एकेएस वि.वि.के इंजी डीन प्रो.प्रधान की कोशिश लायी रंग-बिना बारुद टूटेंगी चट्टाने -Vibration, flying Stone और बेहद तेज आवाज से मिलेगी निजात
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1184
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने अवगत कराया कि विगत दिनों उन्होंने बारुद की ब्लास्टिंग के बिना पथ्थर तोडने का सफल प्रयोग किया है। उनका कहना है कि इस क्रेकिंग chemical से blasting के दौरान होने वाले Vibration, flying Stone और बेहद तेज आवाज से अब निजात मिलेगी। प्रो.प्रधान ने बताया कि सतना और उसके आसपास cement हब और इंडस्ट्रियल एरिया होने की वजह से काफी मात्रा में बारुद का प्रयोग पथ्थरों को तेाडने में किया जाता है। बारुद के भंडारण, खरीद और ट्रान्सपोर्ट में काफी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन भी सुनिश्चित किया जाता है जिससे अब निजात मिलेगी। उन्होंने इस क्रेकिंग पाउडर का उपयोग करके कई गिट्टी खदानों को लाभान्वित किया है। इस रासायनिक पाउडर को पानी में मिला कर बत्तीस एमएम के छिद्र में जैक हैमर ड्रिल के माध्यम से डाला जाता है उसके रिएक्सन के कुछ घंटों में पथ्थर दो हिस्सों में अलग हो जाता है ओर टुकडे भी हो जाते हैं जो इस पाउडर की मात्रा पर निर्भर करता है। यह प्रयोग पिछले कई दिनों से एकेएस वि.वि के छात्र वि.वि. के लैब्स और खदानों में प्रो.प्रधान क मार्गदर्शन में कर रहे थे। जिसका बेहद सफल प्रयोग अभी हाल ही में किया गया है। प्रो.प्रधान की उपलब्धि पर वि.वि. परिवार ने उन्हें अन्य लाकहितकारी कार्य करने क लिए शुभकामनाऐं प्रदान की हैं।