, जिसमें वि.वि. के समस्त संकायों के छात्र-छात्रायें अपने हुनर, कौशल, कला, नृत्य, गीत, संगीत के माध्यम से इसे इंद्रधनुष के सात रंगों की तरह सजाएंगे और बनाएंगे इसे यादगार के साथ शानदार कार्यक्रमों का गुलदस्ता जिसमें हर रंग होंगे जुदा, लेकिन कहेंगे स्पंनदन-2018 की कहानी अलहदा और अविस्मरणीय, जो होगा एकेएस वि.वि. की गरिमामयी परम्परा के अनुकूल।

 

Hits: 1758
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C30JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18C30NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18C30NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18C30PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18C31RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1562
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C29BHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18C29JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18C29NAVBHARAT_20180405-102046_1.jpgb2ap3_thumbnail_18C29STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1495
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C29NAVBHARAT.jpg

Hits: 1616
0

b2ap3_thumbnail_visit-1_20180416-103717_1.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_4828_20180416-103751_1.JPG

With an objective to carry out the economical upliftment of the farmers of Satna region, the Training and Placement Cell of AKS University organized a seminar on Wednesday. During the seminar, Sanjeev Masaliya shared the various schemes initiated by Atulya group for the benefits of the farmers. The seminar was attended by the top officials of AKS University, along with the 200 farmers, specially invited for this purpose.

 One of the other objectives of seminar was to provide the farmers a fair price of their harvest. The Atulya Group, which has been directing various schemes of agriculture in countries like India and Africa, had the interaction with the farmers. Detailing Atulya Group activities, Mr. Masaliya told that the main purpose of its group is to make the agriculture a profitable business. He said that Atulya Group aims to set up contact with at least 200 farmers from each and every district of the country.

Complementing the efforts of AKS University, he said that the concern of the farmers should be a social concern, and AKS University needs to be appreciated for being focused on it. Mr. Masaliya also conveyed information related to the Micro Finance, Money Transaction, Wind Energy, Power Plant, Power Plants running through Solar Energy, and Thermal Power Plant. Apprising about its further schemes, he said that the farmers will be also trained for gaining best profit, out of their harvest. He received the information about the various agriculture courses running in AKS University and termed them as futuristic as well as employment oriented. On this occasion, Vice Chancellor (AKSU): Paritosh Banik, Pro VC: Dr. Harshvardhan, Dean Agriculture: Dr. RS Pathak and HoD Agriculture: Dr. Neeraj Verma were present.

Hits: 1960
0

b2ap3_thumbnail_DSC_4828.JPGb2ap3_thumbnail_visit-1_20180331-064058_1.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में क्षेत्र के किसानों के आर्थिक उत्थान हेतु एक बृहद चर्चा का आयोजन कराया गया। जिसमें अतुल्य ग्रुप के द्वारा कृषकों के हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी संजीव मसालिया ने वि.वि. के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के 200 आमंत्रित कृषकों से साझा कीं। वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य कृषकों को उनकी कृषि पैदावार का उचित मूल्य प्रदान करवाना है। इसी कड़ी में भारत तथा अफ्रीका के देशों में कृषि क्षेत्र में वृहद योजनाओं को संचालित करने वाले अतुल्य ग्रुप का क्षेत्र के किसानों से परिचय कराना है। श्री मसारिया ने अतुल्य ग्रुप की विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि अतुल्य ग्रुप का मूल उद्देश्य कृषि को लाभ का धंधा बनाना है। अतुल्य ग्रुप के सलाहकार मि. मसालिया ने बताया कि कांट्रैक्ट फार्मिंग के तहत कृषकों से विभिन्न फसलों जिनमें अनार, प्याज, तरबूज, खरबूज, कुकंबर जैसी फसलें लाभ का व्यवसाय होती हैं। वि.वि. द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 200 कृषकों के समूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर जिले से अतुल्य ग्रुप को कम से कम 200 किसानों से कांट्रैक्ट करना है। एकेएस वि.वि. की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कृषकों की चिंता एक सामाजिक सरोकार है और वि.वि. ने इसका विशेष ध्यान रखा जिसके लिये वि.वि. बधाई का पात्र है। उन्होंने माइक्रो फाइनेंस, मनी ट्रांसफर, विंड एनर्जी के पावर प्लांट, सोलर एनर्जी के पावर प्लांट, थर्मल पावर प्लांट्स के बारे में भी जानकारी दी। उपस्थित कृषक समूह से उनकी व्यापक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कृषकों को बताई गई फसलों से उत्तम लाभ लेने की ट्रेनिंग भी प्रदान की जायेगी। उन्होंने वि.वि. द्वारा संचालित एग्रीकल्चर के विभिन्न कोर्सेस की भी जानकारी ली और उन्हें भविष्योन्मुखी और रोजगारपरक बताया। इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, एग्रीकल्चर डीन डाॅ. आर.एस. पाठक, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. कौशिक मुखर्जी के साथ वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के फैकल्टीज ने भी विभिन्न आयामों पर चर्चा की ओर भविष्य के लिए एक और बृहद कार्यक्रम आयोजन की रुपरेखा बनी।

Hits: 1479
0

b2ap3_thumbnail_farewell.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के शिक्षा विभाग द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। गीत संगीत की सुर लहरियों के बीच पार्टी का जश्न था तो इसी के साथ वि.वि. की एकेडेमिक्स के दौरान बिताए गए यादगार पल याद आ रहे थे। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, प्रो. आर.एस. निगम ने भी विदा हो रहे बी.एड और डी.एड फाइनल के विद्यार्थियों को शुभाशीष दिए। राॅकिंग परफार्मेंसेस में दिव्या मिश्रा, नीलम पाण्डेय ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किए, ज्योति सिंह, दिव्या त्रिपाठी, डिंपल दौलतानी, निहारिका द्विवेदी ने नृत्य से मन मोहा, समूह नृत्य में संजू, संजना, बबलू और उत्तम ने अपनी प्रस्तुति से समा बांधा। कार्यक्रम का संचालन दिव्या और अपर्णा ने किया। व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी उत्तम, मयंक, कुलदीप, भारती, नीलम, मनीषा और शिवानी ने निभाई। समस्त कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष आर.एस. मिश्रा, शिखा द्विवेदी और नीता सिंह गहरवार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और उनके बताए गए मार्गों पर चलकर भविष्य में सफलता अर्जित करने की बात की।

Hits: 1464
0

b2ap3_thumbnail_DSC02207_20180331-061400_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC02274_20180331-061402_1.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एमएसडब्ल्यू विभाग के छात्रों आकांक्षा राजपूत, सीमा सिंह, मोनिका कुशवाहा, शिप्रा बागरी, शुभम खरे, शिवानी चैहान, आधेन्द्र प्रताप मौर्य ने एमएसडब्ल्यू के विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट बनाने की सम्पूर्ण विधि की जानकारी विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त की। फंड रेजिंग किसी भी एनजीओ का महत्वपूर्ण एवं जरूरी कारक होता है ऐसा विशेषज्ञों ने बताया। विद्यार्थियों ने डाॅ. निनाद आनंद, इंस्टीट्यूट आॅफ गुजरात, डाॅ. मोहनलाल ज्ञानी, गुजरात के सोशल वर्कर और डाॅ. फादर जैकब, डाॅ. शीबा जोसेफ, डाॅ. जाॅन पी.जे., डाॅ. सिस्टर लिसी जेस के व्याख्यान सुने जो रोचक,ज्ञानवर्धक और विषय सम्मत रहे। परिचर्चा के दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का विषय विशेषज्ञों ने ज्ञानवर्धन के साथ जानकारी दी। स्टूडेंट्स ने भी अपनी जानकारी एक दूसरे तक प्रेषित की। व्याख्यान के बाद विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना विशिष्टजनों द्वारा की गई।

 

Hits: 1505
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C27JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18C29NAVBHARAT_20180405-101726_1.jpg

Hits: 1502
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C27DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18C27HARIBHOOMI.jpgb2ap3_thumbnail_18C27NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18C27STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1508
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C26STARSAMACHAR_20180405-100950_1.jpg

Hits: 1601
0

b2ap3_thumbnail_workshop-2_20180412-065407_1.jpgb2ap3_thumbnail_workshop3_20180412-065413_1.JPG

A Two days Workshop on “Functioning of Air Conditions and Coolers” was held in AKS University between 22nd and 23rd of March, where 6th semester students of Mechanical Engineering received the practical training on “Functioning of Air Conditions and Coolers”.

  Addressing on the occasion, Dr. Pankaj Shrivastava briefed the students about the outline of Workshop, while Ketan Agrawal extensively informed to students about various functional intricacies of air conditions and coolers. At the end of Workshop, all the fifty students were distributed the “Workshop Participation Certificates”.

Hits: 2031
0

b2ap3_thumbnail_pakshi-mitra.jpg

सतना। पक्षियों का कलरव संगीत की बानगी है,उनकी चहचहाहट से बाग-बगीचे उपवन में खुशियाॅ तैरती है छत की मुंडेर पर कौआ हो तो मेहमान आने की बात दादी करती थीं मिठठू के राम-राम कहते ही मन हर्षित हो जाता है एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.एससी. सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी फिरदौस नवाज सिद्दीकी विवेक द्विवेदी, पवन गौतम, अनूप सिंह, उपेन्द्र तिवारी, साजिया, विष्णु सिंह सोमवंशी, मानसी गुप्ता, श्रष्टि सिंह, बृजेश, वंदना सोनी, स्नेहा, जाह्नवी, दीप्ति, रूपाली ने पक्षियों के लिए पानी के बर्तन रखे व उनमे नियमित पानी भरने का संकल्प लिया गौरतलब है कि वि.वि. प्रांगण में पानी के कई बर्तन पक्षियों के लिए रखे गए। छात्रों ने बताया कि पेरिस में आयोजित वल्र्ड ग्लोबल वार्मिंग मीट की रिपोर्ट (2017) के अनुसार बदलते जलवायु और उसके हो रहे प्रभाव में पक्षियों की कई प्रजातियाॅ विलुप्त होती जा रही हैं और प्रजातियों के विलुप्त होने का कारण पानी की कमी बताया जा रहा है। इसी के साथ घातक रेडिएशन भी उन्हे पुथ्वी से एक्सटिंक्ट कर रहा है ओर अगर हम न चेते तो हमारी अगली पीढी इन्हें देख भी नहीं पाएगी। पक्षियों को विलुप्त होने से बचाने और तपती गर्मी में उनकी प्यास बुझाने के लिए वि.वि. के छात्रों ने एक कदम बढाया हे ओर इसमें वह ओर लोगों को जागरुक भी करेंगें। इस दिशा में वि.वि. के छात्रों ने पूरे वि.वि. में पक्षियों के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। पक्षियों को बचाने की मुहिम में डाॅ. नीलेश राय, डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. ओ.पी. त्रिपाठी, साकेत कुमार एवं पुनीत चनपुरिया आदि प्राध्यापकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया ओर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया।

 

Hits: 1582
0

b2ap3_thumbnail_workshop-2_20180328-055155_1.jpgb2ap3_thumbnail_workshop3-1.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग छठवें सेमेस्टर के छात्रों के लिये वातानुकूलन एवं प्रशीतन कार्यप्रणाली के प्रायोगिक प्रशिक्षण पर जानकारी देने के लिए दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन 22 एवं 23 मार्च को किया गया। वि.वि. के मैकेनिकल इंजी. विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव द्वारा छात्र छात्राओं को वर्कशाप की रूपरेखा समझाई गई। वर्कशाप में कार्यक्रम प्रभारी केतन अग्रवाल टीचिंग एसोसिएट ने समस्त कार्यप्रणाली दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान विस्तार से बताई। जिसमें विशिष्ट रूप से एयरकंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन उपकरणों के सामान्य तथा विशिष्ट गुणों के साथ-साथ आकार, प्रकार, गैस फिलिंग करने की प्रायोगिक जानकारी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वातानुकूलन एवं प्रशीतन के प्रायोगिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम में वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों अकरम अली, डी.डी. दुबे, आलोक रंजन, आर.एन. शुक्ला, विजय बंसल, के.पी. तिवारी ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 50 प्रशिक्षणार्थियों को कार्यशाला का सहभागिता प्रमाण पत्र भी विभाग द्वारा प्रदान किया गया। वि.वि. प्रबंधन ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की इस कार्यशाला की सराहना की है।

Hits: 1425
0

b2ap3_thumbnail_visit.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण मंडल भोपाल के सदस्य इंजीनियर ए.ए. मिश्रा ने एक दिवसीय विजिट के दौरान वि.वि. प्रबंधन एवं फैकल्टीज से मुलाकात की, उन्होंने वि.वि. के सभागार में एनवायर्मेंटल विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रजेंट किये गये सर्टिफिकेट इन वेस्ट मैनेजमेंट, पाठ्यक्रम की अवधि-75 लेक्चर, सर्टिफिकेट इन बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, पाठ्यक्रम अवधि-75 लेक्चर और पीजी डिप्लोमा इन इनवायर्मेंटल पाल्यूशन एण्ड मैनेजमेंट, पाठ्यक्रम की अवधि-1 वर्ष के सिलेबस के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि एकेएस वि.वि. संभवतः पहला संस्थान है जिसने नगरीय एवं औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों के सही ढंग से निष्पादन के लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किया है, जिसमें अध्ययन करने वाले छात्र छात्राएं निष्पादन की ट्रेनिंग एवं जानकारी बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सतना के क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ. ए.के. श्रीवास्तव, वैज्ञानिक एस.के. मिश्रा, डाॅ. जी.पी. रिछारिया, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव. डाॅ. कमलेश चैरे, सुमन पटेल, नीलाद्री शेखर राय के साथ वि.वि. के फैक्ल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1395
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180324-WA0046.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180324-WA0049.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एम.एससी. फिजिक्स के विद्यार्थी पुनीत चनपुरिया, अनामिका मिश्रा, शिवानी सिंह परिहार, एस. फिरदौस एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व नेशनल कांफ्रेंस आॅन रिसेंट ट्रेड्स आॅन रिसेंट स्पेस साइंस एण्ड नैनो मैटेरियल में करेंगे। पेपर प्रजेंटशन 26 एवं 27 मार्च को एपीएस युनिवर्सिटी,रीवा में होगा। नैनो टेक्नोलाॅजी पर आयोजित इस नेशनल सेमिनार में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ. नीलेश राय और साकेत कुमार कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि इस रिसर्च पेपर को तैयार करने में पूर्व के संदर्भों का रोचक विश्लेषण किया गया है।

Hits: 1467
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C25DAINIKJAGARAN.jpg

Hits: 1511
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18C24JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18C24KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18C24NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18C24PATRIKA.jpg

Hits: 1481
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180320-WA0014_20180407-104922_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180320-WA0016_20180407-104926_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180320-WA0017_20180407-104931_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180320-WA0019_20180407-104936_1.jpg

Civil Engineering students of AKS University participated in Mega Lith-2018, recently held in IIT Khadagpur between 9th to 12th of March-2018, and exhibited stunning example of their brilliance in various events organized there. Notably, the students of AKS University, advancing towards the path of progress, have been hoisting the flag of University in various national and international forums. Extending the series, civil engineering students of AKS University took part in Megalith-2018, and achieved the second and third ranks in events, outshining to students of various prestigious institutions.

 The students of AKS University impressed the judges in an event named Roto layer, and achieved the second position, competing with other students. Roto layer is a design, which has the maximum transmission, and converts the potential energy into kinetic energy.

In the same fashion, students participated in Model exhibition, and were ranked third in competition. The students prepared a model of Hugli River Bridge situated near the Haldiya port, the length of the model was, in ratio of 3.31 km.

 In both the events, students named Susheel Gautam, Lalit Dwivedi, Virendra Kumar, Adarsh Jain, Akshay Raut, Shubhanshu Tripathi, Sandeep Ahirwar participated.

Hits: 1933
0

b2ap3_thumbnail_02.jpgb2ap3_thumbnail_03.jpgb2ap3_thumbnail_04.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फार्मेसी विभाग के 3 छात्रों शिवम कुमार पाण्डेय-178 माक्र्स, आल इंडिया रैंकिंग-827, नारायण धनवानी आल इंडिया रैंकिंग-1227 और युधिष्ठिर सिंह बाघेल आल इंडिया रैंकिंग-1330 का चयन ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट 2018 के लिये किया गया है। यह परीक्षा आॅल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा आयोजित की गई। इस परीक्षा में क्वालीफाइड छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एआईसीटीई अप्रूव्ह्ड काॅलेजेज जो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी हो सकते हैं उनमें एम.फार्म, एम.एस. और एमबीए कोर्सेस के लिए 12400 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से स्काॅलरशिप प्रदान की जायेगी। वि.वि. के फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामना दी है।

 

Hits: 1559
0