एकेएसयू वि.वि. की छात्रा महिमा का ओएसथ्री कंपनी मुम्बई में चयन Technology support Engineers के पद पर चयनित होकर किया परिजनों का नाम रोशन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 672
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के Department of computer science And Engineer की काबिल छात्रा महिमा शर्मा का चयन बतौर टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर मुम्बई की कंपनी ओएसथ्री के लिए किया गया है। उनका चयन इंटरव्यू के बाद हुआ और कंपनी द्वारा शार्ट टर्म यूजफुल एण्ड एडाॅप्टेबिलिटी of word trainng के बाद महिमा को डाटा सेंटर सल्यूशन, software Defined Storage, High abilities clusters visualizing solution IT facilities Management, IT Ragistar recovery and business continue, Red Hat Linux, सर्वर स्प्राल कंसोलिडेशन, Cloud computing, IT consultant, Infrastructure Management, software developer, सैप सल्यूशंस और एप्लीकेशन डिलिवरी सल्यूशंस के कार्य सीखने के समय के साथ इन सब कार्यो की जिम्मेदारी दी जाएगी। महिमा को अच्छे पैकेज पर नियुक्ति मिली है महिमा शर्मा एमसीए-2022 छात्रा के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए.वाऊ के साथ कम्प्यूटर विभाग के फैकल्टीज ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।