एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय में छः दिवसीय webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1075
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय में छः दिवसीय webinar
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में छः दिवसीय webinar का आयोजन 29 जून से प्रारंभ किया गया जिसका समापन 4 जुलाई को किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन डा.एन.एस.परमार IAS, Secretary Mining,भोपाल, का वि. वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने स्वागत किया और विषय से प्रतिभागियों को परिचित कराया। webinar का विषय Dairy Farm-N Opportunity Present and Future Aspect रहा। इस विषय पर जानकारी देते हुए IAS प्रो.परमार ने कहा कि गौवंश हमारी संस्कृति के परिचायक रहे हैं उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में गोधन संमृद्व स्थिति में हैं उनकी संख्या साढे तीन करोड है उन्हे सहेजना हमारी जिम्मेदारी है। जैसे हम human resource का प्रबंधन करते हैं वैसे ही हमें गोधन का प्रबंधन करना होगा। Covid-19 के दौर में जब हर तरफ जाॅब के अवसर कम हो रहं हैं और लोगो के लिए परेशानियाॅ बढ रही हैं तो ऐसे दौर में गोवंश स्वरोजगार का एक प्रमुख साधन बन सकता है मसलन इसे प्रबंधित किया जाए।गाॅवों को गोबर गैस का फायदा मिला, गोबर की खाद से खेत उन्नत हो रहे है और जिस तरह से गाॅवंश ने हमें समृद्व बनाया उससे उम्मीद की एक नई किरण उत्पन्न हुई है। डेयरी उद्योग भारतवर्ष में तेजी से आगे बढने वाला उद्योग है जिसमें युवाओं के लिए रोजगार के भरपूर अवसर हैं। दूध के अलावा पनीर, मठठा, चक्का, घी का भी व्यवसाय फायदे का व्यवसाय है। प्रो.परमार ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों के सवालों के भी सुसंगत जवाब दिए उन्होंने गौवंश के प्रबंधन और नवीन प्रणाली को अंगीकार करके कार्य करने की सलाह दी। अंत में वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी ने प्रो.परमार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डाॅ.एस.एस.तोमर,और विभागाध्यक्ष डाॅ.नीरज वर्मा के साथ सभी फैकल्टी मेंम्बर्स उपस्थित रहे। दूसरे दिन advance agriculture-soil less farming-hydroponics present and future पर मि.अरविंद धनखड, Tropical Nursery, Riyawan,रतलाम,म.प्र. रहेगें ।