एकेएसयू वि.वि. के बीटेक थर्ड सेमेस्टर के छात्रों की Visit KJS Power Plant की Visit के दौरान छात्रों ने जाना Heart of Power Plant
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 743
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के Department of Electrical Engineering के छात्रों ने Faculty दिवाकर दुबे और अच्युत पाण्डेय के मार्गदर्शन में केजेएस पावर प्लांट की विजिट की और थर्मल पावर प्लांट की विजिट के दौरान कोयला नियंत्रण प्लांट, कंडेंशर, इकाॅनाॅमाइजर, अल्टरनेटर, पुलवेरसिंग प्लांट, टर्वाइन फीड वाटर हीटर, एअर फ्री हीटर के बारे में विस्तार से अध्ययन किया बीटेक, इलेक्ट्रिकल, थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विजिट के दौरान केजेएस पावर प्लांट के इस विभाग के सम्पूणर््ा जनों ने विद्यार्थियों को पै्रकिटकल जानकारी दी। यहाॅ विद्यार्थियों का उस संपूर्ण प्रक्रिया से साक्षात्कार हुआ जिसमें बिजली जनरेट होती है, टरवाइन कैसे रोटेट होता है टरबाइन को Power Plant का हृदय क्यों कहते हैं, इसे चलाने के लिए कितनी स्टीम की जरुरत होती है जिसके लिए कोल ,वेस्ट,विगेरे को जलाकर वाटर को हीट किया जाता है प्रक्रिया में वाटर हीट होकर स्टीम में रुपांतरित होता है स्टीम हाई प्रेसर के साथ हाई टेम्प्रेचर होती है अब उसका कार्य होता है टरबाइन को घुमाना संपूर्ण यंत्र को चलाने के लिए पावर और एक्सट्रीम हीट का इस्तेमाल होता है इसलिए इसे पावर प्लांट कहते है संपूर्ण प्रक्रिया को देखकर समझना स्टूडेन्टस के लिए बडा अनुभव रहा। इसे लर्न व्हाइल यु डू की श्रेणी में विविध संकायों में Student को Visit के माध्यम से सिखाया जाता है।