एकेएस वि.वि.सतना ने नवाचार करते हुए किया अपने छात्रों का Welcome सभी विभागों में Students को टीका लगाकर कराया गया मुॅह मीठा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 788
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के सभी संकायों में कोरोना कोविड काल के बाद छात्रों का Ofline Mode में अध्ययन के लिए वि.वि. आना 27 सितंबर से प्रारंभ हुआ इस मौके पर वि.वि. ने नवाचार करते हुए Mining, Farmacy, Management, इलेक्ट्रिकल इंजी., शिक्षा विभाग, मैकेनिकल इंजी., सिविल इंजी., Basic Science, पर्यावरण, डिजाइन, कम्प्यूटर, फूड टेक, कामर्स और सोशल वर्क विभाग में वि.वि.आए Students का Welcome रोली का टीका लगाकर और मुॅह मीठा करवाकर कक्षाओं में स्नेह से प्रवेश कराया गया।। उल्लेखनीय है कि वि.वि. ने कोविड के दौर में भी सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए नियमित रुप से Online कक्षाऐं जारी रखीं ओर Students की पढाई को प्रभावित नहीं होने दिया। इस मौके पर छात्रों को कोविड प्रोटोकाल की हिदायत देते हुए सावधानी बरतने की सलाह सभी विभागों में प्रदान की गई। मौके पर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह Ofline कक्षाओं के लिए देखा गया। सभी संकायों के विभागाध्यक्षों ने अपने अपने संकाय की कमान सॅभाली और Students से इंटरैक्शन भी किया। वि़द्वार्थी कक्षाओं में पहुॅचे और अपने सहपाठियों से लंबें अंतराल के बाद मिलने की खुशी साझा की।