Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

एकेएस वि.वि.फार्मेसी के छात्रों ने जाना Regulatory submission in complex products नियामक मामले विपणन लायसेन्स के रखरखाव को सुनिश्चित करते है-मि. प्रणव पाण्ड्या Department of Pharmaceutical Science And Technical के कार्यक्रम मे सन फार्मा के Senior management का व्याख्यान

Posted by on in Daily University News in Hindi
  • Font size: Larger Smaller
  • Hits: 812
  • 0 Comments
  • Subscribe to this entry
  • Print

b2ap3_thumbnail_IMG-20210623-WA0000.jpg

वि.वि शिक्षा का ऐसा केन्द्र है जहाॅ निरंतर ज्ञान की आभा फैलती है और यहाॅ के होनहार कल का भविष्य है इसी बात को वि.वि. ने सुत्र वाक्य माना है इसी कडी में 10 जुलाई को विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना के Department of Pharmaceutical  Science And Technical में एक दिवसीय स्टूडेन्ट नाॅलेज ओरिएन्टेड बृहद वेबिनाॅर का आयोजन किया गया। मौका था Department of Pharmaceutical  Science And Technical के कार्यक्रम मे स्टूडेन्टस से विमर्स का और कार्यक्रम में आए व्याख्यानकर्ता थे मि. प्रणव पाण्डया, सीनियर मैनेजर International रेग्युलेटरी एफेयर्स, सन फार्मास्युटिकल इंडिया लिमिटेड वडोदरा, संवाद के दौरान उन्होने प्रतिभागियों को बताया कि विकास के चरणों के दौरान दवा कंपनियों को मनुष्यों में दवा की सुरक्षा और प्रभ्ज्ञावकारिता सुनिश्चित करने के लिए कई सख्त नियमों और दिशानिर्देशों का पालन काना पडता है यह कंपनी में विभिन्न विभागों में एक कडी के रुप में कार्य करते हैं। Regulatory Submission में Series of Documents Set by A Drug Company to Health Authorities Evidence of compliance होता है जिसमें Drug Development की कई प्रक्रिया शामिल है इसी के साथ उन्होने बताया कि मेडिकल प्रोडक्ट के मार्केट में परिचय देने के बाद कई चरणबद्व प्रक्रिया में इसे बाजार तक कस्टमर के लिए लाया जाता है पर इसमें कई लिमिट होती है प्रावधान, नियम और शर्तें होती हैं जिनका पालन रेग्युलेटरी बाॅडी द्वारा अनिवार्य होता है मि. प्रणव पाण्ड्या ने कहा कि नियामक मामले विपणन लायसेन्स के रखरखाव को सुनिश्चित करते हैऔर जीवन चक्रविस्तार गतिविधियों को नेतृत्व करते हैं।कार्यक्रम का विषय था overview of Regulatory Submission For complex product, कोविड 19 के दूसरे चरण की विषम स्थिति को देखते हुए इसे online आयोजित किया गया। फार्मैसी प्रोफेशन पर उनका कहना था कि फार्मेसी के फील्ड में नियामक मामलों में भी कॅरियर है। इसमें आदर्श, सेवा और मानवता के साथ आत्मीयता और जीवन सुरक्षित करने वाला फील्ड है। कोविड काल में पाॅजिटिव रहने और जीवन की सीख पर भी उन्होने कहा कि बुरा वक्त आकर चला जाएगा पर हमे सोच भविष्यात्मक रखनी है। online जुडे प्रतिभागियों के Regulatory Submission इन काॅम्पलेक्स फार्मूल्येशन पर सवालों के विषयसम्मत जवाब उन्होंने दिए। कार्यक्रम में जुडे सभी प्रतिभागियों ने विषय को चर्चात्मक, रोचक, जानकारी पूर्ण और ज्ञानपूर्ण माना। वेबिनाॅर में एकेएस वि.वि. के बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के विद्यार्थियों के साथ अन्य संस्थानों के सैकडों प्रतिभागी शामिल हुए । Regulatory Submission इन Complex Formulation पर online कार्यक्रम की समस्त जानकारी फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने प्रदान की और अतिथियों का परिचय कोविड की वजह से online जुडे प्रतिभागियों से कराया। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, coordinator प्रभाकर तिवारी और इवनीत कौर भाटिया ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जाहिर की। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में सहभागिता के लिए हस्ताक्षरित online certificate प्रदान किए जाऐंगें।

0

Comments

  • No comments made yet. Be the first to submit a comment

Leave your comment

Guest Monday, 23 December 2024