एकेएसयू में video conferencing system के माध्यम से विद्यार्थियों की online परीक्षाऐं जारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1034
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएसयू में video conferencing system के माध्यम से विद्यार्थियों की online परीक्षाऐं जारी
एकेएस वि.वि.ने विकसित किया online exam system
सतना। UGC , नई दिल्ली के दिशा निर्देशेा का पालन करते हुए एकेएस वि.वि. सतना ने अपना अत्याधुनिक online exam system बनाया है जिसमें video conferencing system के माध्यम से विद्यार्थियों की online परीक्षाऐं ली जा रही हैं। देश के प्रतिष्ठित निजी वि.विद्यालयों में online परीक्षा पद्वति विकसित करने में एकेएस वि.वि.ने अनूठी पहल करते हुए परीक्षाऐं प्रारंभ करा दी हैं उल्लेखनीय है कि अभी बहुत से वि.वि. जबकि UGC के निर्देशानुसार online परीक्षा पर विचार कर रहे हैं वहीं एकेएस वि.वि. ने अपनी परीक्षाऐं प्रारंभ कराई और अंतिम semester के छात्रों की परीक्षाऐं समाप्ति की तरफ अग्रसर है। इसी कडीं में वि.वि. के विभिन्न संकायों में B.Tech. Electrical, B.Tech. Computer Science, MSc, Agranomy, MCA, Biotech, Mechanical के छात्रों की परीक्षा संपन्न करा ली गई है एवं अन्य कक्षाओं की परीक्षाऐं भी अगले दो सप्ताह में संपन्न करा ली जाएगीं। वि.वि. के online portal पर विभिन्न संकायों के द्वितीय और चतुर्थ semester के 36000 हजार से ज्यादा assignment जमा कराए जा चुके हैं जिनका मूल्यांकन भी शीघ हो जाएगा। वि.वि. समय से परीक्षा समय से परिणाम के प्रति प्रतिबद्व है। अगली कक्षाओं को पाठ्यक्रमानुसार online संचालन की दिशा में आवश्यक निर्णय बैठक में लिया जा चुका है और शीघ्र ही परिवर्तित परिवेश में online कक्षाऐं भी प्रारंभ हो रही हैं। उक्त आशय की जानकारी वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने दी है।