एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक.सीमेन्ट के छात्र का कैम्पस चयन ultra cement में चार लाख बीस हजार के पैकेज पर चयन बतौर Assistant Manager करेंगें Ultra में कार्य
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 800
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. में लाॅकडाउन के दोरान भी कंपनियों का कैम्पस के लिए लगातार रुझान बना रहा और उन्होंने विभिन्न संकायों के छात्रों को अपनी कंपनियों के लिए चयनित भी किया। इसी क्रम में एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. Cement Technology संकाय के एक विद्यार्थी शुभम पाण्डेय का चयन वर्चुअल कैम्पस के माध्यम से किया गया है। चयन के पूर्व इंटरव्यू और प्रजेन्टेशन हुआ तत्पश्चात इनका चयन बतौर Assistant Manager किया गया है। उल्लेखनीय रहा कि शुभम पाण्डेय ने कंपनी के एचआर को काफी प्रभावित किया और चार लाख बीस हजार का पैकेज अपने नाम किया। विद्यार्थी शुभम के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, प्रो. बी.बी.व्योहार, सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, एस.एस.तोमर, डाॅ.जी.के.प्रधान ,प्रो.रिछारिया, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव प्लेसमेंट विभाग के एम.के.पाण्डेय ने छात्र के चयन पर