• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_image-f-aks.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के इंजीनियरिंग संकाय के कई छात्रों का चयन गेट में हुआ है। देश के सर्वोत्कृष्ट अति प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में उच्च स्तरीय अध्ययन हेतु आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा गेट 2018 में सतना के एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजी.के छात्रों राहुल यादव 94 प्रतिशत, रजनीश पटेल 93 प्रतिशत, देवीलाल सिंह परिहार 91 प्रतिशत, आशुतोष द्विवेदी 88 प्रतिशत, रवि प्रकाश गुप्ता 87.5 प्रतिशत ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा अपने वि.वि. एवं परिजनों को गौरवान्वित होने का अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध कराया है। माइनिंग संकाय में अदिश जैन, सुजीत सिंह, नीलेश देवगन और सिविल इंजीनियरिंग से रज्जन पटेल का चयन भी गेट परीक्षा के माध्यम से हुआ है। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा गेट 2018 का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी के मार्गदर्शन में हुआ था। परीक्षा में सफलता सूची में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को देश के प्रमुख 14 आईआईटी संस्थानों दिल्ली, मुम्बई, कानपुर, कोलकाता आदि में उच्च अध्ययन हेतु प्रवेश के साथ ही भारत सरकार द्वारा अध्ययन के दौरान विशेष छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जाती हैं तथा विभिन्न शासकीय उपक्रमों सेल, गेल, पेट्रोलियम उत्पादन संस्थानों में नियुक्ति प्राप्त करने हेतु वरीयता भी प्रदान की जाती है। गेट परीक्षा 2018 में बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मूर्धन्य शिक्षकों को समर्पित किया है। इस खुशी के मौके पर एकेएस वि.वि. प्रबंधन द्वारा सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामनाओं सहित भविष्य में भी ऐसी ही परम्परा स्थापित कर उच्चतम मानदण्डों, कीर्तिमानों की उपलब्धि हेतु आकांक्षा व्यक्त की गई है।

 

Hits: 1624
0

b2ap3_thumbnail_man0.JPGb2ap3_thumbnail_man1_20180426-104033_1.JPGb2ap3_thumbnail_man2.JPGb2ap3_thumbnail_man4.JPGb2ap3_thumbnail_man8.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज के एमबीए-2 और बीबीए-4 सेमेस्टर के छात्रों ने अपने सीनियर एमबीए-4 और बीबीए-6 सेमेस्टर के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के बीच मोहम्मद इमरान खान, नीरज सोनी तथा यश तेजवानी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जबकि नेहा तिवारी और महेन्द्र पाण्डेय ने धमाकेदार गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मिस्टर फेयरवेल नीरज कुमार डुडानी एमबीए-4 और मिस फेयरवेल श्वेता पाण्डेय को दिया गया। इसके अलावा एमबीए-4 से मिस्टर पार्टी नारायण मिश्रा, तथा मिस पार्टी यशस्वी चतुर्वेदी चुनी गईं। बीबीए-6 के मि. फेयरवेल दिव्यांशु गुप्ता को मिला मिस पार्टी निकिता द्विवेदी और मिस्टर पार्टी शिवा सिंह बघेल बने। कार्यक्रम का सफल संचालन मैनेजमेंट विभाग के प्राध्यापकों एवं बीबीए-4 और एमबीए-2 के छात्रों का कुशल योगदान रहा।

 

Hits: 1473
0

b2ap3_thumbnail_S-M2_20180507-085656_1.JPGb2ap3_thumbnail_SAMEER-22_20180507-085658_1.jpgb2ap3_thumbnail_SAMEER_20180507-085701_1.jpg

An interaction programme was held at the auditorium of AKS University, where Sameer Vishwas, Director, Gujarat State Petroleum Corporation Limited, conveyed the valuable information to Faculty Members of AKS University about mineral and petroleum exploration. Addressing to Faculty Members, he said that the country desperately needs more institutions, capable of producing professionals, who could give their services to minerals and petroleum sectors in a proficient manner.

In the second phase of his visit, Sameer Vishwas called on Chairman Er. Anant Soni and advised him to run courses on minerals and petroleum exploration as well.  He invited students of AKS University to visit Gujarat State Petroleum Corporation Limited to receive the training there. At the end of the programme, Sameer Vishwas was honored with mementoes in presence of Pro VC-Dr. Harshvardhan, OSD-RN Tripathi, and “vote of thanks” was extended by Professor Anil Mittal.

Hits: 1861
0

b2ap3_thumbnail_image-f-aks_20180508-063731_1.jpg

Engineering students of AKS University have cracked the GATE-2018 Examination, recently conducted under the guidelines of IIT Guvahati. Students named Rahul Yadav, Rajneesh Patel, Devilal Singh Parihar, Ashtosh Dwivedi and Ravi Prakash Gupta (all from Mechanical Engineering), Aditya Jain, Sujeet Singh and Neelesh Devgan (all from Mining Engineering) and Rajjan Patel (from Civil Engineering), performed excellently, and qualified the examination with higher marks.

 It may be noted that the students thus qualified in exam, will get the opportunity to pursue their higher studies from best technical institutions of India. Students have given the credit of their success to pre-eminent teachers of AKS University.

As it is well known, Government of India gives the scholarship to GATE qualified students during their studies; moreover, they are kept in priority list of top rank companies, during the recruitment process.  Management (AKSU) has congratulated the students with expectation that the juniors will continue the legacy in days to come.

Hits: 2138
0

b2ap3_thumbnail_S-M2.JPGb2ap3_thumbnail_SAMEER-22.jpgb2ap3_thumbnail_SAMEER.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में वि.वि. के माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, सिविल, सीमेन्ट और कम्प्यूटर साइंस के फैकल्टीज को समीर विश्वास ने मिनरल और पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन पर विस्तार से जानकारी दी।फैकल्टीज से संवाद करते हुए एक्सप्लोरेशन गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर समीर विश्वास ने एकेएस वि.वि. में कहा कि मिनरल और पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन पर विधिवत रूप से कार्य करने के लिये अभी भी कई सारे संस्थानों की आवश्यकता है जो इस क्षेत्र के दक्ष प्रोफेशनल्स को तैयार कर सकें। एकेएस वि.वि. के विशाल सर्वसुविधायुक्त कैम्पस में गैस और पेट्रोलियम पर एक कोर्स संचालित किया जाना चाहिये। इस पर उन्होंने वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी से चर्चा भी की। सपत्नीक एकेएस वि.वि. आए समीर विश्वास ने कहा कि एकेएस वि.वि. के छात्र छात्राएं गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड आएं और विधिवत यहां की जानकारी प्राप्त करें और ट्रेनिंग भी प्राप्त करें। वि.वि. के बारे में बताते हुए डाॅ. जी.के. प्रधान ने कहा कि वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्र देश विदेश में प्रतिष्ठित कम्पनीज के माध्यम से करिक्युलर का एक्सपोजर प्राप्त करते हैं और हमारे कई छात्र विदेशों में भी कार्यरत हो रहे हैं। इस मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव के साथ माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, सिविल, सीमेन्ट और कम्प्यूटर साइंस के डीन, डायरेक्टर और फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के अंत में मि. समीर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि वि.वि. आना एक सुखद संयोग रहा जहां पूर्व के सहकर्मियों से भी मुलाकात का अवसर मिला। वोट आॅफ थैंक्स प्रो. अनिल मित्तल ने दिया। इस मौके पर इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने अतिथि परिचय दिया,

Hits: 1466
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18D25JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18D25NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18D25PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18D25RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_18D25STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1650
0

b2ap3_thumbnail_ee-students_20180425-083223_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों डेविड बिसेन, नीरज नागवंशी, और शिवम मिश्रा बी.टेक 8 सेमेस्टर ने ठाकुर रणमत सिंह काॅलेज रीवा में आयोजित नेशनल सेमिनार के दौरान एकेएस वि.वि. के छात्रों ने इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड इफेक्ट इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन सिस्टम विषय पर मिसेज रमा शुक्ला, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के मार्गदर्शन में पेपर प्रजेंट किया। पेपर प्रजेंटेशन के विषय पर छात्रों ने रोचक तथ्यात्मक और विषयसम्मत जानकारियां विशेषज्ञों के समक्ष शेयर कीं जिसे काफी उम्दा माना गया और सराहनी की गई।

 

 

Hits: 1460
0

b2ap3_thumbnail_DSC_1178_20180507-084556_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1179_20180507-084558_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1184_20180507-084600_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1246_20180507-084601_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1332_20180507-084603_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1374_20180507-084604_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1384_20180507-084606_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1417_20180507-084607_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1622_20180507-084608_1.JPG

 

An endless zeal and enthusiasm was observed on the face of audience, when Spandan-2018, “A Mega Annual Function” was organized at jam-packed premises of AKS University. The Mega event brought a string of shows, which entertained the people to the maximum extent. Addressing the audience on the occasion, Chief Guest Mukesh Shukla, Collector, Satna said that the enthusiasm reflecting from the face of students will really make the function a memorable one. He said that the fame of AKS University has crossed the national and international boundaries due to its sincere efforts to uplift the educational level of students. Pro. VC: Dr. Harshvardhan delivered the welcome speech while Chairman Er. Anant Soni told about the progressive steps, which have been taken by University through-out the year. The platform was used to recognize the academic performance of the students as well, and in this category Riya Khilwani, Rashmi Tiwari and Pramod Dwivedi were awarded with the Student of the Year Award. At the end of the inaugural ceremony, guests were honored with mementoes, and the vote of thanks was extended by Dr. RS Tripathi.

Souvenir was released, and the cultural programmes were held:  A book titled Souvenir, which contains the articles written by students and Faculty Members of AKS University, was also released on the occasion, and the cultural programmes commenced with “Ganesh Vandana”. The “Group Dance” forced the audience to move their waist while Bagheli comedy “Malkin Upase hai” tickled the audience profusely. The Solo dance was performed by Bal Krishna which was followed by sterling “Panjabi Bhangara” presented by the students of RGI. B.Ed. Department presented the “Devi Dance” whereas the drama “Ati Sarvatra Varjyet” dragged the special attention of the people. Roshni exhibited the solo dance, and an interesting drama titled “War and Peace” was presented by Bharat Soni. Audience received the devotional flavor through the “Hanuman Chalisa” on the other hand Balendra exhibited his direction ability through directing “Mile Sur Mera Tumhara”.

Spandan-2018 was telecast online: A large number of ex-students and well wishers of AKS University enjoyed the function by watching it online; moreover the viewers kept on giving the feedback about the programmes on regular intervals. Approximately 50,000 people made their presence at the venue, and the entire function was anchored and directed Kuldeep Saxena.

Hits: 2035
0

b2ap3_thumbnail_DSC_1161.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1163.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1178.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1184.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1246.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1332.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1374.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1384.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1417.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1622.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल प्रांगण में आयोजित स्पंदन-2018 जब अपने गुलदस्ते से फूलों की खुशबू की तरह कार्यक्रमों की लड़ियां लेकर आया तो खचाखच भरे प्रांगण से लागों में उत्साह का असीम स्तर रहा।सात समंदर पार तक स्पंदन-2018 की ख्याति पहुॅची लाइव प्रसारण से।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने कहा कि एकेएस वि.वि. का स्पंदन-2018 ऐतिहासिक और भव्य समारोह है और यहाॅ की एकेडमिक ख्याति अब विन्घ्य के बाद देश विदेश में फैल रही है सभी छात्र-छात्राओं को उन्हेांने कार्यक्रम की शुभकामनाऐं दीं। स्पंदन 2018 के इस मेगा एनवल डे सलीब्रेशन के मौके पर सतना कलेक्टर मुकेश शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वेलकम एड्रेस डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय की प्रगति का लेखाजोखा चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने प्रस्तुत किया। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों को स्पंदन-2018 का मोमेंटो प्रदान किया गया। इनाग्रल कार्यक्रम का वोट आॅफ थैंक्स डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने दिया। जबकि सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिये सभी का धन्यवाद प्रो. जी.सी. मिश्रा ने ज्ञापित किया। इस मौके पर बेस्ट स्टूडेन्ट एवार्ड रिया खिलवानी, दो वर्षीय पाठ्यक्रम, बायोटेक,रश्मि तिवारी,तीन वर्षीय,कामर्स और प्रमोद द्विवेदी चार वर्षीय कोर्स से बेस्ट स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर का चयन करके पुरस्कृत किया गया।
हुआ सोविनियर का विमोचन और प्रस्तुत हुए रंगारंग कार्यक्रम
विश्वविद्यालय के फैकल्टीज और छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई रचनाओं को सोविनियर के माध्यम से संकलित किया गया। और अतिथियों द्वारा इसे विमोचित कराया गया। मेगाफेस्ट स्पंदन-2018 के रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। आर.के. ब्वायज ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया, ग्रुप सांग वंदे मातरम् के बाद बघेली में मालकिन उपासे हैं हास्य व्यग्य की प्रस्तुति खास रही। बाल कृष्ण सोलो डांस के बाद आरजीआई के छात्रों ने पंजाबी भांगड़े की धमाकेदार प्रस्तुति दी। बी.एड विभाग द्वारा देवी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नाटक अति सर्वत्र वर्जयेत लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। आरम्भ ग्रुप डांस ने लोगों का मन मोहा, बालकृष्ण जतिन ने ड्यूएट डांस, राजा भोज गंगू तेली ड्यूएट गीत के बाद बचपन से पचपन की प्रस्तुति खास बन पड़ी। सोलो डांस रोशनी ने प्रस्तुत किया, भरत सोनी के नाटक वार एण्ड पीस की प्रस्तुति मनमोहक रही। दीप्ति शुक्ला ने फेस्टिबल शो की प्रस्तुति दी। नीरज त्रिपाठी के मार्गदर्शन में स्कैरी डांस खास रहा। हनुमान चालीसा में भगवान हनुमान की अद्भुत भक्ति दिखी। आंख चल गई फिलर ने लोगों का ध्यान खींचा। शीलेन्द्र ने मिले सुर मेरा तुम्हारा में निर्देशन का कमाला दिखाया। फैशन शो चित्ताकर्षक रहा। एमजे फाइव, दुर्गा स्तुति, माइंम, जल ही जीवन है खास रहा। ट्रिव्यूट टू श्रीदेवी सभी के लिये उत्सुकता और उत्साह का केन्द्र बिन्दु रहा। अंजू ओटवानी ने डिंचेक डांस का निर्देशन किया। लाइफ सांग परफार्मेंस प्रदीप चैरसिया ने प्रस्तुत किया। केदारनाथ और जन-गण-मन की प्रस्तुतियां खास रहीं।
ये रंगीन लम्हे रहे खास
विंध्य की धरा पर स्पंदन-2018 रोशनी की जाजम में लिपटा एकेएस वि.वि. का समूचा कैम्पस हाईटेक रहा जब धरातल पर उतरे पल पल चल रहे यादगार और खास लम्हे। नवाकार, नवाचार, नवपल्लवित, नई रोशनी से आगे बढ़ा जीवंत रंगारंग कार्यक्रमों का सिलसिला। स्मृतियों में थे स्पंदन के अतीत के कार्यक्रम और मन मार रहा था कुलांचे मृग की तरह नये कार्यक्रमों की तरफ नजर टिकाये जो चल रहे थे अनवरत स्वर लहरियों के बीच, पत्तियों की सरसराहट की तरह पानी के बहने की आवाज की तरह जंगल की खामोशी की तरह, खुशी के पलों की तरह और तराशे गये कार्यक्रमों में दिख रहा था हुनर को स्पंदन-2018 के मंच तक लाने के पीछे की गई अथक मेहनत का। विंध्य की विरासत को संजोती हुई स्पंदन-2018 की संस्कृति घड़ी की सुइयों पर सवार होकर अल्फाजों की नवप्रवर्तन बानगी लेकर एंकर के लफ्जों की पतवार लेकर दे गई यादों का एक नव विहान जो उतरेगा स्पंदन-2019 के आंगन में इसी ऊर्जा, इसी उत्साह, इसी ज्योति और मंदिर की घंटियों की तरह नये सवेरे में, तब तक के लिये आप भी लेते रहिये लुत्फ कार्यक्रमों के गुलदस्ते का जो कुछ ही पलों में साकार हो जायेगा वि.वि. की वेबसाइट पर, जो आपसे छूट गया होगा वह देख पायेंगे आप समग्र रूप से।
आनलाइन लाखों लोगों द्वारा देखा गया स्पंदन-2018
ंोदनपअमतेपजलण्ंबण्पद पर स्पंदन-2018 देश विदेश में लाखों शुभचिंतकों और वि.वि. के छात्र छात्राओं द्वारा आनलाइन देखा गया। सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से भी लगातार यह सुर्खियों में बना रहा। लोगों के फीडबैक भी लगातार साइट पर आते रहे। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने सभी प्रबुद्धजनों, ईष्टजनों, गणमान्य नागरिकों और छात्र छात्राओं को स्पंदन-2018 के लिये आमंत्रित किया। कार्यक्रम स्थल पर तकरीबन 50 हजार लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सक्सेना और प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया।

Hits: 1648
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_Star-23-April-18.jpg

Hits: 1540
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18D23DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18D23DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18D23JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18D23KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18D23NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18D23NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18D23PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18D23RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1619
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18D22DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18D22DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18D22HARIBHOOMI.jpgb2ap3_thumbnail_18D22JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18D22KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18D22NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18D22NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18D22PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18D22RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_18D22STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1579
0

b2ap3_thumbnail_spo1.JPGb2ap3_thumbnail_spo3.JPGb2ap3_thumbnail_spo7.jpgb2ap3_thumbnail_sports_20180421-104407_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल खेल प्रांगण में 20 अप्रैल को फुटबाल गल्र्स, ब्वायज, कबड्डी गल्र्स, ब्वायज, खो-खो गल्र्स, ब्वायज,बैडमिन्टन,खो-खेा,कबड्डी,फुटबाॅल की प्रतियोगिताओं के पुरस्कार ओर सर्टिफिकेट प्रदान उत्साह भरे माहौल में वि.वि. के अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए। 18 ओर 19 अपै्रल के भारी कश्मकश के बीच सम्पन्न हुईं सभी श्रेणियों की प्रतियोगिताओं में वि.वि. के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वि.वि. के विभिन्न फैकल्टीज मे एग्रीकल्चर की टीम ने सभी वर्गों में दमखम दिखाते हुए विजेता का तमगा कई श्रेणियों में अपने नाम किया। कबड़डी ब्यायज में विजेता बी.एससी.एग्रीकल्चर, उपविजेता बी.एससी मैथ्स, कबड्डी गल्र्स में बीएससी एग्रीकल्चर और उपविजेता बी.टेक.एग्रीकल्चर रहे।फुटबाल में बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम और कम्प्यूटर साइंस रनर अप रहा। खो-खो मे बीएससी एग्रीकल्चर अव्वल और कम्प्यूटर साइंस रनरअप रही।18 अप्रैल को वालीबाल,बास्केट बाल और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में डिप्लोमा मैकेनिकल के छात्र विशाल सिंह ने खिताबी मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को क्रमशः 11-7, 11-6 और 11-4 से परास्त करके फाइनल में अपना नाम विजेता के रूप में दर्ज कराया और विजेता ट्राफी अपने नाम की। द्वितीय पोजीशन के लिये अतुल द्विवेदी को आशीष प्रताप सिंह ने अपने तेज खेल से धराशायी किया था उन्होने द्वितीय स्थान अर्जित किया।  गल्र्स बैडमिंटन में फाइनल में दीक्षा भारावी ने 3 सेट की प्रतियोगिता 11-5, 11-7 और 11-9 से अपने नाम करके खिताब पर अपनी मुहर लगाई। पुरुष वर्ग की वाॅलीबाल प्रतियोगिता में फाइनल भिड़ंत बी.एससी. एग्रीकल्चर और माइनिंग के बीच हुई, जिसमें माइनिंग विभाग ने 25-17, 25-21 से खिताब पर अपनी मुहर लगाई। क्रिकेट विभागीय प्रतियोगिता में माइनिंग और एग्रीकल्चर ने जोर आजमाइश की और विजेता माइनिंग विभाग रहा उपविजेता डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर रहा। इस मौके पर वि.वि. के विभिन्न संकायों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया सभी विजेताओं को मंच से अतिथियों के हाथों पुरस्कृत कराया गया। विजेताओं को वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डीएसडब्ल्यू प्रो.जी.सी मिश्रा,डाॅ.पंकज श्रीवास्तव,इंजी.रमा शुक्ला नंे पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा 18 अन्य खेल प्रतियोगिताओं के पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए जिन्हे प्राप्त करके प्रतिभागियों के चेहरे खिले रहे।च्

Hits: 0
0

b2ap3_thumbnail_award.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना को दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में ‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आईसीटी-2018‘‘ के सर्वोत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया है। द हायर एज्यूकेशन समिट,न्यू दिल्ली मे 20 अप्रैल-2018 को आयोजित कार्यक्रम में एआईसीटीई के मेम्बर सेक्रेटरी ए.के.मित्तल और सांसद अरुण कुमार के हाथों पुरस्कार एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और आईटी हेड सोनू कुमार सोनी ने ग्रहण किया।सेन्टर फाॅर एज्यूकेशन ग्रोथ एण्ड रिसर्च द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास हेतु प्रतिवर्ष गठित ज्यूरी मे शिक्षाविद और विशिष्टजनों द्वारा सर्वोच्च वि.वि. का चयन किया जाता है उच्च शिक्षा की माॅग के आधार पर सभी प्रतिमानों मे खरा उतरने पर एकेएस वि.वि. को ‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आईसीटी-2018 एवार्ड‘‘ प्रदान किया गया। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और इन्फार्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नाॅलाॅजी के बेहतर उपयोग ओर विकास पूरक कार्यो के लिए एकेएस वि.वि. को चुना गया। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. को विगत वर्षो में भी कई एवार्ड एज्युकेशन एक्सीलेंस के लिए प्रदान किए जा चुके हैं जिनमे बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड-2017, मोस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन एम.पी.2017,बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रुरल एरिया-2016 इत्यादि प्रमुख है।‘‘बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आईसीटी-2018‘‘ के सर्वोत्कृष्ट सम्मान प्राप्त होने के बाद सतना सांसद गणेश सिंह,कुलाधिपति बी.पी.सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के.बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,शहर के लब्धप्रतिष्ठित और गणमान्य नागरिकों के साथ वि.वि. के फैकल्टी मेम्बर्स ने सम्मान मिलने के संदर्भ में वि.वि. के चेयरमैन को वि.वि. के उत्तरोत्तर विकास और उच्च शैक्षणिक प्रतिमान स्थापित करने हेतु भविष्य की शुभकामनाऐं और बधाई दी है।
स्पंदन-2018 आज-एकेएस वि.वि. का बहुप्रतीक्षित एनुअल फंक्सन स्पंदन-2018 अब 22 अपै्रल को एकेएस वि.वि. के प्रांगण में आयोजित होने के लिए तैयार है इसका लाइव प्रसारण भी एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडाॅटइन पर देखा जा सकेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश शुक्ला,कलेक्टर सतना और एस.पी.सतना राजेश हिंगणकर होगें।

Hits: 1511
0

b2ap3_thumbnail_b-lipi-2.JPGb2ap3_thumbnail_b-lpi-4.JPGb2ap3_thumbnail_brahmi-lip-1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. मे पहली बार ब्राहमी लिपि का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसके बेहद सकारात्मक परिणाम आए यह पाठ्यक्रम एकेएस वि.वि. के अधिकारियों और छात्रों के साथ प्रांरंभ किया गया। इसकी परीक्षा गत दिवस वि.वि. में आयोजित की गई थी। वि.वि. में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में 50 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर कोर्स की संचालिका द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए। शाश्वत पूर्णा जी ने बतलाया कि ब्राहमी लिपि का भारतवर्ष में उद्भव और विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है क्यांेकि इसके माध्यम से भारत की सभ्यता, संस्कृति तथा भैातिक एवं आध्यात्मिक विकास के कई अनसुलझे पहलुओं को समझने में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है। अनुसंधान कर्ताओं एवं ऐतिहासिक व पुरातत्व स्थलों, म्यूजियम आदि में ब्राहमी लिपि के ज्ञान से अन्वेशण कर्ताओं के ज्ञान मे ंविशेष लाभ हो सकेगा। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि अब यह पाठ्यक्रम नियमित रुप से वि.वि. में संचालित होता रहेगा ताकि उसका नागरिकों के साथ शेाधार्थी और इतिहास विषय से संबंधित छात्रों को विशेष लाभ मिल सके। सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम को वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन और डाॅ आर.एस.त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।इस मौके पर वि.वि. के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hits: 1569
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_award_20180505-063545_1.JPG

AKS University was conferred with the “Best University in ICT” award at a function named “Higher Education Summit”, organized in capital New Delhi on Friday. Er. Anant Soni (Chairman, AKSU) and S.K. Soni (IT Head, AKSU), received the prestigious award at the hands of A.K.Mittal, Member secretary of AICTE, and Arun Kumar, Member of Parliament.

 Every year “Center for Education Growth and Research” organizes the function like this to felicitate educationists, individuals and educational institutions, if their performances remain exceptionally well. Notably, AKS University met all the standards fixed by the higher education, which resulted into this prestigious award.

 “AKS University has been awarded for its innovative approach in imparting higher education, and for the optimum utilization of its resources related to information and communication technology”, University sources said.  As it is well known, AKS University, in past as well, has been bestowed with similar awards like  “Best Innovative University-2017”,”Most Innovative University in MP-2017”,”Best University in Rural Area-2016”.

 On this achievement of University, MP: Ganesh Singh, Chancellor: B.P.Soni, VC: PK Banik, Pro VC: Dr. Harshvardhan, Dr. RS Tripathi, Faculty Members and distinguish citizens of Satna district have congratulated Er. Anant Soni for his endeavors.

Hits: 1950
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18D21JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18D21NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18D21NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18D21PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18D21RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1590
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18D20KEERTIKRANTI.jpg

Hits: 1482
0

b2ap3_thumbnail_01_20180426-051911_1.jpgb2ap3_thumbnail_02_20180426-051913_1.jpgb2ap3_thumbnail_03_20180426-051915_1.jpgb2ap3_thumbnail_04_20180426-051917_1.jpg

 Students of AKS University are being provided the better opportunity to get exposure and brush up their core competency. Extending the sequence, this time, Mining students are set to get the vocational training in Thailand. Informing about it, Dr. GK Pradhan (Engineering Dean, AKSU) told Egat, an electricity generation company of Thailand, has selected four students named: Shubham Saraswat, Abhishek Kumar, Saurabh Kumar Pandey and Sardar Singh Bagri (all from Mining Branch,AKSU)  for the vocational training to be held there between 2nd of June to 13th of June, 2018. Students, who will be accompanied by Dr. BK Mishra, (Faculty Member, AKSU), will receive ten days training on mining,production,design reclamation, ultramodern museum and environment protection.

 Probably, first time in India, Mining students are going to visit Thailand for the vocational training. It is no denying the fact that the training thus received by students, will turn out to be a milestone to their career. Chairman: Er Anant Soni, VC: Paritosh K Banik, Pro VC: Dr. Harshvardhan, Pro VC: Dr. and RS Tripathi have wished “all the best” to students with expectation that they will share the received knowledge with rest of the students as well.

 

Hits: 1992
0

b2ap3_thumbnail_bhupendra-mishra.jpgb2ap3_thumbnail_01.jpgb2ap3_thumbnail_02_20180421-044839_1.jpgb2ap3_thumbnail_03_20180421-044842_1.jpgb2ap3_thumbnail_04_20180421-044844_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि थाइलैण्ड सरकार की एक मात्र प्रमुख बिजली उत्पादन केन्द्र, ईगाट द्वारा एकेएस वि.वि. के चार छात्रों का चयन लिग्नाइट खदान में ट्रेनिंग के लिए किया गया है। वि.वि. के फैकल्टी डाॅ. बी.के. मिश्रा के साथ चारों छात्र शुभम सारस्वत, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार पाण्डेय और सरदार सिंह बागरी 2 जून से 13 जून तक ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। थाईलैण्ड में 10 दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान ये छात्र मायमो खदान में खनन, उत्पादन, डिजाइन रिक्लेमेशन, अत्याधुनिक म्यूजियम, पर्यावरण सुरक्षा की विभिन्न विधाओं में ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे।उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. माइनिंग संकाय के विद्यार्थी भारतवर्ष में संभवतः पहली बार वोकेशनल ट्रेनिंग के लिये थाइलैण्ड जा रहे हैं, यह ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे छात्रों के लिये कॅरियर के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगी। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान एवं समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

 

Hits: 1472
0