एैतिहासिक utkal alumina की सुरक्षा कडियों पर एकेएस ने की पहल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1016
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एैतिहासिक utkal alumina की सुरक्षा कडियों पर एकेएस ने की पहल
modern boxed की खुली खदान है आस्था का केन्द्र 4700 सौ साल पुरानी गुफा
सतना।एकेएस वि.वि. सतना के Engineering Dean प्रो.जी.के प्रधान ने बताया कि 4700 सौ साल पुरानी इस एैतिहासिक Utkal Alumina Modern Boxed खदान बाफलीमाली पहाड पर सिथत है जिसकी उॅचाई 1050 मीटर है Utkal Alumina की इसी historical खदान में एकेएस वि.वि. ने बहुत सारे scientific अध्ययन किए हैं। बाफलीमाली पहाड के पूर्वी हिस्से में एक बहुत प्राचीन गुफा में एकेएस वि.वि. के Engineering Dean प्रो.जी.के.प्रधान,मनीष अग्रवाल और पवन शाॅ ने यहाॅ पर बाइब्रेशन से संबंधित प्रयोग किए। यहाॅ पर इस बात का भी ध्यान रखना जरुरी है कि यहाॅ पर आदिवासियों की पवित्र गुफा है जिसे आस्ट्रेलिया की Rio Tinto Company ने कार्य के दौरान नुकसान पहुॅचाया था जिससे लोगों में काॅफी रोष था इसी कारण कंपनी के चीफ को निकाल दिया गया था। प्रो.प्रधान ने बताया कि एकेएस वि.वि. ने Utkal Alumina खनन संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया ओर दोनो गुफाओं के ऐतिहासिक महत्व ओर आस्था को संरक्षित करने की दिशा में भी कार्य किया। उल्लेखनीय है कि आयरन ओर माइंस के अंदर गुफा है जो 4700 साल पुरानी है और लोगों की आस्था का केन्द्र भी है।