Training और Skills Development की दिशा में मिले हाथ एकेएस वि.वि.और Safe educated करेगें मिलकर कार्य
- Font size: Larger Smaller
 - Hits: 1177
 - 0 Comments
 - Subscribe to this entry
 - Bookmark
 
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के समस्त संकायों में Training और Skilling के लिए विविध देश विदेश के संस्थानों के साथ memorandum of Understand हैं इसी कडी में निरंतर प्रगति के लिए अन्य संस्थान भी विजन के साथ हाथ बढा रहे हैं Safe educated learning के साथ साझा कार्य इसी का एक क्रम है वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी से सेफएज्यूकेट लर्निंग की टीम ने लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजी, इनोवेटिव टूल्स, रिच पूल आॅफ एक्सपीरियंश शेयरिंग, क्वालीफाइड और सर्टिफाइड ट्रेनर्स, सब्जेक्ट एक्सपर्ट के लिए दोनो हाथ मिलाए है। इसी के साथ इंडस्ट्री रिलेवेन्ट कार्यों, कार्यक्रमों और वर्कशाॅप के लिए भी दोनो संस्थानों में सहमति बनी है। सहयोग और सेवा के लिए दोनो संस्थान cooperation और कालैबोरेशन करेगें इस बात की जानकारी डाॅ. कौशिक मुखर्जी, विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट ने दी है। उल्लेखनीय है कि सेफएज्यूकेट को कई एक्सीलेंस एवार्ड मिल चुके हैं, एकेएस वि.वि. के साथ जुडकर संस्थान के प्रतिनिधि भी प्रफुल्लित रहे और भविष्य के एकेडमिक एक्सीलेंस के कार्यो के लिए आशान्वित हैं। ट्रेनिंग और स्किल डेव्हलपमेंट की चर्चा के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ..हर्षवर्धन और सेफएज्यूकेट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।