सतना। निरंतर हो रहे परिवर्तनो पर पैनी निगाह रखते हुए एकेएस यूनिवर्सिटी, के विद्यार्थी नवीन अवधारणाओं के साथ आगे बढ रहे है बी.टेक पंाचवे सेमेस्टर के विद्यार्थी गुजरात टेक्निकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट मे राॅक मैकेनिकल टेस्टिंग, मैटेरियल टेस्टिंग के बारे में लैबोरेटरी में टेªनिंग कर रहे हैं।
इसी कडी मे सिविल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 32 छात्र एटीआई (एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) कानपुर में आटोकैड ट्रेनिंग (कम्प्यूटराइज्ड न्यूमेरिकल कंट्रोल) प्राप्त कर रहे है। ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को थ्री डी एवं टू डी साॅफ्टवेयर , आटोकैड कमांड ,आईसो मैट्रिक एवं लाइन ड्रा करना सिखाया गया। ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी संतोष मंधनानी एवं दीप्ती शुक्ला कर रहे हैं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
राज्य शासन एवं सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को एकेएस वि.वि. में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदो की स्मृति मे सभी गतिविधियाॅ रोककर दो मिनट का मौन रखा गया।सभी फैकल्टीज के डीन,विभागाध्यक्षों एवं स्टूडेन्टस ने मौन कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई।
एकेएसयू के 11 छात्र रेक्ट्रा आई.टी ग्रुप के लिए चयनित
सतना। मेगा कैम्पस ड्राइव में आई. टी. सर्विसेज ‘‘रेक्ट्रा आई.टी. इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड इंदौर’’द्वारा कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया। कैम्पस ड्राइव मे एकेएस यूनिवर्सिटी एवं राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज के11 छात्रों का चयन एमबीए, बीबीए, बीसीए, बी.काम , बीएससी आईटी, एम.सी.ए, एम.एस.डब्ल्यू के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसके आधार पर चयनित विद्यार्थियों को साॅफ्टवेयर डेवलपर ,इंटरनेट मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट एक्जक्यूटिव के पद पर रिक्रूट किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों मे शिवम,विपेन्द्र,विवके,प्रभात,अभिषेक,सौरभ,पलक,आशीष,अजेन्द्र,प्रमोद एवं तरुणेन्द्र शामिल हैं वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को कठिन मेहनत कर मुकाम पाने एवं उज्जवल कॅरियर के लिए शुभकामनाऐं दी हैं ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के बाॅयोटेक विभाग के ‘‘एम.एस.सी बाॅयोटेक्नालाॅजी’’ के 6 छात्रों का चयन ‘‘म.प्र. बाॅयोटेक काउंसिल भोपाल द्वारा एडवांस बाॅयोटेक टेªनिंग’’ के लिए किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए विभागध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे ने बताया कि इसमें छात्रों को फ्री टेªनिंग के लिए काउंसिल इस्पान्सरशिप के तहत 9000 रुपये/-प्रति छात्र दिया जा रहा है। यह टेªनिंग छात्र डायरेट्रेट आॅफ वीड सांइस रिसर्च जबलपुर जो कि इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च आॅर्गेनाइजेशन नई दिल्ली का प्रतिष्ठित अनुसंधान केन्द्र है। वहां पर एडवांस बाॅयोटेक्नालाॅजी टेªनिंग के रूप में उन्नत फरर्मेन्टर, एडवांस मालिक्यूलर बाॅयोलाॅजी टेक्निकल और माइक्रोबियल टेक्नालाॅजी विषय पर पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण वरिष्ठ वैज्ञानिकों के निर्देशन में प्राप्त करेगें। चयनित छात्र आकांक्षा पाण्डेय, अनीता बागरी, अशोक कुमार, प्रिया सिंह, पुष्पा पटेल साधना सिंह है।
एकेएसयू में कैम्पस प्लेसमेंट आज
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना में 29 जनवरी को ‘‘कैम्पस प्लेसमेंट’’ का आयोजन किया जाएगा । इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया कि ‘‘रेक्ट्रा आई.टी. इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड इंदौर’’ द्वारा कैम्पस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एम.सी.ए, बी.सी.ए, बी.एस.सी आई.टी, एम.बी.ए, बी.बी.ए, बी.काॅम के विद्यार्थी भाग लेगें।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सतना। विध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के विशाल प्रांगण में 66वाॅ गणतंत्र दिवस जश्न से मनाया गया। गौरतलब है कि इसी दिन भारत का संविधान स्वीकार किया गया था।गणतंत्र दिवस समारोह सारे जहाॅ से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा की जोश,जज्बे,और देशभक्ति से ओतप्रोत कर्णप्रिय स्वर लहरियों के बीच मनाया गया । इसी कडी मे व्याख्यान भी आयोजित हुआ जिसमे भारतीय गणतंत्र की गरिमा, महत्व और संवैधानिक परंपराओं पर चंद अल्ॅफाजों में प्रबुद्वजनों ने प्रकाश डाला। तन्मयता से तालियों की करतल ध्वनि के बीच रोचक एवं जहीन जानकारियों को उर्पिस्थत जनों ने मनोयोग से सुना।
गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ एकेएस के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, ने ध्वजारोहण कर किया गर्व से तने ध्वज को उडते देख उपस्थित जनो ने जय हिंद का गगनभेदी उद्घोष किया सलामी के बाद कुलाधिपति ने एकेएस वि.वि. की तरफ से सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं दीं। कार्यक्रम में एकेएसयू के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,प्रो. मौर्या,प्रो. आर.पी.एस. धाकरे, डाॅ. प्रधान ,डाॅ.जीएस पाण्डेय सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राऐं शरीक हुए।कार्यक्रम का संचालन इजी. श्री वास्तव ने किया
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना मे बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन का कार्यक्रम रखा गया। माॅ वीणावादिनी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद सभी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ एवं बसंत पंचमी के अवसर पर सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे भाग लिया। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों एवं छात्र -छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों की मतदाता सूची में भागीदारी को बढाने के लिए शपथ दिलाई ‘‘ हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में निष्ठा रखते हुए प्रण करते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों की गरिमा को बनाए रखेंगे और प्रत्येक चुनाव में वोट देंगे और धर्म, वंश, जाति, समुदाय, भाषा और अन्य किसी भी प्रभाव में आकर वोट नहीं देंगे‘‘ इस मौके पर सभी संकाय के फैकल्टीज उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना