Title एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक.सीएस में एक माह की Training संपन्न AWS Cloud Computing विषय पर जुडे 255 प्रशिक्षणार्थी क्विज के चयनित प्रतिभागी-प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1332
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
AWS Cloud Computing विषय पर जुडे 255 प्रशिक्षणार्थी
quiz के चयनित प्रतिभागी-प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Computer science and technology विभाग में AWS Cloud Computing पर Training कार्यक्रम आयोजित किया गया। AWS Cloud Computing Training एक माह की रही जिसमें रोस्ट्रिस के Expert चंद्रशेखर शुक्ला और आशा यादव के मार्गदर्शन सफल क्विज प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। जिसमें 255 के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंकों के आधार पर चुने गए प्रतिभागियों में प्रथम विजेता काजल सोनी, सिक्स बीसीए को 3000, द्वितीय विजेता काॅची सोनी, सिक्स बीसीए को और तृतीय पुरस्कार सूरज सोनी, महिमा और दीपक कुमार को 1000-1000 रु. के नकद पारितोषिक से नवाजा गया। कार्यक्रम 26 मई से 24 जून तक Online संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों को वेल विशेज के साथ सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान,विभागाध्यक्ष और कार्यक्रम के कन्वीनर अखिलेश ए.बाऊ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम के Co ordination इंजी.हरिमोहन मिश्रा औा सुभद्रा शाॅ रहे।