ऐकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विभाग द्वारा Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1013
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ऐकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विभाग द्वारा Webinar
ऐकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित 6 दिवसीय Webinar श्रंखला के तीसरे दिन श्री सुभाष भाटिया ने कृषि वानिकी में बांस के वृक्षारोपण का भविष्य और वर्त्मान विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत के लिए बांस के वृक्षारोपण को बढ़ाने के लिए तथा इससे रोजगार उत्पन्न करने की संभावनाए भारत में अत्यधिक है । उन्होंने बांस के प्रयोग को बताते हुए उससे बने उत्पादों जैसे पेपर, सौन्द्र्य प्रसाधन उत्पाद, कटलरी, अगरबत्ती स्टिक इत्यादि के विषय में बताया श्रोताओ द्वारा श्री भाटिया से कई विषय सम्बन्धी प्रश्न पूछे जिनमे बंसौत्पादन की खेती कैसे की जा सकती है, कहा की जा सकती है, इस खेती मे अत्यधिक लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है व मार्केट से सम्बंधित प्रश्न महत्वपूर्ण रहे।श्री भाटिया ने इन प्रश्नों का उत्तर बखूबी दिया साथ ही बंसौत्पादन के सेटअप व तरीका भी प्रदर्शित किया।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति विकास के द्वारा श्रीअरविन्द धाकड़ के परिचय व श्रोताओ के स्वागत से किया।कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के प्रोचांस्लर इं. अनंत कुमार सोनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम का संचालन श्री सात्विक सहाय बिसारिया ने किया कार्यक्रम में कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. एस. एस. तोमर उपस्थित रहे साथ ही आशुतोष गुप्ता, संतोष कुमार, पंकज कुमार व समस्त कृषिसंकाय की फैकल्टी मौजूद रही।