• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_stanpan2.JPGb2ap3_thumbnail_stanpan1.JPGb2ap3_thumbnail_stanpan3_20190810-084337_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभगार में अनुपमा एज्यूकेशन सोसायटी द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. की ओर से वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने संबोधित करते हुए बेटी बचाओं, बेटी पढाओं पर व्याख्यान दिया। स्तनपान से बच्चे को होने वाले लाभ जैसे बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होना, माता और बच्चे का संबंध घनिष्ठ होना बताया गया ओर भ्रातियों पर भी जानकारी प्रदान की गई और माॅ को होने वाले लाभ जैसे स्तपनान कराने से गर्भासय सिकुडने लगता है, प्रसव के बाद अधिक खून बहने का खतरा कम हो जाता है इसी के साथ स्तनपान के बारे मे महत्वपूर्ण तथ्य बताए गए। माॅ क्या खाऐं जैसे अंडे, मछली, मांस, अंकूरित अनाज, हरी सब्जियाॅ, दलिया और तरल पदार्थ इत्यादि और बच्चे को अनुपूरक आहार प्रदान करने को लेकर भी जानकारी प्रदान की गई। लिंग जाॅच कराना कानूनी अपराध है के साथ एडोलसेंस कानून, परिवार परामर्स केन्द्र की भूमिका इत्यादि की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर डाॅ.शैला तिवारी, अनुपमा एज्यूकेशन सोसायटी की सचिव, डाॅ.अशोक द्विवेदी, बीएमओ सोहावल,मिसेस निशा खरे,मिसेस ममता सिंह,परामर्शदाता, अभिषेक सिंह, सुनीता पाण्डेय, सौरव सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक व प्रभारी रेनी निगम, अश्विनी बाउ, मधु गुप्ता, शिख त्रिपाठी, नीता सिंह, रानू सोनी संध्या पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में स्तनपान पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अव्वल पुरस्कार पूर्णिमा सोनी को मिला जिन्होने बताया कि बच्चों के लिए माॅ का दूध अमृत के समान है ,द्वितीय पुरस्कार भव्या सिंह को मिला इन्होने कहा कि बच्चो का सही विकास स्तनपान से ही होता है और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली अमृता जायसवाल ने कहा कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को माॅ को दूध पिलाना चाहिए जिससे बच्च्ेा में रोग प्रतिराधक क्षमता बढे। कार्यक्रम का समापन अतिथियों को मोमेंन्टो देकर किया गया। रेनी निगम, कार्यक्रम प्रभारी,एकेएस वि.वि. ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को प्रेरणादायी और अहम बताया।

 

Hits: 2050
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_mpt4_20190813-060417_1.jpg

A Quiz Competition was held at the auditorium of AKS University which witnessed the huge participation of the students, came from various schools of Satna district. In competition, 87 teams participated and answered the questions based on the tourist places of Madhyapradesh. “Motive behind holding the competition was to promote the tourism industry of the state, and interestingly, the response, which we received, was the fantastic and unprecedented one”, informed one of the members of organizing committee.Six teams reached into the final and displayed their knowledge and skills. Teams from government school, Dhawari, and government school Sajjanpur, won the “Title”, while the teams from St. Michael, Bonanza school and government school Karhee, had to be contented with the title of “Runner up”. After the declaration of result, students spent their leisure time in visiting AKS University and viewing High-tech classes and labs, located in various “Blocks” of the University.

Hits: 1938
0

b2ap3_thumbnail_bed-1.JPGb2ap3_thumbnail_bed-3.JPGb2ap3_thumbnail_bed2_20190810-073016_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. में समस्त कार्य संबंधित विभागों में सुव्यवस्थित रुप से संपन्न होते हैं वि.वि. में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के मन में अनेक कुतूहल होते हैं इन विषयों में वि.वि. में उनका कक्षाक्रम, उनके प्राध्यापक, उनकी टाइम टेबल, उनकी लायब्रेरी, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, कैम्पस प्लेसमेंट, होस्टेल, एज्यूकेशन लोन इत्यादि। वि.वि. के एक्सपर्ट्स की टीम ने एकेएस वि.वि. की प्रोफाइल, गवर्नमेंट की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं, कोर्स, सब्जेक्ट्स, एग्जाम पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल की भी जानकारी दी गई। शिक्षाघ्यापकों को सब्जेट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की गई। वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है, समय पर परीक्षा, समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी वेबसाइटस पर ही मिलते है। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के पदाधिकारी उपसिथत रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक शिखा त्रिपाठी ने किया।

Hits: 1443
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_bed-1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_bed2_20190810-073016_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_bed-3.jpg

An Induction programme was organized at the Department of Education, where new comers were informed about the  classes, time table, teachers, library, bus facility, scholarship, campus placement, education loan and hostel facility etc.  A team of experts, present on the occasion, informed the students about the profile of AKS University, its evaluation system, academics, cultural activities as well as various students welfare schemes of the government. 

Furthermore, students were told about one more facility, which gives the opportunity to students to view their evaluated answer sheets, even after the declaration of result.  Also, the futuristic teachers were informed about the scope and career opportunities in field of education. The programme was attended by Pro –Chancellor Er. Anant Soni and the top officials of the University. The programme was directed and anchored by Professor Shikha Tripathi.

 

Hits: 1622
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19H10DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19H10DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19H10DAINIKKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19H10HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19H10JANSANDES.jpgb2ap3_thumbnail_19H10KEERTIKRANTI1.jpgb2ap3_thumbnail_19H10NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19H10NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19H10NAVSWADESH-3.jpgb2ap3_thumbnail_19H10NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19H10PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19H10PATRIKA9.jpgb2ap3_thumbnail_19H10PATRIKA10.jpgb2ap3_thumbnail_19H10RAJEXPRESS1.jpgb2ap3_thumbnail_19H10STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1603
0

b2ap3_thumbnail_mpt4_20190813-060417_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के केन्द्रीय सभागार में द हार्ट आफ इन्क्रिेडिबल इंडिया-सवालों की जुगलबंदी,और दिल का सफर नाम से एमपी टूरिज्म का मल्टीमीडिया क्विज आयोजित किया गया। पर्यटन पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता में 6 टीमों का चयन फाइनल्स के लिए किया गया।म.प्र.शासन के पर्यटन विभाग द्वारा प्र्यटन को बढावा देने के उद्येश्य से किया गया यह आयोजन अभूतपूर्व साबित हुआ।प्रतियोगिता एकेएस वि.वि. के सभागार में हुई जहाॅ विद्यार्थियों ने वि.वि. मे लगी आर्ट गैलरी का भी मुजाहिरा किया और वि.वि. प्रांगण में फैली हरीतिमा के साथ विभिन्न व्लाकों में स्थित कक्षाओं और समुउन्नत लैब भी फुर्सत के पलों में देखा।प्रतियोगिता में जिले की 87 टीमों ने हिस्सा लिया। जिनमे फाइनल 6 के बीच खेला गया। विजय कान्वेंट स्कूल,शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय धवारी,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सज्जनपूर विजेता रहे जबकि सेन्ट माइकल,बोनान्जा कान्वेंट और शासकीय स्कूल करही कला उपविजेता रहे। 

Hits: 1500
0

b2ap3_thumbnail_mba-1_20190814-104409_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के समस्त संकायों में विद्यार्थी इंटर्नशिप ट्रेनिग और इंडस्ट्री विजिट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते हैं। सेमेस्टर के दौरान और सेमेस्टर ब्रेक में भी वह अध्ययन किए गए एकेडमिक्स को प्रैक्टिकल के माध्यम से समझते हैं जिसे उन्हे विषय विशेषज्ञ समझाते हैं इसी कडी में वि.वि. के मैनेजमेंट विभाग के छात्र जे.पी.बाबूपुर में इंटर्नशिप टेनिग पर  गए हैं जहाॅ वे हयूमन रिसोर्स, फायनेंस मार्केटिंग और अन्य विभागों की कार्यप्रणाली और वर्किग कल्चर से अवगत हो रहे हैं। मैनेजमेंट विभाग के छात्र जे.पी.बाबूपुर में इंटर्नशिप टेनिग के दौरान प्लांट की उत्पादन क्षमता, सुरक्षा मानकों का व्योरा रवि वर्मा जी के मार्गदर्शन में और फायनेंस की समस्त जानकारी मि. मुकेश कुमार जी  (मैनेजर)जेपी बाबूपुर के मार्गदर्शन मे समझ रहे हैं। हयूमन रिसोर्स पर कंपनियाॅ कैसे कार्य करती हैं इसकी जानकारी जी.एम.श्री आर.गोस्वामी द्वारा दी जा रही है। आने वाले दिनों में लाॅजिस्टिक मैनेजमेंट और अन्य वर्किग के विषय में अन्य विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगें।यह टेनिंग मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के योग्य मार्गदर्शन में छात्र प्राप्त कर रहे हैं। इस इंटर्नशिपक कार्यक्रम का सर्टिफिकेट जे.पी.बाबूपुर और मैनेजमेंट विभाग एकेएस वि.वि. द्वारा प्रदान किया जाएगा। डाॅ.मुखर्जी का कहना है कि इससे विद्यार्थी पूरी तरह से इंडस्ट्री ओरएन्टेड होकर कार्पोरेट दुनिया को समझता है जो उसके कॅरियर क लिए अहम साबित होती है। 

Hits: 2344
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19H09DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19H09JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19H09JANSNADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19H09KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19H09NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19H09RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1574
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19H08DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19H08DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19H08JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19H08KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19H08NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19H08NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19H08NAVSWADESH2.jpgb2ap3_thumbnail_19H08PATRIAK.jpg

Hits: 1611
0

b2ap3_thumbnail_shraddhanjali2.JPGb2ap3_thumbnail_shraddhanjali4_20190810-083726_1.JPGb2ap3_thumbnail_shradhanjali_20190810-083727_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में भारतवर्ष की सबसे प्रखर वक्ता और पूर्व विदेश मंत्री और अपने मंत्रालय को आम आदमी से जोडने वाली राजनेता, मौजूदा राजनीति की सबसे सौम्य और ममतामयी चेहरा स्व. सुषमा स्वराज को अश्रुपूरित श्रद्वाजलि अर्पित करते हुए उनके असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। वि.वि. परिवार ने विनम्र श्रद्वाजलि और आदरांजलि देते हुए कहा कि उनका न रहना भारतवर्ष के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके जीवन पर एक सम्पूर्ण विचार श्रंखला भी यूटयूब के माध्यम से दिखाई गई जिसमें उनका सैद्वान्तिक जीवन और विचारों का समावेश था। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. परिवार उपस्थित रहा और मौन रखकर उन्हें श्रद्वाजलि अर्पित की गई।

Hits: 1442
0

b2ap3_thumbnail_kala3-1.JPGb2ap3_thumbnail_kala-vithika_20190810-082718_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना का विवेकानंद सभागार कल्पना की लुनाई से आच्छादित हो गया जहाॅ डिपार्टमेंट आफ फाइन आर्ट के तत्वावधान में 7 अगस्त को आर्ट एण्ड क्राफ्ट एक्जिविशन का भव्य शुभारंभ एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ.आर.एस.निगम, ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान के मुख्य आतिथ्य में किया गया।सभी अतिथियों ने कार्य की तारीफ की और अलहदा कार्य होने का सर्टिफिकेट दिया जिससे प्रतिभागियों के चेहरे चमक उठे। आखों के सहारे भीतर तक पहुॅचकर कला का नया आयाम रचना इसकी थीम है। 08 और 09 अगस्त को एक्जिबिशन के अगले चरण में शहर के व अन्य अंचलों के कलाकार भी इसके प्रतिभागी हो सकते हैं और अपनी कला की नुमाइश यहाॅ की गैलरी में कर सकते हैं। आयोजित की जा रही प्रदर्शनी में तकरीबन विभिन्न स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों ने पहुॅचकर वास पेंटिंग, कैनवास आयल पेटिंग,मिक्स मीडिया,वाटर कलर पेटिंग क्राफ्ट,लिप्पन आर्ट,मड शैली को देखा और एक्सपर्ट्स ने उन्हें थीम समझाई। लैण्डस्केप,पोर्टेट,बिंदुवार पेंटिंग के बारे मे जानकारी देते हुए एक्सपर्ट नीरु सिंह ने बताया कि इसमें अलग-अलग शैली के टेक्सचर्स और स्टाइल्स का प्रयोग करते हुए नई विधा विकसित करने का प्रयास किया गया है जिसमेें वास पेंटिंग में टेबल की सजावट, कैनवास आयल पेटिंग में दीवारों की रौनक बढाने, मिक्स मीडिया में कई तत्वों का इस्तेमाल,वाटर कलर पेटिंग क्राफ्ट को अलग रंग,रुप और कलेवर देने का उम्दा प्रयास प्रतिभागियों ने किया है। अलगनी पर बैठी,आगन में फुदकती चहचहाती चिडिया,घोसले में बैठे चोंच फैलाते बच्चों के मुॅह में दाना डालती चिडिया,कोमल सी धूप में सूर्य की किरणे, आनंद योग मुद्रा में भगवान शिव की अंतरध्यान मुद्रा, लंबोदर की विशेष मुद्रा, प्रक्ति का अनोखा रंग लिए सम्स्त ब्रहमांड का चित्रण सब कुछ नयनाभिराम,अद्भुत,अविश्वसनीय,अकल्पनीय,अविस्मरणीय, एक्जिबिशन की तैयारी हेतु वर्कशाॅप आयोजित की गई। जिसमें पार्टिसिपेंटस ने कार्य सीखा और अपना हुनर दिखाया।एक्जिबिशन में एकेएस वि.वि.के साथ शहर के अन्य विद्यार्थी भी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। इसे वि.वि. प्रबंधन ने बताया कि पूरी वर्कशॅाप पूर्णतः निःशल्क रही और इसका उद्येश्य सामाजिक सरोकर रहा जिसमें स्किल डेव्हलपमेंट का पहलू प्रमुख रहा।

Hits: 1448
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19H07DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19H07DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19H07JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19H07NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19H07NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19H07PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19H07STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1593
0

b2ap3_thumbnail_IT-Program.jpg

सतना। आयकर विभाग का प्रयास है कि आम करदाता को रिटर्न भरने से लेकर रिफंड मिलने तक किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए हर कार्यालय में नियमित आयकर सहायता केन्द्रों के अलावा जन प्रबोधन के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैंण् आयकर अधिकारी वार्ड no 1 सतना राकेश समदड़िया ने सोमवार को स्थानीय एकेएस विश्वविद्यालय में आयकर विभाग द्वारा  ई.सहयोग अभियानश् के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध करदाता समूह को संबोधित करते हुए बतलाया कि सतना कार्यालय में श्आस्क में कोई भी नागरिक पहुँच कर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकता हैण् इस अवसर पर वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सिंघई संजय जैन द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑन.लाइन रिटर्न भरने की प्रक्रिया समझाई गयी एवं प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिएण् उन्होंने आयकर के नवीन प्रावधानों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि अब आईटीआर फार्म भरना बहुत आसान हो गया है तथा सभी नागरिकों को अपने आयकर रिटर्न नियमानुसार अवश्य भरना चाहिए। वेतनभोगी करदाताओं की समस्यों के तात्कालिक निराकरण के लिए सीए तनवीर सिंह तथा कर सलाहकार खुशबू जायसवाल के अतिरिक्त आयकर निरीक्षक आशुतोष तिवारी श्याम बिहारी राजपूतए शंभूलाल कर्ण वरिष्ठ आयकर सहायक शिवानन्द सिंह एवं शिवम् त्रिपाठी की टीम ने उपस्थित लगभग 300 प्राध्यापकोंए शिक्षकों एवं प्रबुद्ध करदाताओं से संवाद कियाण् कार्यक्रम में आयकर अधिकारी सतना वार्ड दृ 2 धर्म सिंह राजपूतए  के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी प्रो वाइस चांसलर ,Dr हर्षवर्धन श्रीवास्तव  ,प्रो rs त्रिपाठी ,प्रो RN त्रिपाठी ,प्रो इंजी RK श्रीवास्तव, इंजी डीन प्रो प्रधान के साथ समस्त संकाय के फैकल्टीज उपस्थित रहे। 

 

Hits: 2173
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19H06KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19H06RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19H06VINDHYABHARAT.jpg

Hits: 1589
0

b2ap3_thumbnail_plantation_20190813-050540_1.JPG

सतना। यह ढोल-ढमाका ढम्मक,ढम, मल्लेां की जब टोली निकली, यह चर्चा फैली गली गली, दंगल हो रहा अखाडे में, च्ंदन चाचा के बाडे में, नागपंचमी पर गोष्ठी के बाद बृक्षारोपण किया गया। बच्चों को वृक्षों पर चहचहाते पक्षियों का कलरव कितना सुखद लगता है, नानी के घर जाते समय सडक पर जाती बस के दोनो तरफ पेडों का घना आच्छादन और चलते प्रतीत होते पेंड, रंग बिरंगें पुष्पों की हवाओं के साथ नाक में प्रवेष करती पुरवइया के साथ खुष्बू, संग हवा के गाते पेंड, पत्ते-फूल लुटाते पेंड,चिडियों के हैं इन पर घर,डाले बंदरों का बिस्तर,काम सभी के आते पेंड,फल देते हरसाते पेंड,सूखें तब लकडी होकर,बनते ईधन फर्नीचर,आधी से घवराते पेंड,पानी से लहराते पेंड,गरमी मे छाया देकर,सुख पहुॅचाते डगर-डगर,है बसंत को भते पेंड,पतक्षड में झड जाते पेंड ऐसी कविताओं और कहानियों के साथ एकेएस विष्वविद्यालय सतना के प्रांगण में नागपंचमी के  अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कम्प्यूटर संकाय के फैकल्टीज और विद्यार्थियों ने इस अवसर पर नीम,तुलसी,बरगद,आवला के पौधे रोपे। वृक्षारोपण के इस पुनीत मौके पर एकेएस वि.वि. के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रमुख महेन्द्र तिवारी,अखिलेष बाउ,मदन मोहन मिश्र,बी.टेक,सीएसई पाॅचवें, ,बी.टेक,सीएसई,सातवें,बीसीए,आनर्सओर बीएससी,आईटी.के विद्यार्थी खास तौर पर उपस्थित रहे।मौके पर सभी ने पेंडों को लगाने और उनकी रक्षा सुरक्षित करने का वचन भी दिया। वो कदंब का पेड कविता भी स्टूडेन्टस ने गुनगुनाई।

 

Hits: 1466
0

b2ap3_thumbnail_IMG_3365.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_3357.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_3350.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ माइनिंग संकाय के छः छात्रों ने नेनल सेमिनार में सहभागिता दर्ज कराई। नेनल सेमिनार फिक्की, नई दिल्ली द्वारा आर्गनाइज किया गया था। वि.वि. के माइनिंग संकाय के डिप्लोमा के चार ओर बीटेक ,माइनिंग के दो छात्र इसमें षामिल हुए। जयपुर के एसएमएस कन्वेंषन सेंटर में आयोजित सेमिनाॅर में एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के फैकल्टी, पी.सी.तिवारी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्षन किया।इसका विषय राजस्थान मिनरल्स एण्ड माइनिंग 2.0,विजन एण्ड आपाच्र्युनिटी 2030 रहा। नेषनल सेमिनार में षामिल हुए छात्रों में धीरज कुमार, रोहित खरे, प्रियांषु पाठक, राॅबिन सिंह, अमन वाजपेयी, अभिषेक उर्मलिया रहे।इस महत्वपूर्ण सेमिनार के दौरान रजस्थान के टाॅप आफिसियल, उद्यमी जिसमें बी.डी.गुप्ता, चीफ सेक्रेटरी, सुदर्सन सेठी, एडिसनल चीफ सेक्रेटरी, गौरव गोयल,एमडी, आरएसआईडीआईसीएल, प्रो.बी.बी.धर, सुषील भंडारी, तूहीन मुखर्जी,स्कूट कैथनेस के साथ अन्य विषिष्टजन षामिल हुए। इसे एकेडमियाॅ-इंडस्ट्री का बेहद महत्वपूर्ण स्वरुप बताते हुए फैकल्टी, पी.सी.तिवारी ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण मंच रहा जहाॅ विद्यार्थियों ने अहम जानकारियाॅ प्राप्त कीं और माइंस,मिनरल्स के बारे में उनका नाॅलेज बढा। वि.वि. में इंजीनियरिंग डीन डाॅ.प्रधान ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमेषा नए ज्ञान के लिए उन्मुख रहिए और इनोवेटिव बनिए।

 

Hits: 2033
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19H05DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19H05DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19H05NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19H05NAVSWADESH1.jpgb2ap3_thumbnail_19H05PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19H05STARSAMACHAR.jpgb2ap3_thumbnail_19H05STARSAMACHAR1.jpg

Hits: 1525
0

b2ap3_thumbnail_plant-2_20190813-052807_1.JPG

सतना 5 अगस्त, संजय गांधी पर्यावरण मिन के तहत मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देषानुसार पर्यावरण संतुलित बनाये रखने के उद्देष्य से रगंज स्थित एकेएस विष्वविद्यालय परिसर मे विधायक सिद्धार्थ कुषवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी हर अध्यक्ष मकसूद अहमद, एकेएस विष्वविद्यालय के चेयरमैन इंजी. अनन्त कुमार सोनी, ए.पी.एस. विष्वविद्यालय के पूर्व कार्यपरिशद सदस्य रमे द्विवेदी की विषेश उपस्थिति फलदार, छायादार, औशधीय पेड़-पौधों का रोपण रविवार को किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजक जिला कांग्रेस कमेटी षहर के संगठन मंत्री अजय कुमार सोनी ने बताया कि एकेएस विष्वविद्यालय परिसर में जुलाई माह से अबतक 11 सौ वृक्षों का रोपण किया जा चुका है, अगस्त माह में भी 11 सौ वृक्षों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है, हमारे जीवन का आधार है वृक्ष प्राण वायु, छाया, जड़ीबूटी, खाद्य सामग्री तो देते ही है, साथ ही पर्यावरण संतुलन बनाये रखने, सूखे, अकाल, बाढ़ से भी बचाते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगाना और उसे तैयार करना अपना कर्तव्य समझना चाहिए । इस अवसर पर राजीव बैरागी, रामकुमार विष्वकर्मा, साबिर खान, तिलकराज सोनी, के.पी. दाहिया, नरेश पटनहा लल्लू, हरदेव यादव, प्रभुदयाल षर्मा, नीतू मिश्रा, माया गौतम, गुंजन चैरसिया, सुनील बड़गैया, ताजुद्दीन सौदागर, पुल्लू मिश्रा, षिवा यादव, गौरव चैरसिया, बसीम अहमद, अजय सिंह संजू, दिनेष विष्वकर्मा, संजय गौतम, धर्मेन्द कुषवाहा, राकेष खटिक, षोभित सिंह, सुनील दुबे, महेन्द्र तिवारी, अष्वनी वाहू, अखिलेष वाहू, नीरज षुक्ला, षिवम पाण्डेय, नरेन्द्र कुषवाहा, मोहन सिंह जादौन, अषोक पटेल, प्रकाष त्रिपाठी, आषीश खरे, लक्ष्मण सेन, अंकित पाण्डेय, विकास विष्वकर्मा, सुषील श्रीवास्तव, वृजकिषोर गुप्ता सहित विष्वविद्यालय परिवार एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।

Hits: 1471
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20190731_114534.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190731_113721.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190731_113649.jpg

ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे छात्र . छात्राओं ने सतना जिले के रावे समन्वयक सात्विक बिसरिया के मार्गदर्शन में विभिन्न ग्रामो में वृक्षा रोपण अभियान चलाया  वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले के ग्राम देवरा जिगाहटएभर्री कुलगढ़ीए जाखि रामस्थए निमिए गोवरओ खुर्दए भदएखमा खुजा व इटमा में छात्रों ने स्कूल कैम्पस में छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर रावे समन्वयक और शिक्षकों ने छात्रों को पौधरोपण का महत्व बताया है। इस मौके पर छात्रों ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया। कृति को बचाने के लिए सभी मनुष्य को लगना जरूरी है। प्रत्येक बच्चे को प्रकृति पर मंडरा रहे खतरे के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बच्चे प्रकृति के प्रति जागरूक होंगे तो वे अपने माता.पिता व अन्य संबंधी को भी पौधे लगाने के लिए राजी कर सकेंगे। प्रकृति व जल संरक्षण में बच्चों की भूमिका अहम है। प्रकृति को बचाने के लिए सभी मनुष्य की सहभागिता जरूरी है। प्रत्येक बच्चे को प्रकृति पर मंडरा रहे खतरे के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बच्चे प्रकृति के प्रति जागरूक होंगे तो वे अपने माता.पिता व अन्य संबंधी को भी पौधे लगाने के लिए राजी कर सकेंगे। प्रकृति व जल संरक्षण में बच्चों की भूमिका अहम है। ये बातें ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया ने कही। सोमवार को जिगनहट स्थित प्राथमिक स्कूल प्रांगण में आयोजित पौधरोपण सह जलसंरक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ आक्सीजन व पानी को आबाद रखने के लिए एक.एक व्यक्ति को पौधे लगाने व उसे बचाने के लिए संकल्प लेना होगा। सात्विक बिसरिया ने कहा कि पेड़.पौधे आधुनिक युग में धरती पर ब्रह्माए विष्णु व महेश के दूसरे रूप हैं। समुंद्र मंथन के दौरान प्राप्त विषों को ग्रहण कर शंकर भगवान ने ब्रह्मांड के जीव.जंतुओं की रक्षा राक्षसों से थी। मानव के विभिन्न गतिविधियों के द्वारा उत्सर्जित विष रूपी हानिकारक गैसों को पेड़.पौधे ग्रहण कर आधुनिक युग में संपूर्ण जीव जगत की रक्षा करते हैं। मानव सभ्यता को सुरक्षित रखना है तो पेड़.पौधों के महत्व को समझना होगा। धरती पर अधिक से अधिक पेड़ लगाना होगा। प्राचार्य श्याम सुन्दर ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन जल संरक्षण व पौधरोपण अभियान बड़े स्तर पर कर रही है। अभियान पांच चरणों में चलाया जाएगा। ग्रामीणों को भी जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के लिए अभियान चलाकर जागरूक करने का काम ऐ के एस विश्वविद्यालय व ग्राम सरपंच मिलकर करेगे। मौके पर रावे के छात्र निर्भय तरुण जनकलाल राजेश बसहँ लाल अजय राधेश्याम शुभम  अंकित नीरज अभिलाष परमेश्वर खिलेंद्र आशीष देवेंद्र सुमेश आशीष पटले प्रकाश अर्पित ने स्कूल परिसर में समन्वयक सात्विक बिसारिया व प्राचार्य व अन्य शिक्षक.शिक्षिकाओं के साथ  सागवान आम अशोक अमरूद गुलमोहर शीसम गमहार जामुन चिल्ला अमरूद इमली शीशम बीस प्रकार के फलदार व इमारती पौधों का रोपण किया। मौके पर पूनम तिवारीए सब्या सिंहए अमिता पांडेयए प्रिया रंजनी तिवारीए रीता सिन्हाए निभा कुमारीए बलंद अख्तर सुनीता पांडेय स्नेह सुरभिए सीमा मिश्रा संजय पाल निलेश चौबे बबलू शर्मा आदि शिक्षक.शिक्षिका शामिल थे।

 

 

Hits: 1473
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19H04DAINIKBHASKAR-2.jpgb2ap3_thumbnail_19H04DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19H04HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19H04JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19H04NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19H04NAVBHARAT1.jpgb2ap3_thumbnail_19H04NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19H04NAVSWADESH1.jpgb2ap3_thumbnail_19H04NAVSWADESH41.jpgb2ap3_thumbnail_19H04STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1572
0